SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 55 रन से हराया:टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई;बाबर आजम बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे

    1 week ago

    रावलपिंडी में खेले गए पहले टी-20 मैच में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 55 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 9 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 18.1 ओवर में ही 139 रन पर सिमट गई। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका रावलपिंडी में पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत दर्ज करने वाली पहली विदेशी टीम बन गई। टीम की जीत में रीजा हेंड्रिक्स (60 रन) और कॉर्बिन बॉश (4 विकेट) ने अहम भूमिका निभाई। साउथ अफ्रीका ने पावर प्ले में 74 रन बनाए टॉस जीतकर पाकिस्तान के कप्तान ने पहले फील्डिंग का फैसला किया। साउथ अफ्रीका की शुरुआत शानदार रही। ओपनर रीजा हेंड्रिक्स और क्विंटन डी कॉक ने पहले विकेट के लिए 44 रन जोड़े। टीम ने 28 गेंदों में ही 50 रन पूरे कर लिए और पावरप्ले में एक विकेट खोकर 74 रन बना लिए। 54 गेंदों में साउथ अफ्रीका ने 100 रन का आंकड़ा छू लिया। रीजा हेंड्रिक्स ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 33 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और 40 गेंदों में 60 रन की पारी खेली। वहीं, टोनी डी ज़ोरजी ने 16 गेंदों पर तेजी से 33 रन बनाए। अंत में जॉर्ज लिंडे ने 22 गेंदों पर 36 रन की तेज पारी खेलते हुए टीम का स्कोर 20 ओवर में 9 विकेट पर 194 रन तक पहुंचा दिया। पाकिस्तानी गेंदबाजों का औसत प्रदर्शन पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद नवाज सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट झटके। सईम अयूब ने 4 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं अबरार अहमद, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी को 1-1 विकेट मिला। बाबर आजम बिना खाता खोले लौट गए 195 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। शाहिबजादा फरहान और सईम अयूब ने पहले विकेट के लिए 31 रन जोड़े, लेकिन इसके बाद टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही। कप्तान बाबर आजम केवल 2 गेंद खेलकर बिना खाता खोले आउट हो गए। यह मैच बाबर की लगभग एक साल बाद टी-20 टीम में वापसी का था। टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन सईम अयूब ने बनाए। उन्होंने 28 गेंदों में 37 रन की पारी खेली। मोहम्मद नवाज ने 20 गेंदों पर 36 रन जोड़े, लेकिन बाकी बल्लेबाज नाकाम रहे और पाकिस्तान की पूरी टीम 18.1 ओवर में 139 रन पर सिमट गई। कॉर्बिन बॉश ने लिए चार विकेट साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। कॉर्बिन बॉश ने 4 विकेट अपने नाम किए, जबकि जॉर्ज लिंडे ने 3 विकेट झटके। लिजाड विलियम्स ने 2 और लुंगी एनगीडी ने 1 विकेट लेकर पाकिस्तान की पारी को समेट दिया। ___________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... भारत को वर्ल्ड चैंपियन बना सकती हैं ये चार लड़कियां:स्मृति मंधाना टूर्नामेंट की टॉप स्कोरर; दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा विकेट लिए भारत 5वीं बार विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच गया है। इंडिया विमेंस टीम ने चौथे नंबर पर रहकर लीग राउंड फिनिश किया। अब 30 अक्टूबर को टीम का सामना 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा। स्टोरी में उन 4 खिलाड़ियों के बारे में जानिए, जो भारत को वर्ल्ड चैंपियन बना सकती हैं... पूरी खबर
    Click here to Read more
    Prev Article
    रिजवान ने सेंट्रल क्रॉन्ट्रेक्ट साइन करने से मना किया:वनडे कप्तानी से हटाया गया था; दो महीने पहले PCB ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट जारी किया था
    Next Article
    भिवानी की 3 महिला खिलाड़ी वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में:जैस्मिन लेम्बोरिया, पूजा बोहरा व नूपुर श्योराण का चयन; 18 देशों के मुक्केबाज आएंगे

    Related खेलकूद Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment