SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    Aaj Ka Love Rashifal 26 October 2025: मेष और सिंह राशि वाले प्यार में बरतें सावधानी, पढ़ें लव राशिफल

    7 hours ago

    Aaj Ka Love Rashifal 26 October 2025: 26 अक्टूबर 2025, रविवार के दिन वृश्चिक राशि में चंद्रमा विराजमान रहेंगे, जिससे प्रेम जीवन में प्यार बढ़ने के साथ रिश्ते पहले से और अधिक मजबूत होंगे. बुध के वृश्चिक राशि में गोचर से रिश्ते में ईमानदारी, स्थिरता और विश्वसनीयता बढ़ेगी.

    आइए जानते हैं मेष से मीन राशियों के जातकों के लिए रविवार का दिन प्यार के लिहाज से कैसा रहने वाला है. किस राशि के जातकों को प्यार में धोखा मिल सकता है और किसके लिए रविवार का दिन प्रेम के लिहाज से रोमांटिक भरा हो सकता है. पढ़ें आज का लव राशिफल.

    मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope)

    आज के दिन अपनी फीलिंग पर कंट्रोल करने की जरूरत है. रोमांटिक लाइफ में अच्छे बदलाव देखने को मिल सकते हैं. किसी को मन ही मन पसंद करते हैं और दिल की बात कहना चाहते हैं, तो जल्दबाजी न दिखाएं. पहले कन्फर्म कर लें कि क्या सामने वाला आपमें सच में इंट्रस्ट भी दिखा रहा है?

    वृषभ लव राशिफल (Taurus Love Horoscope)

    शुक्र की स्थिति आज आपके प्यार के लिए बेहतक साबित हो सकती है. लंबे समय से किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं तो आज अपने रिश्तें को स्थायी बनाने का निर्णय ले सकते हैं. लव और पर्सनल लाइफ में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं.  रिश्ते में आपसी समझ और सहयोग बनाएं रखने की जरूरत है. 

    मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope)

    परफेक्ट लाइफ पार्टनर की तलाश कर रहे हैं तो थोड़ा इतंजार करना सही रहेगा. भविष्य में आपको रोमांटिक मौके मिलते दिखाई दे रहे हैं. वैवाहिक जीवन में पार्टनर के साथ दांपत्य सुख का आनंद उठा सकते हैं. 

    कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope)

    आज आपकी इमोशनली जरूरतों को पूरा करने के लिए पार्टनर का सहयोग मिल सकता है. अकेलेपन में नकारात्मक विचार आते हैं तो घर के सदस्यों के साथ समय बिताए. जीवन में पार्टनर का साथ है तो उनके साथ रोमांटिक पल गुजारने से मन प्रसन्न रहेगा. 

    सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope)

    लव लाइफ को इतना कमजोर न बनाएं की कोई दूसरा आपके रिश्तों को लेकर नसीहत दें. लिव-इन पार्टनर या किसी खास दोस्त के साथ क्ववालिटी टाइम बिताने का मन कर सकता है.  अपने समय को मैनेज करना सीखें, ताकि लव लाइफ और वर्क लाइफ दोनों बैलेंस हो सकें. 

    कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope)

    आज नया संबंध स्थापित कर सकते हैं. पुरानी गलतियों से सीखकर प्रेम जीवन में नई शुरुआत कर सकते हैं. पुरानी गलतियां या धोखा आपको मजबूत और समझदार बनाएगा. प्रेम जीवन में आज के दिन संतोष और खुशियां बनी रहेगी.

    तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope)

    आज परिवार के सदस्यों और लव लाइफ को प्राथमिकता दे सकते हो. पार्टनर के साथ समय बिताने से आपको अपने जीवन के सबसे हसीन पलों का एहसास हो सकता है. साथ की जरूरत को समझने के लिए उनके साथ समय बिता सकते हैं. 

    वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Rashifal)

    आज आपके टूटे हुए रिश्ते में मतभेद खत्म हो सकता है. अपने जीवन में इसे एक सीख की तरह लें. जीवन में अच्छे बदलाव आपके रिश्ते में नयापन ला सकता है. 

    धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope)

    मकर राशि के जातकों को आज प्यार के लिहाज से पार्टनर के साथ कॉजी होने का सुख प्राप्त हो सकता है. अपने प्यार को केवल शारीरिक सुख तक ही सीमित न करें. रिश्तों में सामंजस्य स्थापित करने की जरूरत है.

    मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope)

    अगर आपका पार्टनर आपसे दूर रहता है तो आज सोशल मीडिया के जरिए उनके साथ रोमांटिक बातें कर सकते हैं. यह समय अपने प्रेम संबंधों को मैनेज करना है, आवेश में आकर ऐसा कोई भी निर्णय न लें, जिसका पार्टनर की नजर में नकारात्मक प्रभाव पड़ें.

    कुंभ लव राशिफल (Aquarius Love Horoscope)

    आज के दिन आपका इमोशन पार्टनर को आपके करीब ला सकता है. दिखावें से हटकर सच्ची समर्पण भावना के साथ प्यार का इजहार करने से रिश्ते मजबूत होंगे. प्रेम जीवन के साथ निजी जीवन में भी अपनी जिम्मेदारियों को समझने की जरूरत है. 

    मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope)

    रिश्ते में पार्टनर से ऐसी कोई भी बात करने से बचें, जो आपके बीच लड़ाई-झगड़ों का कारण बन सकती है. पार्टनर की एकस्ट्रा केयर सकते हैं. वैवाहिक जीवन में दांपत्य सुख के साथ संतान पक्ष से अच्छी खबर मिल सकती है. 

    Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

    Click here to Read more
    Prev Article
    बूंदी पुलिस ने अवैध हथियार के साथ आरोपी को पकड़ा:टोपीदार बंदूक बरामद, एरिया डॉमिनेंस अभियान के तहत की कार्रवाई
    Next Article
    Chhath Puja 2025: छठ पूजा पर बनेगा शुभ रवि योग, इस बार सूर्य देव करेंगे हर मनोकामना पूरी

    Related RashiFal Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment