जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत में हुई जनसुनवाई


 जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत में हुई जनसुनवाई।

मिश्रौली।कस्बे में नविन ग्राम पंचायत भवन मे जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता मे जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कलेक्टर द्वारा पुलिस चौकी को सरकारी स्कूल में देने, बेसहारा गोवंश को गोशाला में भिजवाना, जल जीवन मिशन में अधूरी पाइपलाइन और नल कनेक्शन को अक्टूबर तक पूरा करना, नहर क्षेत्र के आस पास किसानों की फसल खराबा क्षेत्र आदि के जांच आदेश जारी कर उचित कार्यवाही करने आश्वासन दिया गया। वही खनन माफियाओं सरकारी सम्पति को नुकसान को लेकर तहसीलदार अब्दुल हाफिज को जांच के आदेश दिए

वही पांच माह पूर्व में माँ अन्नपूर्णा मंदिर पर हुई चोरी का खुलासा नहीं होने पर एएसआई भगवान लाल को लगाई फटकार,कार्यवाही करने का दिया आदेश।

वही मिश्रौली के तीन सरकारी जर्जर भवनों को तोड़ने का आदेश ग्राम पंचायत को दिया गया। सरपंच जगमाल सिंह चौहान द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं को लिखित ओर मौखिक रूप से जिला कलेक्टर के सामने रखा ओर तत्काल प्रभाव से मौके पर सभी समस्याओं का हल किया है। जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ द्वारा सभी ग्रामीणों से अपील की गई। सभी अपने अपने बच्चों को जर्जर हालत वाली जगहों पर न भेजे।

इस मौके पर जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़, उपखंड अधिकारी श्रद्धा गोमे, तहसीलदार अब्दुल हाफिज, जिला रसद अधिकारी, कानूनगो ललित शर्मा, सरपंच जगमाल सिंह चौहान, सचिव राकेश कुमार पाटीदार सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post