रोडवेज बस में वृद्ध महिला के साथ अभद्र व्यवहार ग्रामीणों का फूटा गुस्सा


 बस परिचालक ने वृद्ध महिला को नहीं बिठाया, अभद्र भाषा पर ग्रामीणों का विरोध 
सांगोद (कोटा)। बारां आगार की एक रोडवेज बस के परिचालक द्वारा मोईकलां बस स्टैंड से झालावाड़ जा रही एक वृद्ध महिला यात्री को बस में नहीं बिठाने और अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया। ग्रामीणों ने कहा कि जिन बुजुर्गों का सम्मान किया जाना चाहिए, वहां परिचालक द्वारा असम्मानजनक व्यवहार किया गया, जो निंदनीय है।

परिचालक के बार-बार बस को न ले जाने और महिला को उतारने की जिद पर माहौल तनावपूर्ण हो गया। इस दौरान परिचालक ने ग्रामीणों को पुलिस बुलाने की धमकी भी दी, जिससे विवाद और बढ़ गया। बाद में लोगों ने समझा-बुझाकर बस को झालावाड़ के लिए रवाना किया।

ग्रामीणों ने इस घटना की शिकायत बारां आगार प्रबंधक को भी सौंपते हुए परिचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

Post a Comment

Previous Post Next Post