SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    रूस में परमाणु क्षमता वाले टॉरपीडो 'पोसाइडन' का सफल टेस्ट:रेडियोएक्टिव समुद्री लहरें पैदा करता है, किनारे बसे इलाके पलभर में तबाह कर सकता है

    2 days ago

    राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बताया कि रूस ने एक नए परमाणु हथियार पोसाइडन टॉरपीडो का कामयाब टेस्ट किया है। ये टॉरपीडो समुद्र में रेडियोएक्टिव लहरें पैदा करता है, जिससे किनारे के शहर रहने लायक नहीं बचते। इस टॉरपीडो को पनडुब्बी से छोड़ा जाता है। ये आटोमैटिक है और न्यूक्लियर हथियार ले जा सकता है। उन्होंने ये भी बताया कि पोसाइडन की ताकत रूस की सबसे ताकतवर मिसाइल सरमत से भी ज्यादा है। पुतिन ने मंगलवार को यूक्रेन युद्ध में घायल सैनिकों से मुलाकात के दौरान इसके बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दुनिया में ऐसा कोई दूसरा हथियार नहीं है। पोसाइडन की खास बात यह है कि इसके अंदर अपनी खुद की न्यूक्लियर फ्यूल यूनिट लगी होती है। यानी इसे ईंधन भरने की जरूरत नहीं पड़ती और यह लगभग अनलिमिटेड दूरी तक चल सकता है। रूस को दो अलग काम साथ करने में कामयाबी मिली पुतिन ने कहा कि रूस ने दो अलग-अलग काम एक साथ करने में सफलता हासिल की है। पनडुब्बी से टॉरपीडो/डिवाइस को लॉन्च करना और उस टॉरपीडो के अंदर लगी छोटी परमाणु-एनर्जी मशीन (रिएक्टर) को चालू करके उसे काम में लाना। पुतिन ने कहा कि वह रिएक्टर उस डिवाइस में कुछ समय तक चलता भी रहा। यह तकनीकी रूप से एक नई और बड़ी कामयाबी है, जिसे पहले कभी नहीं किया गया। अमेरिका और नाटो के जवाब में बनाया पुतिन ने बताया कि ये हथियार अमेरिका और नाटो के जवाब में बनाया गया है, क्योंकि अमेरिका ने पुराने समझौते तोड़कर नाटो का पूर्वी यूरोप में विस्तार किया है। पोसाइडन एक प्रलय के बाद का हथियार कहा जाता है। रूस इस पर काम कर रहा है, सबसे पहले इसकी जानकारी 2016 में आई थी। दो साल बाद खुद पुतिन ने इसकी पुष्टि की थी। इस टॉरपीडो का नाम ग्रीक देवता पोसाइडन के नाम पर रखा गया है। यूनानी पौराणिक कथाओं में पोसाइडन समुद्र, भूकंप और तूफान के देवता माने जाते हैं। एक्सपर्ट बोले- पोसाइडन मनोवैज्ञानिक हथियार नॉर्वेजियन नेवल एकेडमी की रिचर्सचर इना होल्स्ट पेडरसन क्वाम कहती हैं कि पोसाइडन असल में एक मनोवैज्ञानिक हथियार है। इसका काम सिर्फ तबाही करना नहीं, बल्कि दूसरों को डराना और उनकी हिम्मत तोड़ना भी है। क्वाम के मुताबिक, पोसाइडन को ले जाने वाली पनडुब्बियां शायद उस वक्त ही सक्रिय होंगी जब कोई बड़ा पारंपरिक या परमाणु युद्ध पहले ही शुरू हो चुका होगा और परिणाम तय होने लगेगा। रूस के लिए एक हफ्ते में दूसरी बड़ी कामयाबी रूस के लिए यह एक हफ्ते में दूसरी बड़ी कामयाबी है। इससे पहले उसने 21 अक्टूबर को दुनिया की पहली न्यूक्लियर पावर्ड यानी परमाणु ऊर्जा से चलने वाली क्रूज मिसाइल बुरेवस्तनिक-9M739 का सफल परीक्षण किया था। तब दावा किया गया था कि इस मिसाइल की रेंज अनलिमिटेड है। बुरेवस्तनिक (9M730) एक क्रूज मिसाइल है, जो सामान्य ईंधन इंजन की बजाय न्यूक्लियर रिएक्टर से चलती है। इस वजह से यह मिसाइल लगभग अनलिमिटेड यानी असीमित दूरी तक उड़ान भर सकती है। साथ ही दुश्मन के एंटी-मिसाइल डिफेंस सिस्टम को चकमा देने में सक्षम है। पूरी खबर पढ़ें... पानी के अंदर चलने वाला हथियार है टॉरपीडो टॉरपीडो एक तरह का पानी के अंदर चलने वाला हथियार होता है। यह किसी जहाज या पनडुब्बी को टारगेट कर के उसके पास जाकर उस पर हमला करता है। इसमें नेविगेशन और होमिंग सिस्टम होते हैं जो आवाज, रडार या सोनार पकड़कर अपना टारगेट तय करते हैं। --------------------------------- यह खबर भी पढ़ें... पुतिन बोले-अमेरिकी टॉमहॉक मिसाइलों से हमला हुआ तो जवाब देंगे:रूसी तेल कंपनियों पर ट्रम्प के प्रतिबंध दुश्मनी भरे कदम; इससे संबंध बिगड़ेंगे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को कहा कि अगर हम पर अमेरिकी टॉमहॉक मिसाइलों से हमला किया गया तो इसका कड़ा जवाब देंगे। पुतिन का ये बयान अमेरिका के दो रूसी तेल कंपनियों पर प्रतिबंध लगाने के बाद आया है। यहां पढ़ें पूरी खबर...
    Click here to Read more
    Prev Article
    चीन-अमेरिका के बीच एयरपोर्ट पर हुई ट्रेड डील:ट्रम्प ने चीन पर टैरिफ 10% घटाया; बदले में सोयाबीन खरीदने को राजी हुए जिनपिंग
    Next Article
    मसूद अजहर हर पाकिस्तानी जिले में महिला आतंकी सेंटर खोलेगा:यहां 15 दिन का टेररिज्म कोर्स चलेगा, कहा- इसमें शामिल महिलाओं को जन्नत मिलेगी

    Related International Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment