SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    रूसी तकनीक से भारत में बनेंगे सिविल एयरक्राफ्ट SJ-100:HAL और रूस की सरकारी कंपनी में समझौता; UDAN स्कीम के लिए गेम चेंजर हो सकता है

    1 week ago

    रूस के SJ-100 सिविल कम्यूटर एयरक्राफ्ट अब भारत में भी बनेंगे। इसके लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने रूस की यूनाइटेड एयरक्राफ्ट कॉर्पोरेशन के साथ एक MoU साइन किया है। ये छोटे शहरों को हवाई कनेक्टिविटी देने वाली UDAN स्कीम के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है। ये MoU 28 अक्टूबर को मॉस्को में साइन हुआ है। HAL के प्रभात रंजन और PJSC-UAC के ओलेग बोगोमोलोव ने इसे साइन किया। HAL के चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर डीके सुनील और PJSC-UAC के डायरेक्टर जनरल वादिम बदेका की मौजूदगी में ये हुआ। आखिरी बार भारत में पूरा पैसेंजर एयरक्राफ्ट बनाने का प्रोजेक्ट 1961 से 1988 तक चला था। HAL के इस प्रोजेक्ट का नाम AVRO HS748 था। उसके बाद हम विमानों को इम्पोर्ट करने लगे। अब रूस के साथ ये टाईअप भारत की इम्पोर्ट पर निर्भरता को कम कर सकता है। HAL और PJSC-UAC का बैकग्राउंड ये पार्टनरशिप रूस-भारत के लॉन्ग-स्टैंडिंग डिफेंस टाई-अप को सिविल सेक्टर में ले जाती है। HAL को SJ-100 बनाने के "राइट्स" मिलेंगे। यानी भारत में लोकल प्रोडक्शन शुरू हो सकेगा। SJ-100 एयरक्राफ्ट: दो इंजन, नैरो-बॉडी कम्यूटर प्लेन ये प्लेन छोटे रूट्स के लिए परफेक्ट है जो 75-100 पैसेंजर्स कैरी कर सकता है। इसकी रेंज 3500 किलोमीटर के करीब है। रूस में ये कामयाब हैं। SJ-100- UDAN स्कीम के लिए गेमचेंजर, जानें भारत के लिए 4 फायदे HAL का कहना है, 'SJ-100 का भारत में बनना UDAN स्कीम के लिए गेम-चेंजर साबित होगा। ये प्लेन फ्यूल एफिशिएंट है और लोकल प्रोडक्शन से कॉस्ट कम होगी। UDAN यानी 'उड़े देश का आम नागरिक' स्कीम के तहत छोटे शहरों जैसे गोरखपुर, देवघर या पोर्ट ब्लेयर को कनेक्ट किया जा रहा है। HAL के CMD डीके सुनील ने कहा, 'ये MoU भारत की सिविल एविएशन को नई दिशा देगा।' रूस के UAC DG वादिम बदेका ने इसे स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप बताया। फाइनेंशियल और टेक्निकल डिटेल्स अभी फाइनेंशियल डिटेल्स सामने नहीं आई है, लेकिन अनुमान है कि SJ-100 की प्रोडक्शन कॉस्ट 20-25 मिलियन डॉलर (करीब 170 से 200 करोड़ रुपए) प्रति यूनिट होगी। रूस HAL को डिजाइन, इंजन, और असेंबली के लिए सपोर्ट देगा। प्रोडक्शन का रोडमैप -------------------------------------------------- बिजनेस से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... अमेजन 30,000 कॉर्पोरेट कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रही:HR और ऑपरेशंस से जुड़े लोग शामिल ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन अपने 30 हजार कॉर्पोरेट कर्मचारियों को नौकरी से निकालने जा रही है। कंपनी में कुल 3.5 लाख कॉर्पोरेट कर्मचारी हैं, ऐसे में यह संख्या करीब 10% है। कंपनी में ये लेऑफ पीपल एक्सपीरियंस एंड टेक्नोलॉजी (HR), डिवाइस एंड सर्विस और ऑपरेशन में जैसे डिपार्टमेंट्स में हो रही है। पूरी खबर पढ़ें
    Click here to Read more
    Prev Article
    आधार कार्ड नागरिकता, निवास और जन्म तिथि का सबूत नहीं:यह सिर्फ आइडेंटिटी प्रूफ है, UIDAI ने क्लैरिफिकेशन दिया
    Next Article
    केंद्र ने 8वें वेतन आयोग की शर्तों को मंजूरी दी:एक जनवरी से लागू हो सकता है, 50 लाख कर्मचारियों और 69 लाख पेंशनरों को फायदा होगा

    Related Business Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment