श्री राधा कृष्ण कल्याण धाम, बनकोड़ा फला ओड़ा में विशेष पूजा-अर्चना, सजावट और भजन-कीर्तन के बीच मनाया गया जन्मोत्सव


आसपुर (डूंगरपुर)। जन्माष्टमी का पर्व श्रद्धा, उत्साह और भक्ति भाव से शनिवार रात श्री राधा कृष्ण कल्याण धाम, बनकोड़ा फला ओड़ा स्थित श्री राधे कृष्ण मंदिर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण को आकर्षक रोशनी, रंग-बिरंगे फूलों और झांकी सजावट से सजाया गया।

श्री राधे कृष्ण की प्रतिमा को सुंदर वस्त्राभूषण पहनाकर श्रृंगारित किया गया। भक्तों ने पूरे दिन उपवास रखकर रात्रि 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का उल्लासपूर्वक स्वागत किया। जैसे ही घड़ी ने मध्यरात्रि का संकेत दिया, मंदिर प्रांगण “नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की” के गगनभेदी जयकारों से गूंज उठा।


धाम के महंत पदयात्रा गुरु देवी सिंह चौहान ने कहा –

“जन्माष्टमी केवल पर्व नहीं, यह जीवन को धर्म, प्रेम और सद्भाव से जीने की प्रेरणा है। जब-जब हम कृष्ण के जीवन से जुड़े आदर्शों को आत्मसात करेंगे, समाज में शांति और सद्भावना का संचार होगा।”

उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जन्माष्टमी पर भक्तों में विशेष उत्साह देखने को मिला। जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर ग्रामीण अंचल से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु धाम पहुंचे।

पूरे आयोजन के दौरान भजन-कीर्तन, मंत्रोच्चार और झांकी दर्शन से वातावरण भक्तिमय बना रहा। महिलाओं और बच्चों ने राधा-कृष्ण के रूप में आकर्षक वेशभूषा धारण कर प्रस्तुति दी, वहीं मंदिर प्रांगण में झूला झुलाकर बालगोपाल का जन्मोत्सव मनाया गया।

कार्यक्रम के अंत में सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। जन्माष्टमी महोत्सव की इस भव्यता को देखने के लिए दूर-दराज़ से आए भक्तों ने भी आनंद उठाया। 



Post a Comment

Previous Post Next Post