SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    रणजी ट्रॉफी- शमी के 5 विकेट से बंगाल जीता:बोले- टीम इंडिया में वापसी के लिए तैयार; गोवा ने कर्नाटक को ड्रॉ पर रोका

    1 week ago

    रणजी ट्रॉफी में वापसी के बाद मोहम्मद शमी लगातार बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं। दूसरे राउंड के मुकाबले में उनके 5 विकेट की बदौलत बंगाल ने गुजरात को 141 रन से हरा दिया। वहीं पृथ्वी शॉ की डबल सेंचुरी के चलते महाराष्ट्र ने चंडीगढ़ को 144 रन से हरा दिया। मुंबई, मध्य प्रदेश और कर्नाटक के मुकाबले ड्रॉ हो गए। शमी ने मैच में 8 विकेट लिए एलिट ग्रुप-सी में बंगाल और गुजरात के बीच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में मैच खेला गया। बंगाल ने पहले बैटिंग करते हुए 279 रन बनाए। टीम से सुमंत गुप्ता, अभिषेक पोरेल और सुदीप कुमार घरामी ने फिफ्टी लगाई। गुजरात से सिद्धार्थ देसाई ने 4 विकेट लिए। गुजरात ने पहली पारी में कप्तान मनन हिंगराजिया के 80 रन की बदौलत 167 रन बनाए। शाहबाज अहमद को 6 और मोहम्मद शमी को 3 विकेट मिले। बंगाल ने दूसरी पारी 8 विकेट पर 214 रन के स्कोर पर डिक्लेयर की। सिद्धार्थ देसाई को 5 विकेट मिले। 327 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात से उर्विल पटेल ने शतक लगाया, लेकिन टीम 185 रन ही बना सकी। बंगाल से शमी ने 5 और शाहबाज ने 3 विकेट लिए। शाहबाज को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला। शमी ने मैच के बाद कहा कि वे फिट हैं और टीम इंडिया में कमबैक के लिए तैयार भी हैं। हर कोई देश के लिए खेलना चाहता है। मेरी मोटिवेशन बस यही है कि फिट रहूं और टीम के लिए मैदान में अपना बेस्ट दूं। गायकवाड के शतक से जीता महाराष्ट्र एलिट ग्रुप-बी में महाराष्ट्र और चंडीगढ़ के बीच मुकाबला चंडीगढ़ में खेला गया। पहली पारी में महाराष्ट्र ने 313 और चंडीगढ़ ने 209 रन बनाए। ऋतुराज गायकवाड ने शतक लगाया। महाराष्ट्र ने अपनी दूसरी पारी 359 रन पर डिक्लेयर की और चंडीगढ़ को 464 रन का टारगेट दिया। पृथ्वी शॉ ने दोहरा शतक लगाया। चौथी पारी में चंडीगढ़ की टीम 319 रन बनाकर सिमट गई और 144 रन से मुकाबला गंवा दिया। पहली पारी में शतक बनाने वाले गायकवाड को ही प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला। एमपी और मुंबई के मैच ड्रॉ एलिट ग्रुप-डी में मुंबई और चंडीगढ़ के बीच मुकाबला भी ड्रॉ हो गया। मुंबई में होम टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 416 रन बनाए। छत्तीसगढ़ पहली पारी में 217 रन ही बना सका। दूसरी पारी में टीम ने 201 रन बनाए और मुकाबला ड्रॉ हो गया। रहाणे ने शतक लगाया और मुंबई को पहली पारी में बढ़त दिलाई। वहीं एलिट ग्रुप-बी में मध्य प्रदेश ने सौराष्ट्र के खिलाफ ड्रॉ खेलने के साथ 3 पॉइंट हासिल कर लिए। राजकोट में पहले खेलते हुए सौराष्ट्र ने 260 रन बनाए। मध्य प्रदेश ने 9 विकेट खोकर 355 रन बनाए और मुकाबला ड्रॉ कराया। टीम से यश दुबे और सारांश जैन ने सेंचुरी लगाई। ग्रुप-बी में महाराष्ट्र पहले, गोवा दूसरे और मध्य प्रदेश तीसरे नंबर पर है। करुण नायर का शतक, कर्नाटक ने बढ़त ली एलिट ग्रुप-बी का अन्य मुकाबला कर्नाटक और गोवा के बीच खेला गया। कर्नाटक ने पहली पारी में 371 रन बना दिए। टीम से करुण नायर ने 174 रन बनाए। गोवा पहली पारी में 217 रन ही बना सका, टीम ने दूसरी पारी में 143 रन बनाए और मुकाबला ड्रॉ करा दिया। हालांकि, पहली पारी में बढ़त के आधार पर कर्नाटक को एक्स्ट्रा पॉइंट मिल गया। नायर प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
    Click here to Read more
    Prev Article
    श्रेयस अय्यर की सर्जरी सफल, हालत में सुधार:सेकिया बोले- डॉक्टर की उम्मीद से बेहतर रिकवर कर रहे, ICU से बाहर आए
    Next Article
    विमेंस वनडे रैंकिंग- मंधाना ने करियर बेस्ट रेटिंग हासिल की:नंबर-1 पर कायम, जेमिमा ने 8 स्थान की छलांग लगाई; प्रतिका टॉप-30 में शामिल

    Related खेलकूद Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment