SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    फायर सेफ्टी की कमी ने छीनी मासूमों की जिंदगी:मां अब भी सदमे में, पिता ने कहा हर घर में होना चाहिए स्मोक डिटेक्टर, बच्चों की अवेयरनेस के लिए जल्द अभियान चलाएंगे

    1 month ago

    अपने बच्चों के नाम से एक एनजीओ बनाएंगे और समाज में बच्चों की सुरक्षा और जागरूकता के लिए काम करेंगे, ताकि कोई और परिवार इस दर्द से न गुज़रे। अपने दोनों बेटों की आंखें दान कर दीं। शौर्य की आंखों से तीन और वीर की आंखों से चार लोग अब रोशनी पा सकेंगे। ये कहना है शौर्य और वीर के माता-पिता का। घटना के पांच दिन बाद भी शौर्य और वीर के माता-पिता के आंख के आंसू नहीं सूख पाए। शुक्रवार को मीडिया से बातचीत के दौरान माता-पिता की आंखों से आंसू झलक पड़े। बेटों की मौत के बाद मां रीता शर्मा और पिता डॉ.जितेंद्र शर्मा पूरी तरह से टूट चुके हैं और उन्हें यकीन नहीं होता कि उनके दोनों बेटे अब इस दुनिया में नहीं हैं। दरअसल, कोटा के अनंतपुरा थाना इलाके में शनिवार रात को एक दर्दनाक हादसा सामने आया था। शनिवार देर रात करीब 1:30 बजे दीप श्री मल्टी स्टोरी के फ्लैट नंबर 403 में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी। जिसके बाद फ्लैट में धुआं फैलने से जितेंद्र शर्मा के दोनों बेटों शौर्य (15) और वीर (10) की दम घुटने से मौत हो गई। 'अगर फ्लैट्स में फायर सेफ्टी और स्मोक अलार्म होते तो मेरे बच्चे आज जिंदा होते' मीडिया से बातचीत के दौरान पिता डॉ. जितेंद्र शर्मा ने रोते हुए कहा कि अगर फ्लैट्स में फायर सेफ्टी और स्मोक अलार्म जैसे इंतजाम होते तो शायद मेरे बच्चे आज जिंदा होते। उन्होंने बताया कि जिस वक्त हादसा हुआ, वे खुद फ्लैट के अंदर गए और बच्चों को निकालने की कोशिश की। छोटे बेटे वीर को उठाकर अस्पताल भेजा, लेकिन वह भी नहीं बच सका। बड़े बेटे शौर्य को सीपीआर देकर बचाने की भरपूर कोशिश की गई, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शौर्य और वीर के माता-पिता ने की अपील उन्होंने कहा कि मैं सभी माता-पिता से अपील करता हूं कि अगर आपके बच्चे अकेले घर में हैं तो घर में सीसीटीवी, स्मोक डिटेक्टर और फायर इक्विपमेंट जरूर लगाएं। वहीं मां रीता शर्मा ने भावुक होकर कहा कि उस रात मैं शूटिंग पर मुंबई में थी। जब फोन नहीं उठ रहा था, तब मुझे चिंता हुई, लेकिन हादसे की खबर मिलते ही सब कुछ खत्म हो गया। उन्होंने कहा कि बच्चों के जाने के बाद उनका जीवन जैसे थम सा गया है। उन्होंने अपने दोनों बेटों की आंखें दान कर दीं। शौर्य की आंखों से तीन और वीर की आंखों से चार लोग अब रोशनी पा सकेंगे। सैफ अली खान के बचपन का रोल निभाने वाला था वीर वहीं डॉ. जितेंद्र ने बताया कि वीर जल्द ही एक फिल्म में सैफ अली खान के बचपन का रोल निभाने वाला था। वहीं सोनू सूद की फिल्म और एक टीवी सीरियल से भी ऑफर मिला था। लेकिन इससे पहले ही यह त्रासदी हो गई। परिवार ने कहा कि वे आगे अपने बच्चों के नाम से एक एनजीओ बनाएंगे और समाज में बच्चों की सुरक्षा और जागरूकता के लिए काम करेंगे ताकि कोई और परिवार इस दर्द से न गुज़रे। कोचिंग में अंडर-100 रैंक हासिल कर चुका था शौर्य जितेंद्र शर्मा ने बताया कि शौर्य IIT में एडमिशन के लिए जॉइंट एंट्रेंस टेस्ट (JEE) की तैयारी कर रहा था। कोचिंग में अंडर-100 रैंक हासिल कर चुका था। छोटा बेटा वीर 'श्रीमद रामायण' समेत कई टीवी सीरियल और राजस्थानी गानों में काम कर चुका था। -------------------- मामले से जुड़ी ये खबरें भी देखिए कोटा में टीवी-एक्ट्रेस के 2-बच्चों की दम घुटने से मौत:शॉर्ट सर्किट के कारण फ्लैट में लगी आग, छोटा बेटा भी एक्टर था कोटा में फ्लैट में आग लगने से एक टीवी एक्टर सहित दो नाबालिग भाइयों की मौत हो गई। पड़ोसियों ने फ्लैट से धुआं उठते देखा तो तुरंत दरवाजा तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला। बेहोशी की हालत में उन्हें हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां दोनों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। हादसा अनंतपुरा थाना क्षेत्र की दीपश्री मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में शनिवार देर रात 2 बजे हुआ। जिन 2 बच्चों की मौत हुई है उनमें से एक वीर (10) टीवी एक्टर था। वहीं, दूसरा नाबालिग IIT की तैयारी कर रहा था। बच्चों की मां रीता शर्मा भी एक्ट्रेस हैं।(पूरी खबर पढ़ें) पिता बोले-जिन बच्चों के इंटरव्यू होते थे,उनकी मौत खबर बनी:छोटे बेटे की 4 दिन बाद फिल्म की शूटिंग थी, बड़ा बेटा कोचिंग के टॉपर्स में था 'अब तक मेरे बच्चों के इंटरव्यू होते थे, आज उनकी मौत की खबर बन रही है।' ये दर्द उस पिता (जितेंद्र शर्मा) का है, जिनके दो बेटों की फ्लैट में लगी आग में दम घुटने से मौत हो गई। दरअसल, कोटा के अनंतपुरा थाना इलाके की दीप श्री मल्टी स्टोरी के फ्लैट नंबर 403 में शनिवार देर रात करीब 1:30 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी। फ्लैट में धुआं फैलने से जितेंद्र शर्मा के दोनों बेटों शौर्य (15) और वीर (10) का दम घुट गया और उनकी मौत हो गई। दैनिक भास्कर ने जितेंद्र से बात की तो उनका दर्द फूट पड़ा...(पूरी खबर पढ़ें) कोटा में बेटों के शवों से लिपटकर चीख पड़ी टीवी-एक्ट्रेस:बोली- आज कैसे बिना चश्मे के है, उठ जा, उठता क्यों नहीं है तू तो कभी बिना चश्मे के नहीं रहता था। आज कैसे बिना चश्मे के है? उठ जाएगा मेरा बेटा, उठ जाएगा। उठ जा, उठता क्यों नहीं है? यह मेरे कहने से उठ जाएगा। अपने नाबालिग बेटों के शवों से लिपटकर टीवी एक्ट्रेस रीता शर्मा चीख पड़ीं। उनके मुंह से बस यही निकल रहा था- उठ जा, उठता क्यों नहीं। वह बार-बार अपने दोनों लाडलों को उठाने की कोशिश कर रही थीं। उनको ऐसा लग रहा था कि उनके दोनों बेटे गहरी नींद में सो रहे हैं। उनके कहने से उठकर बैठ जाएंगे। पर ऐसा भला कहां होने वाला था। उनकी दुनिया ही उजड़ गई है। जिन दोनों बच्चों को उन्होंने अपनी आंचल में समेटकर रखा। उन्हीं कलेजे के टुकड़ों की लाश सामने पड़ी थी।(पूरी खबर पढ़ें)
    Click here to Read more
    Prev Article
    हनुमानगढ़ में पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला, बेटा गंभीर घायल:चार नामजद सहित 7-8 लोगों पर केस दर्ज, हायर सेंटर रेफर
    Next Article
    RSS प्रोग्राम में हंगामा- NSUI कार्यकर्ताओं की जमानत खारिज:प्रदेशाध्यक्ष पर पहले ही 6 मुकदमे दर्ज; कोर्ट ने कहा-धार्मिक भावनाएं आहत की,सरकारी संपत्ति में तोड़फोड़ की

    Related Rajasthan Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment