SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    सागवाड़ा में कल होगा हास्य कवियों का हंगामा, कौन कौन आ रहे हैं सागवाड़ा में देखिये

    1 week ago

    सागवाड़ा में दशहरा-दीपावली महोत्सव के तहत अखिल भारतीय कवि सम्मेलन सोमवार को

    सागवाड़ा लाईव न्यूज़ (डूंगरपुर):

    नगरपालिका सागवाड़ा द्वारा दशहरा-दीपावली महोत्सव के अंतर्गत आगामी सोमवार, 13 अक्टूबर को भव्य अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम महिपाल मैदान में रात्रि 8 बजे से प्रारंभहोगा। कवि सम्मेलन में मुख्य कवि के रूप में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हास्य कवि पद्मश्री डॉ. सुरेन्द्र शर्मा (दिल्ली) तथा हास्य सम्राट जानी बैरागी (धार) विशेष रूप से आमंत्रित किए गए हैं। इसके साथ ही बदायूं से गंगा-जमुनी तहजीब के मशहूर शायर कुंवर जावेद, बलवंत बल्लू (ऋषभदेव), अशोक नागर (इंदौर), दिनेश देसी घी (शाजापुर), कानू पंडित (नाथद्वारा), कवयित्री सुमित्रा सरल (रतलाम), छत्रपाल शिवाजी (गोवाडी), विपुल विद्रोही (धम्बोला), पंडित मयंक मीत (सागवाड़ा), विपिन वत्सल (सागवाड़ा) तथा बाल कवि आगम अतुल शाह अपनी रचनाओं से श्रोताओं का मनोरंजन करेंगे। लगभग पाँच वर्षों के अंतराल के बाद नगरपालिका द्वारा नगर में आयोजित किए जा रहे इस कवि सम्मेलन को लेकर शहर के काव्यप्रेमियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। कार्यक्रम को लेकर नगरपालिका प्रशासन तैयारियों में जोर-शोर से जुटा हुआ है और महिपाल मैदान को आकर्षक रूप से सजाने की तैयारियां चल रही हैं।

    All-India Kavi Sammelan to be held in Sagwara on Monday as part of the Dussehra-Diwali Festival

    Sagwara Live News (Dungarpur):

    The Sagwara Municipality will be organizing a grand All-India Humorous Kavi Sammelan on Monday, October 13th, as part of the Dussehra-Diwali Festival. The event will begin at 8 p.m. at Mahipal Maidan. Internationally renowned humorous poet Padmashree Dr. Surendra Sharma (Delhi) and comedy legend Jani Bairagi (Dhar) have been specially invited as keynote poets. In addition, renowned poets of the Ganga-Jamuni culture from Badaun, Kunwar Javed, Balwant Ballu (Rishabhdev), Ashok Nagar (Indore), Dinesh Desi Ghee (Shajapur), Kanu Pandit (Nathdwara), poetess Sumitra Saral (Ratlam), Chhatrapal Shivaji (Gowadi), Vipul Vidrohi (Dhambola), Pandit Mayank Meet (Sagwara), Vipin Vatsal (Sagwara), and child poet Agam Atul Shah will entertain the audience with their compositions. This poetry conference, being organized by the municipality after a gap of almost five years, is generating considerable enthusiasm among poetry lovers. The municipal administration is busy preparing for the event, and preparations are underway to decorate Mahipal Maidan attractively

    Click here to Read more
    Prev Article
    सोना पहली बार ₹1.22 लाख पार:सितंबर में वेज थाली 10% और नॉनवेज थाली भी 6% सस्ती हुई
    Next Article
    हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट 4 नवंबर को भारत में लॉन्च होगी:पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और सेफ्टी के लिए लेवल-2 ADAS फीचर्स मिलेंगे

    Related Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment