SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    जोधपुर में ABVP की प्रांत मंत्री नकल करते पकड़ी गई:नई दिल्ली के गणतंत्र दिवस परेड में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर चुकी है

    1 month ago

    ABVP की जोधपुर प्रांत की मंत्री पूनम भाटी परीक्षा में नकल करते पकड़ी गई हैं। दरअसल, जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में M.A हिंदी सेकेंड सेमेस्टर की सोमवार सुबह 7 से 10 बजे की पारी में परीक्षा चल रही थी। इसी दौरान जांच करने के लिए डिप्टी सुपरिटेडेंट राजश्री राणावत पहुंचीं। उन्होंने पूनम भाटी को मोबाइल से नकल करते हुए पकड़ लिया। पूनम की कॉपी चेंज कर नकल प्रकरण का मामला बनाया। सूचना मिलते ही ABVP के पदाधिकारी मामले को रफा-दफा करवाने में जुट गए। पूनम भाटी को इसी साल जनवरी में ABVP का प्रांत मंत्री बनाया गया था। यूनिवर्सिटी प्रशासन मामला दबाने में जुटा इधर, यूनिवर्सिटी प्रशासन भी मामले को दबाने में लगा रहा। भास्कर ने न्यू कैंपस केंद्र की इंचार्ज डॉक्टर सुशीला शक्तावत को फोन किया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की संगठन प्रांत मंत्री पूनम भाटी से भी बात कर उनका पक्ष जानने के लिए कॉल किया गया, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। राष्ट्रीय परेड में राजस्थान का कर चुकी प्रतिनिधित्व पूनम कंवर भाटी जैसलमेर जिले के झिनझिनयाली ग्राम की निवासी है। गौरतलब है कि पूनम कंवर ने वर्ष 2024 में NSS के माध्यम से 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में कर्तव्य पथ पर होने वाली राष्ट्रीय परेड में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया था। एनएसयूआई ने की पद से हटाने की मांग एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष बबलू सोलंकी ने पूनम भाटी को पद से हटाने की मांग की है। राष्ट्रीय प्रवक्ता पारस गुर्जर ने भी ABVP की प्रांत मंत्री पूनम भाटी को पद मुक्त करने की मांग की।
    Click here to Read more
    Prev Article
    सीकर में बिजली की गडगडाहट के साथ बारिश:अगले 2 दिन भी बरसात की चेतावनी; बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम
    Next Article
    विधायक बोलीं-SDM साहब मैं आधे घंटे से खड़ी हूं:बाहर आइए 50-60 लोग आए हैं, कलेक्टर भी काम छोड़कर हमारे ज्ञापन रिसीव करते हैं

    Related Rajasthan Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment