SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    अमेरिकी अधिकारी ने कार सवार महिला को गोली मारी, मौत:वीडियो वायरल, ट्रम्प बोले- यह डरावना, लेकिन अधिकारी का बचाव किया; इलाके में प्रदर्शन शुरू

    5 days ago

    अमेरिका के मिनियापोलिस शहर में बुधवार को इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (ICE) के एक एजेंट ने कार सवार महिला को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। महिला की पहचान रेनी गुड (37) के तौर पर हुई है। वह तीन बच्चों की मां थीं। अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग (DHS) के मुताबिक महिला ने अधिकारियों को कार से टक्कर मारने की कोशिश की थी, जिसके बाद एजेंट ने कार्रवाई की। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ICE एजेंट का बचाव किया है। उन्होंने दावा किया कि महिला ने जानबूझकर अधिकारी को निशाना बनाया। शूटिंग के वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्रम्प ने कहा, "वीडियो बेहद डरावना है।" घटना के तुरंत बाद सैकड़ों लोग मौके पर जमा हो गए और ICE के खिलाफ नारेबाजी शुरू हो गई। शाम तक वहां श्रद्धांजलि सभा (विजिल) भी हुई, जिसमें लोगों ने इमिग्रेशन एजेंसियों का विरोध किया। मिनियापोलिस में प्रदर्शन से जुड़ी तस्वीरें... ट्रम्प बोले- इमिग्रेशन एजेंट ने आत्मरक्षा में गोली चलाई राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा कि जिस इमिग्रेशन एजेंट ने महिला को गोली मारी, उसने आत्मरक्षा में यह कदम उठाया था। न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए इंटरव्यू में ट्रम्प ने कहा कि रिनी गुड का व्यवहार बहुत खराब था और उसने जानबूझकर ICE एजेंट को अपनी गाड़ी से कुचल दिया। इंटरव्यू के दौरान जब पत्रकारों ने ट्रम्प से पूछा कि उन्होंने कैसे तय किया कि महिला ने एजेंट को कुचलने की कोशिश की, तो ट्रम्प ने अपने एक सहयोगी से घटना का वीडियो दोबारा चलाने को कहा। ट्रम्प ने कहा- उसने बहुत बुरा बर्ताव किया और फिर उसने उसे कुचल दिया। उसने कुचलने की कोशिश नहीं की, बल्कि सच में कुचल दिया। सरकार बोली- महिला ने अधिकारियों को कुचले की कोशिश की होमलैंड सिक्योरिटी सचिव क्रिस्टी नोएम ने दावा किया कि महिला ने अधिकारियों को गाड़ी से कुचलने की कोशिश की थी। उन्होंने घटना को ICE अधिकारियों पर किया गया “घरेलू आतंकवादी हमला” बताया। हालांकि, मिनेसोटा के मेयर जैकब फ्रे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार के दावों को सिरे से खारिज कर दिया। जैकब ने कहा कि इमिग्रेशन एजेंट शहर में अराजकता फैला रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “हम मांग करते हैं कि ICE तुरंत शहर और राज्य छोड़े। हम अपने प्रवासी और शरणार्थी समुदायों के साथ मजबूती से खड़े हैं।” उन्होंने कहा कि सुरक्षा के नाम पर अराजकता फैलाई जा रही है। परिवार तोड़े जा रहे हैं और अब लोग मारे भी जा रहे हैं। जानिए मौके पर क्या हुआ CNN की रिपोर्ट के मुताबिक घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। वीडियो में दिखता है कि एक ICE अधिकारी सड़क के बीच खड़ी SUV के पास जाता है और ड्राइवर से दरवाजा खोलने को कहता है। तभी गाड़ी आगे बढ़ती है और सामने खड़े दूसरे ICE अधिकारी ने तुरंत बंदूक निकालकर बेहद करीब से कम से कम दो गोलियां चला दीं। यह साफ नहीं हो पाया है कि गाड़ी ने अधिकारी को टक्कर मारी या नहीं। गोली लगने के बाद SUV पास में खड़ी दो गाड़ियों से टकराकर रुक गई। बाद में मेडिकल टीम ने महिला को बचाने की कोशिश की, लेकिन उसकी मौत हो गई। इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (ICE) क्या है? ICE अमेरिका की एक फेडरल एजेंसी है। यह देश में अवैध इमिग्रेशन की रोकथाम, डिपोर्टेशन (देश से बाहर भेजना) और क्रॉस बॉर्डर क्राइम्स पर कार्रवाई करती है। यह एजेंसी डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी के तहत काम करती है। ICE की स्थापना साल 2003 में हुई थी। 9/11 आतंकी हमले के बाद अमेरिका ने आंतरिक सुरक्षा मजबूत करने के लिए DHS बनाया और उसी के तहत ICE को गठित किया गया। इसका मकसद देश के भीतर सुरक्षा से जुड़े इमिग्रेशन अपराधों पर सख्त निगरानी था। कैसे काम करती है- अवैध इमिग्रेशन पर कार्रवाई डिपोर्टेशन अमेरिका के कुछ शहरों और राज्यों ने खुद को सैंक्चुरी सिटी घोषित किया है। यहां ICE को लोकल प्रशासन के साथ मिलकर काम करना होता है। इसका मकसद प्रवासी समुदाय में डर कम करना और जनता में स्थानीय पुलिस का भरोसा बनाए रखना है।
    Click here to Read more
    Prev Article
    भारत-कनाड़ा संबंधों में सुधार से बौखलाए खालिस्तान समर्थक:बीसी प्रीमियर डेवी एबी के दौरे से नाराज, बोले-कनेडियन सिखों को अलग-थलग किया जा रहा
    Next Article
    वर्ल्ड अपडेट्स:अमेरिका में 43 साल की महिला ने नाबालिग लड़के से यौन संबंध बनाए, गिरफ्तार; पुलिस बोली- उसने विश्वासघात किया

    Related International Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment