अमझार नदी पुलिया पर भारी वाहनों का आवागमन बंदः ऊर्जा मंत्री ने किया निरीक्षण, दरारें 10-15 साल पुरानी, उच्च स्तरीय कमेटी करेगी जांच
रविवार को इस पुलिया का ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, जिला कलेक्टर पियूष समारिया और एनएचएआई अधिकारियों ने मौके पर निरीक्षण किया। जांच में सामने आया कि पुलिया फिलहाल क्षतिग्रस्त नहीं है। पुलिया पर दिखाई दे रही दरारें 10 से 15 साल पुरानी हैं और हाल में कोई नई क्षति नहीं हुई है।
ऊर्जा मंत्री नागर ने बताया, "अमझार पुलिया के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिलने पर मैंने जिला कलेक्टर को मौके की मॉनिटरिंग और निरीक्षण के निर्देश दिए थे। निरीक्षण में पाया गया कि पुलिया की स्थिति फिलहाल सुरक्षित है। दरारों की तकनीकी जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी गठित कर पुलिया की टेस्टिंग करवाई जाएगी।"
स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत में भी यही सामने आया कि पुलिया की दरारें पुरानी हैं और कई साल से मौजूद हैं। एहतियात के तौर पर फिलहाल भारी वाहनों की आवाजाही रोकने का निर्णय जारी रहेगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही भारी वाहनों के आवागमन पर लगी पाबंदी हटाने का निर्णय लिया जाएगा।