SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    आरयूआईडीपी कार्यषाला में हाइब्रिड एन्यूटी और पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरषिप मॉडल पर हुआ मंथन

    2 weeks ago

    डूंगरपुर, 06 अक्टूबर। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के पंचम चरण में प्रस्तावित हाइब्रिड एन्यूटी और पब्लिक-प्राईवेट पार्टनरषिप मॉडल पर जयपुर के राजस्थान इंटरनेषनल सेंटर में कार्यषाला आयोजित की गई। एषियन डवलपमेन्ट बैंक के प्रतिनिधियों सहित 100 से अधिक निवेषकों, संभावित बिडर्स, हितधारकों, तकनीकी विषेषज्ञों और विभिन्न विभाग के अधिकारियों ने कार्यषाला में भाग लिया और इस विषय पर अपने विचार रखे। एक दिवसीय कार्यषाला एचएएम में और पीपीपी की रूपरेखा और इससे जुड़े विभिन्न पहलुओं पर मंथन किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में शासन सचिव, स्वायत्त शासन विभाग रवि जैन ने आरयूआईडीपी के पंचम चरण में प्रस्तावित मॉडल पर सभी को अपने विचार रखने का आग्रह किया। उक्त परियोजना से 19149 करोड़ रुपये की लागत के शहरी आधारभूत विकास कार्य राज्य की 296 नगर निकायों में किये जायेंगे। आरयूआईडीपी के परियोजना निदेषक हरि मोहन मीना ने प्रतिभागियों का स्वागत किया और आरयूआईडीपी द्वारा किये गये कार्यो के बारे में विस्तार से बताया तथा अपने सुझाव प्रस्तुत करने का आग्रह किया। एडीबी की ओर से सीनियर प्राजेक्ट ऑफिसर भावेष कुमार ने कहा कि यह कार्यषाला विभिन्न स्टेकहॉल्डर्स का फीडबैक लेने के लिए आयोजित की गई है। कार्यषाला में जल संसाधन विभाग,जलदाय विभाग,एचएनबी ग्रुप, जेडब्लूआईएल इंफ्रा लि0, एल एण्ड टी, पीएनसी इंफ्रा तथा स्वेज इंडिया ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से एचएएम मॉडल पर आधारित सफल परियोजनाओं पर प्रकाष डाला और परियोजना के क्रियान्वयन में आई चुनौतियों और उनके समाधान के बारे में चर्चा की। कार्यषाला में कई विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

    Click here to Read more
    Prev Article
    विधायक सागवाड़ा शंकर लाल डेचा ने आरयूआईडीपी कार्यों का किया निरीक्षण, गुणवत्तापूर्ण कार्य के निर्देश,धीमी गति कार्य पर जताया रोष
    Next Article
    दरा स्टेशनः खाटूश्याम जाने वाले यात्रियों के लिए नई रोडवेज बस सेवा शुरू, सफर होगा और भी आरामदायक

    Related डूंगरपुर, बांसवाड़ा Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment