SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    आज भी 16 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट:दशहरा पर भी बरसात की आशंका, जयपुर सहित कई जिलों डेढ़-दो घंटे तक पानी बरसा

    1 month ago

    बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के बाद अब अरब सागर में भी एक लो-प्रेशर सिस्टम बन गया। इस सिस्टम के प्रभाव से मंगलवार को जयपुर सहित कई जिलों में तेज बारिश हुई। बुधवार को भी प्रदेश के 16 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार बारिश का यह दौर 3 अक्टूबर तक जारी रह सकता है। दशहरा (2 अक्टूबर) पर भी तेज बरसात की आशंका है। वहीं, मंगलवार को हुई बरसात के बाद रात के तापमान में दो-तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। जयपुर में तेज बारिश से जलजमाव और जाम बीते कई दिनों से तेज गर्मी से जूझ रही राजधानी को बारिश से राहत मिली। मंगलवार दोपहर बाद शुरू हुआ तेज बारिश का दौर देर शाम तक जारी रहा। शहर के हालात जलजमाव से फिर बिगड़ गए। मानसून की विदाई के बाद हुई पहली झमाझम बारिश से जयपुरवासियों को परेशान कर दिया। शहर के प्रमुख इलाकों जेएलएन मार्ग, मोती डूंगरी सहित कई एरिया में पानी जमा हो गया। जयपुर में जेएलएन मार्ग पर एक घंटे में 71.5MM बरसात हुई है। मोतीडूंगरी रोड पर 4 फीट तक पानी भर गया। कई जगह रावण के पुतले बह गए। दौसा, अजमेर, सीकर, बीकानेर, अलवर, नागौर में पानी बरसा। अजमेर के किशनगढ़ में सुबह करीब साढ़े 10 बजे तेज बरसात हुई। बीकानेर में भी सुबह करीब 5 बजे बारिश शुरू हुई। बारिश से जुड़ी तस्वीरें... राजस्थान में बारिश... अब जानिए-राजस्थान में 4 दिन कैसा रहेगा मौसम ... मौसम से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... जयपुर में वर्षा से रावण बनाने वालों के सपने टूटे:दो दिन बाद है दशहरा, दो माह से बना रहे थे रावण, लाखों रुपए और मेहनत बही पानी में सीकर में भारी-बारिश, सड़कों पर 2 फीट तक पानी भरा:लोहारू बस स्टैंड लबालब, नवलगढ़ रोड पर आवाजाही प्रभावित, फतेहपुर में 29 MM बारिश बारिश के पल-पल के अपडेट के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए...
    Click here to Read more
    Prev Article
    बच्चों में बढ़ते मोटापे पर चिंता:बच्चों में मोटापा बढ़ रहा है तो शिक्षक उनकी पहचान कर परिजनों को बताएंगे
    Next Article
    5.50 लाख से तीन पुतले तैयार होंगे:65 फीट लंबा रावण, 55 फीट कुंभकरण व 45 फीट लंबे मेघनाद के पुतले कल जलेंगे

    Related Rajasthan Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment