किशोरपुरा सामुदायिक भवन की बदहाल स्थिति पर भड़के लोग, नगर निगम आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
कोटा। किशोरपुरा मंडल अध्यक्ष सिद्दिक अंसारी के नेतृत्व में स्थानीय निवासियों ने किशोरपुरा स्थित सामुदायिक भवन में व्याप्त गंदगी, टूटफूट और उपेक्षा को लेकर नगर निगम आयुक्त कोटा दक्षिण को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में बताया गया कि सामुदायिक भवन में गंदगी के ढेर और भवन की जर्जर हालत के कारण स्थानीय लोग सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं कर पा रहे हैं। मंडल अध्यक्ष सिद्दिक अंसारी ने कहा कि यह भवन वर्षभर क्षेत्रवासियों के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का केंद्र रहता है, लेकिन वर्तमान में इसकी स्थिति बेहद खराब है ।
क्षेत्रवासियों ने किशोरपुरा बीच वाली पुलिया पर लाइट नहीं होने की समस्या का भी मुद्दा उठाया और शीघ्र समाधान की मांग की। लोगों ने चेतावनी दी कि अगर समस्याओं का निवारण जल्द नहीं किया गया तो वे आंदोलन का सहारा लेंगे।