SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    इयान बिशप बोले- पिच देखकर ही तय होगा स्कोर:अभी कुछ कहना मुश्किल; विमेंस वर्ल्ड कप दूसरा सेमीफाइनल आज भारत Vs ऑस्ट्रेलिया

    2 days ago

    वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर इयान बिशप ने कहा कि दूसरे सेमीफाइनल में पहली पारी के स्कोर का सटीक अनुमान लगाना फिलहाल मुश्किल है। विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में आज मेजबान भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। इससे पहले बुधवार को पूर्व विंडीज क्रिकेटर इयान बिशप ने जियोस्टार के मीडिया-डे के दौरान दैनिक भास्कर के सवाल पर कहा, असली तस्वीर तो डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच देखकर ही साफ होगी। हर दिन की परिस्थितियां बदलती हैं उन्होंने आगे कहा, अगर पिच वैसी ही रहती है जैसी भारत और न्यूजीलैंड के मैच में दिखी थी, तो उस दिन का पार स्कोर 340 से ऊपर रहा था। लेकिन हर दिन की परिस्थितियां बदलती हैं, इसलिए पहले से तय करना मुश्किल है। बिशप ने कहा कि टीमें हालात देखकर खेलेंगी, मैं नहीं कहूंगा कि स्कोर 340 या 350 ही होना चाहिए, क्योंकि असल में आपको उसी दिन की कंडीशंस के हिसाब से खेलना होगा। भारत-न्यूजीलैंड मुकाबला यहीं खेला गया था इस वर्ल्ड कप का 24वां मैच 23 अक्टूबर को इसी मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। बारिश के कारण मैच में डकवर्थ लुईस नियम लागू किया गया था। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 49 ओवर में 3 विकेट खोकर 340 रन बनाए थे। इसके बाद न्यूजीलैंड को 44 ओवर में 325 रन का टारगेट मिला। टीम 44 ओवर में 8 विकेट खोकर 271 रन ही बना सकी और मुकाबला 53 रन से हार गई। डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच बैटिंग फ्रेंडली डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच बैटिंग फ्रेंडली रहती है। ऐसे में आज भी हमको एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है। स्पिनर्स को यहां पर मदद मिलेगी। तेज गेंदबाजों को भी पिच से थोड़ी सहायता मिलने की उम्मीद है। यहां पर टॉस जीतकर दोनों टीमें चेज करने का फैसला कर सकती हैं। बारिश इस मैच में खलल डाल सकती है। इस वजह से दोनों टीमें ऐसे टारगेटा का पीछा करना चाहेंगी, जिसका उन्हें पता हो। दूसरी पारी में ड्यू भी देखने को मिल सकती है। --------------------- मैच से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें... वर्ल्डकप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी इंडिया विमेंस:क्या 2017 का कारनामा दोहरा पाएगा भारत विमेंस वनडे वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल आज मेजबान भारत और 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगा। टॉस दोपहर 2:30 बजे होगा। पढ़ें पूरी खबर...
    Click here to Read more
    Prev Article
    गुवाहाटी टेस्ट में लंच ब्रेक से पहले होगा टी ब्रेक:कारण-गुवाहाटी में जल्दी सूरज उगता है और जल्दी डूबता है; 22 नवंबर से मुकाबला
    Next Article
    श्रेयस अय्यर ने फैंस को धन्यवाद दिया:बोले- मैं हर दिन बेहतर महसूस कर रहा; चोट के बाद सिडनी के अस्पताल में रिकवरी कर रहे

    Related खेलकूद Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment