SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    पाली में हथियारबंद बदमाशों ने घर में घुसकर की तोड़फोड़:पूरा मोहल्ला दहशत में, परिवार FIR लिखवाने थाने गया था, वर्ना उनके साथ हो जाती बड़ी घटना

    1 month ago

    पाली में बुधवार रात करीब नौ बजे लाठी-सरिया, धारदार हथियार लेकर करीब 20-25 युवक फिल्मी स्टाइल में आकर एक मकान में दरवाजा खोलकर घुसते है। घर में फ्रीज, टीवी, वॉशिंग मशीन से लेकर सारा सामान तोड़ देते है। बदमाशों की दहशत के कारण मोहल्लेवासियों की हिम्मत भी उन्हें रोकने की नहीं होती। वे भी दरवाजा बंदकर घर में घुस जाते है। पीड़ित परिवार के लोगों का कहना है कि गनीमत रही कि घटना के समय वे ट्रांसपोर्ट नगर थाने में FIR लिखवाने गए हुए थे। वरना उनके साथ भी बड़ा हादसा हो जाता। गुरुवार सुबह ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मौका मुआयना कर बदमाशों की तलाश शुरू की। घटना पाली शहर के ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र में इंद्रा कॉलोनी राजपूत हॉस्पिटल के पास वाली गली में बुधवार रात करीब नौ बजे हुई। घटना को लेकर पीड़िता पिस्ता देवी पत्नी विक्रम ने ट्रांसपोर्ट नगर थाने में रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि 30 सितम्बर की रात करीब नौ बजे उसका बेटा मोहित मेडिकल स्टोर पर टिफिन देने जा रहा था। इस दौरान रास्ते में खड़ा उनका पड़ोसी धीरज ने उसे रोककर मारपीट की। ऐसे में बाइक छोड़कर वह भागकर घर आ गया। यहां धीरज के पिता को इसकी शिकायत की तो परिवार के लोगों ने उनसे ही झगड़ा करने लग गए। ऐसे में वे घर का दरवाजा बंदकर ट्रांसपोर्ट नगर थाने में FIR दर्ज करवाने चले गए। थाने गए पीछे हथियारबंद युवक घर में घुसे परिवार के लोग घटना को लेकर ट्रांसपोर्ट नगर थाने में FIR दर्ज करवाने बुधवार रात को ही चला गया था। पीछे मकान का दरवाजा बाहर से बंद था। इस दौरान धीरज सहित 20-25 युवक मुंह पर रूमाल बांधकर हथियारों के साथ उनके घर का दरवाजा खोलकर अंदर घुसे और जमकर तोड़फोड़ की। बदमाशों ने घर में रखा फ्रीज, टीवी, कूलर, मटके, रसोई का सामान सहित सारा सामान तोड़ फोड़ दिया। आरोप है कि गहने और रुपए भी घर में रखे थे वह भी नहीं मिल रहे। घर में होते तो मार देते घटना को लेकर पीड़ित के रिश्तेदार धनराज ने बताया कि घटना के वक्त पूरा परिवार ट्रांसपोर्ट नगर थाने में FIR लिखवाने गया हुआ था। घर पर होते तो उनके साथ भी हथियारबंद युवक बड़ी घटना कर सकते थे। शाम ढलते ही चौराहे पर लगता है, नशेडिय़ों का जमकर घटना को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने इंद्रा कॉलोनी चौराहे पर गाड़िया घुमाईकर दशहत फैलाने का काम किया। रात करीब नौ बजे आवासीय बस्ती में आकर बदमाशों ने बेखौफ होकर इस तरह घटना को अंजाम दिया कि पूरा मोहल्ला अभी भी दहशत में है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि इंद्रा कॉलोनी चौराहे पर शाम ढलते ही नशेडिय़ों का जमघट लग जाता है। लेकिन पुलिस यहां पुलिस नियमित गश्त नहीं करती। जिससे इंद्रा कॉलोनी में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का आना-जाना बढ़ गया है और शाम ढलने के बार चौराहे से होकर गुजरने में भी लोगों को डर लगने लगा है। लेकिन यहां न तो कोतवाली और न ही ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस नियमित गश्त करती है। क्षेत्रवासियों की मांग है कि इंद्रा कॉलोनी चौराहे पर पुलिस चौकी लगाई जाए। जिससे की कॉलोनी में बढ़ रहे अपराध पर अंकुश लग सके। SHO बोले- आरोपियों की कर रहे तलाश मामले में टीपी नगर थाने के SHO भवानी सिंह ने कहा कि घटना स्थल का मौका मुआयना किया है। पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की। जो मुख्य आरोपी बताया है इनका पड़ोसी है। दोनों परिवारों में चबूतरी को लेकर विवाद हुआ था।
    Click here to Read more
    Prev Article
    बीसलपुर बांध से फिर बढ़ाई निकासी:एक गेट को 2 मीटर खोलकर प्रति सेकेंड छोड़ा जा रहा 12012 क्यूसेक पानी
    Next Article
    वन्यजीव सप्ताह पर स्कूली बच्चों को कराई टाइगर सफारी:वनाधिकारियों ने केंटरों को दिखाई हरी झंडी, बच्चों को कैरी बैग्स बांटे

    Related Rajasthan Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment