SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    रो-को को नहीं रोक पाया ऑस्ट्रेलिया:भारत ने तीसरा वनडे 9 विकेट से जीता, रोहित ने 121 और विराट ने 74 रन बनाए

    16 hours ago

    आप जिस टीम को सपोर्ट कर रहे हों, उसके कप्तान के आउट होने पर आप दुखी होंगे, लेकिन आज ऐसा नहीं हुआ। 237 रन के टारगेट को चेज कर रही भारतीय टीम 69 रन पर पहला विकेट गंवा देती है। कप्तान शुभमन गिल आउट हो जाते हैं। फिर भी सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर मौजूद करीब 30 हजार भारतीय समर्थक खुशी से झूम उठते हैं। कारण- गिल भले भारतीय समर्थकों की नजर में प्रिंस हों, लेकिन उनके आउट होने के बाद जो बल्लेबाज क्रीज पर आ रहा था वो उनका किंग है। किंग कोहली। विराट कोहली का क्रीज पर स्वागत भारतीय क्रिकेट के एक और सुपरस्टार रोहित शर्मा करते हैं। इन दोनों की पार्टनशिप के हर रन को दर्शक इस तरह सेलिब्रेट करते हैं मानों भारत वर्ल्ड कप फाइनल में टारगेट चेज कर रही हो। वो भूल जाते हैं कि भारतीय टीम सीरीज हार चुकी है। उन्हें पता है आज की जीत सांत्वना के सिवा कुछ नहीं देगी। फिर भी हर रन जश्न का सबब बनता है। विराट और रोहित ऑस्ट्रेलिया की धरती पर संभवतः आखिरी बार कोई इंटरनेशनल मैच खेल रहे थे। उन्होंने फैंस को निराश भी नहीं किया। रोहित ने 121 और विराट ने 74 रन बनाए। यह रोहित की वनडे करियर की 33वीं सेंचुरी है। वहीं, विराट अब कुमार संगकारा को पीछे छोड़कर वनडे इतिहास के दूसरे सबसे कामयाब बल्लेबाज बन गए। उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं। टीम इंडिया 9 विकेट से मैच जीती। पहले दो घंटे ऑस्ट्रेलिया हावी, अगले 6 घंटे भारत का दबदबा इस मैच का अंत भले ही भारत के लिए भला हुआ हो, लेकिन शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया हावी था। गिल सीरीज में लगातार तीसरा टॉस हारे। वनडे क्रिकेट में लगातार 18वीं बार भारतीय टीम अब टॉस हार चुकी है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग चुनी और 33 ओवर में 180 रन बना लिए। सात विकेट बाकी थे और मेजबान टीम 350 से ऊपर का स्कोर अपनी पहुंच में देख रही थी। यहां से बाजी पलटती है। मुकाबले के पहले 2 घंटे भले ही ऑस्ट्रेलिया के नाम रहे हों, अगले 6 घंटे भारत का दबदबा होने वाला था। वह गेंदबाज चमका जिसे लोग गंभीर का चमचा बता रहे थे ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए जब भारतीय टीम सिलेक्ट हुई थी तब उसमें हर्षित राणा का नाम देखकर बहुत सारे फैंस और एक्सपर्ट्स की भौंहें तन गई थी। पूर्व भारतीय कप्तान कृष्णमाचारी श्रीकांत ने यहां तक कह दिया कि हर्षित इसलिए टीम में चुने गए हैं क्योंकि वो कोच गौतम गंभीर के चमचे हैं। बहरहाल इसी 'चमचे' ने तमाम भारतीय गेंदबाजों में सबसे ज्यादा चमक बिखेरी। हर्षित ने पहले एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली और मिचेल ओवन के विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई पारी की कमर तोड़ी। इसके बाद जोश हेजलवुड को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया के संघर्ष को 236 रन पर विराम दिलवा दिया। जो ऑस्ट्रेलिया एक समय 3 विकेट पर 183 रन बना चुका था वह अगले 53 रन जोड़ने में ऑलआउट हो गया। यह मुमकिन हुआ हर्षित की शानदार गेंदबाजी की बदौलत। भारत के सभी 6 गेंदबाजों ने विकेट लिए हर्षित अगर भारतीय बॉलर्स में लीड स्टार बने तो बाकी के पांच गेंदबाजों ने भी अच्छे साइड हीरो की भूमिका निभाई। कप्तान गिल ने कुल 6 गेंदबाजों से बॉलिंग कराई और सभी ने कम से कम एक विकेट जरूर लिया। वाशिंगटन सुंदर ने 2 कामयाबी हासिल की। मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लिया। प्रसिद्ध और कुलदीप सीरीज में पहली बार खेल रहे थे। गिल लगातार सातवीं पारी में 50 तक नहीं पहुंचे 237 रन के साधारण टारगेट के जवाब में भारत की शुरुआत अच्छी रही। रोहित और गिल ने पहले विकेट की पार्टनरशिप में 69 रन जोड़े। गिल 24 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर आउट हुए। वे लगातार सात वनडे पारियों में हाफ सेंचुरी तक नहीं पहुंच पाए हैं। उन्होंने आखिरी बार 50 का स्कोर बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मैच में पार किया था। तब गिल ने 101 रनों की नाबाद पारी खेली थी। रो-को शो के साथ खत्म हुआ मुकाबला गिल के आउट होने के बाद रोहित और विराट ने नाबाद 168 रन की पार्टनरशिप कर मैच में भारत को जीत दिला दी। रोहित ने 121 रन की अपनी पारी में 13 चौके और 3 छक्के लगाए। अब वे वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्सर जमाने वाले बल्लेबाज बनने से सिर्फ 2 सिक्स दूर हैं। उनसे आगे सिर्फ पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी हैं। विराट ने 74 रन की पारी में 7 चौके भी जमाए। रोहित-कोहली सर्च कर रहे लोग ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में रोहित शर्मा ने सेंचुरी और विराट कोहली ने हाफ सेंचुरी लगाई। इसके बाद लोग उन्हें गूगल पर सर्च कर रहे हैं। नीचे देखें गूगल ट्रेंड... सोर्स: GOOGLE TREND ------------------------------------------------------- सिडनी वनडे की यह खबर भी पढ़िए... रोहित की सेंचुरी, कोहली के रिकॉर्ड से जीता भारत रोहित शर्मा की सेंचुरी और विराट कोहली की रिकॉर्ड तोड़ पारी की बदौलत भारत ने तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हरा दिया। इस हार के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की। पढ़ें पूरी खबर
    Click here to Read more
    Prev Article
    रोहित की सेंचुरी, कोहली के रिकॉर्ड से जीता भारत:तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया, हर्षित को 4 विकेट; सीरीज 2–1 से हारे
    Next Article
    विमेंस वनडे वर्ल्डकप- ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल खेलेगा भारत:AUS ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया; अलाना किंग प्लेयर ऑफ द मैच

    Related खेलकूद Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment