SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    अडाणी ग्रीन एनर्जी का मुनाफा 25% बढ़कर ₹644 करोड़ हुआ:दूसरी तिमाही में रेवेन्यू 20% बढ़ा, कंपनी का शेयर एक साल में 38% गिरा

    1 week ago

    अडाणी ग्रुप की कंपनी अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड को दूसरी तिमाही में 644 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ। ये पिछले साल की तुलना में 25% बढ़ा है। वहीं अडाणी ग्रीन एनर्जी की कुल कमाई यानी टोटल इनकम 3,249 करोड़ रुपए रही। ये पिछले साल की तुलना में 4.32% घटा है। कंपनी की इस कमाई में ऑपरेशन से रेवेन्यू 2,776 करोड़ रुपए रहा, सालाना आधार पर ये 20% बढ़ा है। वहीं जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का टोटल खर्च 2,874 करोड़ रुपए रहा। कंपनी ने मंगलवार (28 अक्टूबर) को जुलाई-सितंबर तिमाही (Q2FY26, दूसरी तिमाही) के नतीजे जारी किए हैं। इस साल में अब तक शेयर का परफॉर्मेंस कैसा रहा? अडाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर आज 1.19% की गिरावट के साथ 1,005 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी का शेयर पिछले 5 दिन में 4% गिरा है। वहीं 1 महीने में कंपनी का शेयर 3% गिरा और 6 महीने में 7% चढ़ा है। एक साल में कंपनी का शेयर करीब 38% गिरा है। कंपनी की मार्केट वैल्यू 1.66 लाख करोड़ रुपए है। कॉन्सोलिडेटेड मुनाफा मतलब पूरे ग्रुप का प्रदर्शन कंपनियों के रिजल्ट दो भागों में आते हैं- स्टैंडअलोन और कॉन्सोलिडेटेड। स्टैंडअलोन में केवल एक यूनिट का वित्तीय प्रदर्शन दिखाया जाता है। जबकि कॉन्सोलिडेटेड या समेकित फाइनेंशियल रिपोर्ट में पूरी कंपनी की रिपोर्ट दी जाती है। जनवरी 2015 में बनी थी अडाणी ग्रीन एनर्जी अडाणी ग्रीन एनर्जी को 23 जनवरी 2015 को अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) की सहायक कंपनी के रूप में बनाया गया था। अडाणी ग्रीन भारत की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी कंपनियों में से एक है। अडाणी ग्रीन की मौजूदगी 12 राज्यों में है। कंपनी के CEO अमित सिंह है।
    Click here to Read more
    Prev Article
    8 दिन में गोल्ड की कीमत ₹11,541 घटी:केंद्र ने 8वें वेतन आयोग की शर्तों को मंजूरी दी; एपल की मार्केट वैल्यू भारत की GDP के बराबर
    Next Article
    आज सोना ₹3,034 और चांदी ₹3,135 सस्ती हुई:8 दिन में गोल्ड की कीमत ₹11,541 और चांदी की ₹27,334 कम हुई, जानें 3 वजह

    Related Business Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment