SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    नगर निगम दक्षिण 500 करोड़ के प्रोजेक्ट का होगा लोकार्पण-शिलान्यास:केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सहित जनप्रतिनिधि रहेंगे मौजूद

    10 hours ago

    नगर निगम दक्षिण के करीब 500 करोड़ रुपए के विभिन्न प्रोजेक्ट का रविवार को लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, महापौर दक्षिण वनिता सेठ एवं विधायक देवेंद्र जोशी की उपस्थिति में यह कार्यक्रम आयोजित होगा। वहीं राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत और जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली वीसी के माध्यम से इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। रविवार को दोपहर 2:30 बजे बासनी बेंदा एसटीपी प्लांट का लोकार्पण किया जाएगा, वहीं दोपहर 3:45 पर केरू स्थित वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का शुभारंभ होगा। शाम 4:45 पर गोलासनी में अटल क्रीड़ा केंद्र का भूमि पूजन कार्यक्रम होगा और शाम 5:15 पर काजरी के बाहर बने फूड जोन का लोकार्पण किया जाएगा इस दौरान अतिथियों के द्वारा काजरी में निर्माणाधीन मेकॉनाइज्ड ट्रांसफर स्टेशन का अवलोकन भी किया जाएगा। शाम 6 बजे अमृत योजना 2.0 के तहत ट्रांसफोर्ट नगर के विकास कार्य का लोकार्पण होगा। वेस्ट टू एनर्जी पार्क नगर निगम में प्रतिदिन लगभग 700 टन कचरा एकत्रित करकर केरू वेस्ट मेनेजमेंट साईट पर भेजा जाता है। केरू में वर्तमान समय में 150 टन प्रतिदिन प्रसंस्करण क्षमता का MRF Plant संचालित है। जिससे लगभग 550 टन डंप यार्ड पर भेजा जाता है। इसको ध्यान में रखते हुये नगर निगम ने वेस्ट टु एनर्जी संयत्र की स्थापना के लिए निविदा की, जिसमें मैसर्स जिंदल अर्बन वेस्ट मैनेजमेंट द्वारा नगर निगम को प्रतिटन 126 रुपये रॉयल्टी राशि पर कायादेश वर्ष 2017 में जारी किया गया। संवेदक द्वारा प्रतिदिन 400 टन कचरे का वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण कर प्रतिदिन 6 मेगा वाट बिजली का उत्पादन किया जायेगा। उत्पादित की गई बिजली जे.वी.वी..एन.एल को बेची जायेगी। इस संबंध में फर्म का जोधपुर विद्युत निगम लिमिटेड के मध्य पावर परचेज एग्रीमेंट 2022 में किया जा चुका है। बिजली विभाग द्वारा फर्म को 7.42/ प्रति युनिट की दर से फर्म को भुगतान किया जायेगा। यह प्रोजेक्ट पर्यावरण में ग्रीन हाउस गैसों के प्रभाव में कमी करेगा साथ ही नगर निगम के लिए राजस्व का स्त्रोत भी होगा। पी पी पी आधारित प्रोजेक्ट अनुमानित लागत करीब100 करोड़ रुपए है। काजरी फुड वेडिंग जोन जोधपुर शहर अनधिकृत ठेलों की संख्या बढ़ती जा रही है जिससे मुख्य सड़कों पर अतिक्रमण व पार्किंग की समस्या बढ़ रही है। इसको ध्यान में रखते हुए नगर निगम जोधपुर द्वारा काजरी के पास वेडिंग जोन का निर्माण किया गया है। उक्त स्थल का चयन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजनान्तंगत के तहत किया गया है। इस कार्य के लिए राज्य सरकार द्वारा 100.00 लाख रुपये की स्वीकृति जारी की जा चुकी है। नगर निगम द्वारा काजरी के पास वेडिंग जोन का निर्माण किया गया है। जिसमें 54 वेन्डिग 54 थड़ी/जगह का निर्माण किया गया है। जिसमे प्रत्येक वेन्डर के स्थल पर सीवरेज, वाटर सप्लाई, जल गृह स्थल व 15 सीट के सुलभ कॉम्पलेक्स का निर्माण किया गया है। साथ ही सोलर ऊर्जा को बढावा देने हेतु 40 सोलर लाईट व 2 सोलर ट्री लगाया गया है। यंत्रीकृत अपशिष्ट ट्रांसफर स्टेशन जोधपुर शहर में प्रतिदिन 700 मेटिक टन कचरा उत्पन्न होता है तथा यह कबरा घर-घर संग्रहण कर डम्पर के माध्यम से केरू वेस्ट मेनेजमेन्ट साईट पर भेजा जाता है। अभी यह कचरा घर से टैक्सी के माध्यम से इन्टरमीडियेट पॉइन्ट पर इकट्टा कर वहा से केरू भेजा जा रहा है। इस इन्टरमिडिगेर पॉइन्ट पर कितना कचरा कब आया इसका विवरण नही रहता है तथा इस पॉइन्ट पर कुत्ते व गाय इस कचरे को बिखरते रहते हैं। इसको ध्यान में रखते हुए निगम द्वारा आधुनिक ट्रांसफर स्टेशन का निर्माण प्रगति पर हैं जिसकी क्षमत्ता 180 टन प्रति दिवस होगी। इस कार्य की कुल लागत 19.47 करोड़ रुपए है जिसमें निर्माण लागत 5.99 करोड़ और यांत्रिकी संयत्र, वाहन व 3 वर्ष रखरखाव की लागत 13.64 करोड़ रहेगी।​​​​​​​ अटल क्रीड़ा स्थल जोधपुर शहर में कायलाना के पास नगर निगम की रिक्त 107 बीघा भूमि पर अटल क्रीड़ा स्थल बनाने की घोषणा बजट 2025-26 में की गई है। वर्तमान में साईट पर बाउन्ड्री वॉल व बेडमिंटन कोर्ट के निर्माण का कार्य चल रहा है। जिसकी लागत 1 करोड़ रुपये है। भविष्य में अटल क्रीड़ा स्थल में क्रिकेट स्टेडियम, फुटबॉल मैदान, टेनिस कोर्ट बिल्डिंग का निगार्ण DBFOT मोड पर करवाया जाना प्रस्तावित है।​​​​​​​ बासनी बेदा एसटीपी मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2012-13 के अन्तर्गत बासनी वैन्दा 40 एमएलडी सीवेज ट्रीटमेन्ट प्लाट का कार्यदेश मैसर्स घारपुरे इंजिनियरिंग प्रा. लि. पुणे (महाराष्ट्र) को जारी किया गया था। यह प्लांट एसबीआर तकनीक पर आधारित है. जिसकी कार्यादेश रु 71.46 करोड़ है, जिसमे राशि रु 54.37 करोड निर्माण लागत तथा राशि रु. 17.09 करोड़ 15 वर्ष के रखरखाव के लिए है। इस प्लांट के द्वारा भीतरी शहर, बम्बा मौहल्ला, ईदगाह क्षेत्र, रातानाडा एवं आंशिक शिकारगढ़ क्षेत्र के सीवरेज का शोधन कार्य किया जायेगा।
    Click here to Read more
    Prev Article
    अजमेर के सेवन वंडर मामले में चीफ इंजीनियर सस्पेंड:अजमेरा बोले-मेरे जॉइन करने से पहले पूरा हो गया था काम, मैं नहीं जिम्मेदार
    Next Article
    जयपुर में 13वीं मंजिल से कूदी महिला, मौत:कुआं पूजन कार्यक्रम के लिए मुंबई से आई; मोबाइल पर बात करते हुए बाहर निकली थी

    Related Rajasthan Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment