SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    कप्तान आशु मलिक बोले-फाइनल से पहले टीम का माहौल पॉजिटिव:डिफेंस हमारी असली ताकत; कल दबंग दिल्ली-पुणेरी पलटन के बीच होगा PKL 2025 का फाइनल

    1 day ago

    प्रो कबड्डी लीग 2025 के फाइनल से पहले दबंग दिल्ली के कप्तान आशु मलिक ने टीम के माहौल और तैयारी को लेकर खास बातचीत की। उन्होंने बुधवार को जियोस्टार के मीडिया-डे के दौरान दैनिक भास्कर के सवाल पर बताया कि टीम का माहौल बेहद पॉजिटिव और जोशीला है। प्रो कबड्डी लीग का फाइनल मुकाबला कल यानी 31 अक्टूबर को दबंग दिल्ली और पुणेरी पलटन के बीच खेला जाएगा। टॉप-2 पोजिशन पर रहीं दोनों टीमें दोनों टीमों का फाइनल तक का सफर लगभग एक जैसा रहा है। दोनों ही अंकतालिका में शीर्ष दो स्थानों पर रहीं। सीजन 8 की चैंपियन दबंग दिल्ली ने क्वालिफायर 1 में पुणेरी पलटन को 6-4 के रोमांचक टाईब्रेकर में हराया, क्योंकि नियमित समय में स्कोर 34–34 की बराबरी पर था। कप्तान आशू मलिक और पूर्व कप्तान व मौजूदा कोच जोगिंदर नरवाल के नेतृत्व में दिल्ली ने निर्णायक मौकों पर गजब का जज्बा दिखाया है। यही इस सीजन में उनकी पहचान रही है। वहीं दूसरी ओर, पुणेरी पलटन ने शानदार वापसी करते हुए क्वालिफायर 2 में तेलुगू टाइटंस को मात दी और चार सीजन में तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई। असलम इनामदार की कप्तानी और अजय ठाकुर की कोचिंग में पलटन ने इस सीजन में एक आदर्श टीम का उदाहरण पेश किया है। रेडर्स की रोटेशन और डिफेंस की मजबूती ने उन्हें विरोधियों के लिए सबसे कठिन टीम बना दिया है। दिल्ली के होमग्राउंड पर फाइनल दिल्ली के लिए यह फाइनल बेहद अहम है। घरेलू मैदान पर खेले जाने वाला यह मुकाबला उन्हें दर्शकों से अतिरिक्त ऊर्जा देगा। फजल अत्राचली, सौरभ नंदल और आशू मलिक जैसे अनुभवी खिलाड़ियों पर दिल्ली को भरोसा रहेगा। उनका डिफेंस हर मैच के साथ मजबूत हुआ है और नॉकआउट मैचों में क्लोज गेम जीतने की उनकी क्षमता उन्हें अलग बनाती है। दूसरी तरफ, पुणेरी पलटन पिछले सीजन की निराशा को पीछे छोड़ना चाहेगी। इस बार उन्होंने निरंतरता, गहराई और अनुशासन का शानदार मिश्रण दिखाया है। असलम इनामदार और युवा रेडर आदित्य शिंदे की अगुवाई में उनका अटैक बेहद धारदार रहा है, जिसे टीमवर्क पर आधारित उनके मजबूत डिफेंस ने शानदार संतुलन दिया है। टीम का माहौल बहुत अच्छा आशु ने कहा, टीम का माहौल बहुत अच्छा है। प्रैक्टिस से पहले और बाद में सभी खिलाड़ी मस्ती करते हैं। बस में जाते वक्त गाने सुनते हैं और खूब मजाक-मस्ती होती है। कोच भी काफी सपोर्टिव हैं। मैच के बाद सब साथ बैठते हैं और मजे करते हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि प्रैक्टिस के समय माहौल गंभीर हो जाता है। उन्होंने कहा, प्रैक्टिस के दौरान सभी फोकस रहते हैं। सेशन डेढ़ घंटे तक चलता है और हर कोई पूरी मेहनत से ट्रेनिंग करता है। हमारे पास फजल-सुरजीत जैसे सीनियर खिलाड़ी जब उनसे पूछा गया कि बतौर कप्तान उन्होंने टीम को कैसे मोटिवेट किया, तो आशु ने कहा, ज्यादा मोटिवेशन की जरूरत नहीं पड़ी क्योंकि हमारे पास फजल और सुरजीत जैसे सीनियर खिलाड़ी हैं, जो हर स्थिति को संभाल लेते हैं। अगर कभी किसी खिलाड़ी का मूड डाउन होता है, तो हम सब मिलकर उसे संभालते हैं। कोच भी हमेशा प्रेरित करते हैं कि क्या करना है और क्या नहीं। डिफेंस ही दिल्ली की सबसे बड़ी ताकत टीम की ताकत पर बात करते हुए आशु ने साफ कहा कि डिफेंस ही दिल्ली की सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने कहा, हमारे हर मैच में डिफेंस का प्रदर्शन शानदार रहा है। कोई खिलाड़ी तीन टैकल पॉइंट लेता है, कोई चार। हमारी डिफेंस जल्दबाजी में टैकल नहीं करती, बल्कि जरूरत पड़ने पर ही मूव करती है, जो टीम के लिए बहुत फायदेमंद है। आशु मलिक के 13 मैचों में 150 रेड पॉइंट्स दबंग दिल्ली के कप्तान और स्टार रेडर आशु मलिक ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 13 मैचों में 150 रेड पॉइंट्स बनाए हैं।
    Click here to Read more
    Prev Article
    पिथौरागढ़ की बेटी बनी एशियन बॉक्सिंग चैंपियन:चीन को हराकर जीता गोल्ड; बड़ी बहन भी इंटरनेशनल लेवल पर जीत चुकीं कई मेडल
    Next Article
    सिनर ने पेरिस मास्टर्स के दूसरे राउंड का मैच जीता:टूर्नामेंट जीतने पर सिन्नर फिर बनेंगे वर्ल्ड नंबर-1; अल्काराज बाहर हुए

    Related खेलकूद Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment