SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    AI इन तीन प्रोफेशंस का कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा, बिल गेट्स ने गिनाए नाम और बताई वजह

    1 week ago

    Bill Gates on Artificial Intelligence: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का असर IT सेक्टर की कंपनियों पर अभी से दिखने लगा है. कंपनियां धड़ाधड़ लोगों को काम से निकाल रही हैं और इसे मैनेजमेंट को रीस्ट्रक्चर करने का नाम दिया जा रहा है. आने वाले समय में और भी हजारों नौकरियों पर खतरा मंडरा रहा है. हम और आप जैसे आम इंसान ही नहीं, बिल गेट्स भी तेजी से बदल रहे इस दौर से परेशान हैं.

    CNN से बात करते हुए माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर ने कहा कि वह इस बात से हैरान हैं कि एआई कितनी तेजी से आगे बढ़ रहा है. डेली गैलेक्सी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें दिन में कई बार इस बात का एहसास होता है और तब वह खुद को सवालों से घिरे हुए पाते हैं. बिल गेट्स के इस बयान ने अब टेक्नोलॉजी की सेक्टर में चिंताएं बढ़ा दी है. 

    अमेजन के सीईओ ने भी दे दी चेतावनी 

    ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन के सीईओ एंडी जेसी का भी कहना है कि जैसे-जैसे एआई कोडिंग और सपोर्ट का काम संभालने लगेगा, कॉर्पोरेट टीम में लोग धीरे-धीरे कम किए जाएंगे. गोल्डमैन सैक्स का भी अनुमान है कि ऑटोमेशन आने वाले समय में दुनिया भर में 30 करोड़ फुल टाइम जॉब की जगह लेगा - खासकर डेटा एंट्री या टेलीसेलिंग जैसे काम पर इसका असर जल्द दिखने लगेगा.

    एक्सपर्ट्स इस बात पर बंटे हुए हैं कि AI इंसान की बराबरी कब से करने लगेगा. कुछ का कहना है कि दो साल के भीतर ऐसा हो जाएगा, जबकि दूसरों का मानना है कि इसमें अभी दस साल का वक्त और लगेगा. हालांकि, ज्यादातर एक्सपर्ट्स का यह मानना है कि हम एक 'टिपिंग पॉइंट' के करीब पहुंच रहे हैं. 

    इन 3 प्रोफेशन पर नहीं आएगी AI की आंच 

    बिल गेट्स का कहना है कि आने वाले समय में बायोलॉजिस्ट का काम AI के असर से बचा रहेगा- कम से कम कुछ समय तक के लिए ही सही. हालांकि, AI जीनोम एनालिसिस कर सकता है, बीमारी के पैटर्न को तेजी से पहचान सकता है, लेकिन फिर भी इनमें इंसान की सोच-समझ की जरूरत पड़ती है.

    बिल गेट्स का मानना है कि AI फंडिंग का काम भी नहीं संभाल सकता. इसी के साथ एआई एनर्जी एक्सपर्ट्स की भी जगह नहीं ले सकता क्योंकि यह सेक्टर काफी जटिल है और इसे एआई के भरोसे नहीं चलाया जा सकता. बिल गेट्स का कहना है कि एआई अभी शुरुआती चरण में है. यह अभी कुछ सालों में उभरेगा. ऐसे में इसकी ट्रेनिंग अभी ली जा सकती है, इसके लिए काफी वक्त है. बहरहाल, युवा कर्मचारी दबाव महसूस कर रहे हैं. 

     

    ये भी पढ़ें: 

    50000 नौकरियों पर मंडरा रहा खतरा, कंपनियां गुपचुप तरीके से बना रही छंटनी का प्लान; सच्चाई कर देगी हैरान

    Click here to Read more
    Prev Article
    IPO Alert: Sihora Industries Ltd. IPO में Invest करने से पहले जानें GMP, Price Band| Paisa Live
    Next Article
    TCS का बड़ा ऐलान! ₹54,000 Cr निवेश से बनाएगी Sovereign Data Centres | भारत बनेगा AI Hub!| Paisa Live

    Related Business Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment