SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    रोहित का 50वां इंटरनेशनल शतक:विराट व्हाइट बॉल क्रिकेट के टॉप स्कोरर बने, वनडे रन चेज में सचिन से आगे निकले; रिकॉर्ड्स

    14 hours ago

    ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया ने वनडे सीरीज तो गंवा दी, लेकिन सीरीज का आखिरी मुकाबला विराट कोहली और रोहित शर्मा के रिकॉर्ड्स के नाम रहा। रोहित ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 50वां शतक लगाया। वहीं विराट व्हाइट बॉल क्रिकेट (ODI+T20I) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने सचिन तेंदुलकर के वनडे रन चेज में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ा। IND vs AUS सिडनी वनडे के रिकॉर्ड्स... 1. रोहित ने 50वां इंटरनेशनल शतक लगाया रोहित शर्मा ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 121 रन की पारी खेली। यह उनका वनडे में 33वां और इंटरनेशनल क्रिकेट में 50वां शतक रहा। वे टी-20 में 5 और टेस्ट में 12 सेंचुरी लगा चुके हैं। रोहित 50 शतक लगाने वाले दुनिया के 10वें ही खिलाड़ी बने। वे ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर से आगे भी निकले, जिनके नाम 49 शतक हैं। 2. हेड के 3000 वनडे रन पूरे ट्रैविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज 3 हजार वनडे रन बना लिए। उन्होंने 76 इनिंग में यह कारनामा किया। हेड ने पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 79 पारियों में 3 हजार वनडे रन पूरे किए थे। हेड ने तीसरे वनडे में 25 गेंद पर 29 रन बनाए। 3. व्हाइट बॉल क्रिकेट के टॉप स्कोरर बने विराट विराट कोहली व्हाइट बॉल इंटरनेशनल क्रिकेट के टॉप रन स्कोरर बन गए। उन्होंने भारत के ही सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा। सचिन ने वनडे और टी-20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 18436 रन बनाए थे। विराट ने तीसरे वनडे में 74 रन की पारी खेलकर सचिन को पीछे छोड़ दिया। विराट के नाम अब 18443 रन हो गए हैं। 4. विराट वनडे के दूसरे टॉप स्कोरर बने विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने श्रीलंका के कुमार संगकारा का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 404 वनडे में 14234 रन बनाए हैं। विराट के नाम 305 वनडे में 14255 रन हो गए। सचिन 18426 रन बनाकर नंबर-1 पर हैं। 5. वनडे रन चेज में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर विराट कोहली ने वनडे रन चेज में 70वीं बार 50 प्लस स्कोर बनाया। वनडे रन चेज में विराट ने सचिन का ही रिकॉर्ड तोड़ा। जिन्होंने 232 पारियों में 69 बार 50 से ज्यादा रन के स्कोर बनाए थे। सचिन के नाम 17 शतक और 52 अर्धशतक रहे। वहीं विराट ने 28 शतक और 42 फिफ्टी लगाईं। रनों के मामले में सचिन अब भी विराट से 582 रन आगे हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट ने 226वीं बार 50 प्लस स्कोर बनाया। इस रिकॉर्ड में वे सचिन के बाद दूसरे नंबर पर हैं। सचिन ने 264 बार 50 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। 6. रोहित-कोहली के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2500 रन पूरे रोहित शर्मा और विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 2500 रन पूरे कर लिए। रोहित के नाम 2609 और विराट के नाम 2525 रन हो गए हैं। सचिन 3077 रन बनाकर इस मामले में टॉप पर हैं। 7. 350 वनडे सिक्स के करीब पहुंचे रोहित रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 छक्के लगाए। उनके वनडे क्रिकेट में 349 छक्के हो गए हैं। वे वनडे में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने से अब महज 3 छक्के दूर हैं। पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी 351 सिक्स लगाकर नंबर-1 बल्लेबाज हैं। 8. रोहित-कोहली ने 168 रन की पार्टनरशिप की रोहित और कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 168 रन की पार्टनरशिप की। यह वनडे में दोनों के बीच 12वीं बार 150 से ज्यादा रन की पार्टनरशिप रही। दोनों ने तेंदुलकर और सौरव गांगुली की बराबरी की। रोहित और कोहली एक और 150 प्लस की पार्टनरशिप करते ही सचिन और गांगुली को पीछे छोड़ देंगे। रोहित और कोहली ने वनडे में 2106 दिन बाद सेंचुरी पार्टनरशिप की, यह दोनों के बीच 19वीं सेंचुरी पार्टनरशिप रही। 9. रोहित प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय 38 साल और 178 दिन के रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में प्लेयर ऑफ द मैच बनने के साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज भी बने। वे वनडे में प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीतने वाले भारत के सबसे उम्रदराज प्लेयर बने। उन्होंने एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 37 साल 194 दिन की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही यह अवॉर्ड जीता था। रोहित वनडे शतक लगाने वाले भारत के दूसरे सबसे उम्रदराज प्लेयर भी बने। उन्होंने सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 38 साल 113 दिन की उम्र में वनडे शतक लगाया था। रोहित अब सचिन से ही पीछे हैं, जो 38 साल 327 दिन की उम्र में शतक लगा चुके हैं। 10. 30 के बाद रोहित का 37वां शतक 38 साल के रोहित शर्मा ने 30 साल की उम्र के बाद 37वां इंटरनेशनल शतक लगाया। इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 30 की उम्र के बाद 36 शतक लगाए थे। श्रीलंका के कुमार संगकारा 43 शतक के साथ टॉप पर हैं। 11. ऑस्ट्रेलिया में रोहित का छठा वनडे शतक रोहित ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले विदेशी प्लेयर बन गए हैं। वे भारत के ही विराट कोहली से आगे निकले, जिनके नाम 32 मुकाबलों में 5 सेंचुरी हैं। श्रीलंका के कुमार संगकारा ने भी 5 शतक लगाए हैं। 12. SENA देशों में रोहित का 14वां शतक साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया (SENA) में रोहित शर्मा ने 14वां शतक लगाया। वे इन देशों में सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले विदेशी हैं। उनके बाद विराट, संगकारा और सनथ जयसूर्या ने 10-10 शतक लगाए हैं। रोहित SENA देशों में सबसे ज्यादा वनडे छक्के लगाने वाले प्लेयर भी बने। उन्होंने वेस्टइंडीज के क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 92 सिक्स लगाए थे। रोहित ने अपनी पारी में 3 सिक्स लगाने के साथ SENA देशों में 95 छक्के पूरे कर लिए। 13. रोहित का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9वां वनडे शतक रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने। उन्होंने 49वीं पारी में 9वां शतक लगाया। सचिन ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 ही शतक लगाए, लेकिन इसके लिए उन्होंने 70 पारियां खेलीं। विराट 51 पारियों में 8 शतक लगाकर तीसरे नंबर पर हैं। 14. विराट-रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11वीं 50+ रन की पार्टनरशिप की विराट और रोहित ने 168 रन की पार्टनरशिप के साथ नया रिकॉर्ड अपने नाम किया। दोनों ने 11वीं बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 50 प्लस रन की पार्टनरशिप की। इस मामले में दोनों ने वेस्टइंडीज के गॉर्डन ग्रीनीज और डेसमंड हैंस की बराबरी की। रोहित और धवन 9 बार 50 प्लस की पार्टनरशिप कर तीसरे नंबर पर हैं। रोहित और विराट ने ऑस्ट्रेलिया में 1000 पार्टनरशिप रन भी पूरे कर लिए। दोनों अब राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण से ही पीछे हैं, जिनके नाम 1256 पार्टनरशिप रन हैं। 15. शुभमन का अनचाहा रिकॉर्ड भारत के युवा कप्तान शुभमन गिल वनडे सीरीज के 3 मैचों में एक भी फिफ्टी नहीं लगा सके। तीसरे वनडे में उन्होंने 24 रन बनाए, इसी के साथ उन्होंने 14.33 की औसत के साथ सीरीज खत्म की। यह किसी भारतीय कप्तान का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में सबसे खराब औसत रहा। उनसे पहले 2016 में एमएस धोनी महज 17.20 की औसत से रन बना पाए थे। 16. ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले प्लेयर बने विराट तीसरे वनडे में विराट कोहली ने 2 कैच पकड़े। इसी के साथ वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले प्लेयर बन गए। उनके नाम 38 कैच हो गए। विराट ने इंग्लैंड के इयान बॉथम का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 36 कैच पकड़े थे। 17. सिराज ने हेड को 8वीं बार पवेलियन भेजा भारत के मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड को बैकवर्ड पॉइंट पोजिशन पर कैच कराया। सिराज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में हेड को 8वीं बार आउट किया। इस मामले में उन्होंने जसप्रीत बुमराह की बराबरी की। उन्होंने भी हेड को 8 बार आउट कर रखा है। 18. एक साथ सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले भारतीय बने रोहित-विराट विराट और रोहित ने मिलकर 391वां मैच खेला। दोनों ने एक साथ सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने के भारतीय रिकॉर्ड की बराबरी की। सचिन और द्रविड़ भी एक साथ 391 मैच खेल चुके हैं। इसी साल नवंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा लेने के साथ रोहित और विराट इस रिकॉर्ड को भी तोड़ देंगे। 19. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा 50+ स्कोर विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 24वीं बार 50 प्लस स्कोर बनाया। उन्होंने सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी की। उन्होंने 70 पारियों में 24 बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 या उससे ज्यादा रन बनाए थे। विराट ने 51वीं पारी में ही यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 20. लगातार 18वां वनडे टॉस हारा भारत टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल तीसरे वनडे में भी टॉस नहीं जीत सके। वे सीरीज में तीनों टॉस हारे। उनसे पहले रोहित शर्मा लगातार 15 वनडे में टॉस हार चुके थे। भारत ने 15 नवंबर 2023 को वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी बार टॉस जीता था। टॉप मोमेंट्स... 1. प्रसिद्ध कृष्णा ने एलेक्स कैरी का कैच छोड़ा 30वें ओवर की आखिरी बॉल पर प्रसिद्ध कृष्णा से लॉन्ग ऑन पर एलेक्स कैरी का कैच ड्रॉप हो गया। कैरी ने कुलदीप यादव की बॉल पर स्वीप शॉट खेला। गेंद तेजी से लॉन्ग ऑन पर खड़े प्रसिद्ध कृष्णा के पास गई। उन्होंने आगे की ओर स्लाइड करते हुए कैच करने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके हाथ से लगकर छूट गई। 2. अय्यर का पीछे की तरफ भागकर डाइविंग कैच 34वें ओवर में श्रेयस अय्यर ने पीछे की तरफ भागकर बेहतरीन डाइविंग कैच लपका। हर्षित राणा ने ओवर की चौथी बॉल ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट पिच फेंकी। कैरी ने सीधा शॉट मारने की कोशिश की, लेकिन टॉप एज लग गया और गेंद हवा में डीप थर्ड मैन की दिशा में चली गई। यहां श्रेयस अय्यर बैकवर्ड पॉइंट से पूरी रफ्तार में पीछे की ओर भागे और डाइव लगाकर शानदार कैच पकड़ लिया। गेंद उनके हाथों से थोड़ी फिसली, लेकिन उन्होंने गिरते हुए उसे पकड़ लिया। 3. कोहली ने सीरीज का पहला रन सेलिब्रेट किया 11वें ओवर की तीसरी बॉल पर विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज में पहला रन बनाया। जोश हेजलवुड की गेंद पर कोहली ने लेग साइड पर सिंगल लिया। इसके बाद उन्होंने मुट्ठी बांधकर जश्न मनाया और मुस्कुराए। फैंस ने उनके खाता खोलने पर स्टैंडिंग ओवेशन दिया। विराट शुरुआती 2 वनडे में खाता भी नहीं खोल सके थे, तीसरे वनडे में उन्होंने 74 रन बनाए। 4. रोहित शर्मा के 100 वनडे कैच पूरे रोहित ने वनडे में 100 कैच पूरे कर लिए। उन्होंने प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर नाथन एलिस का कैच लिया और इस रिकॉर्ड को हासिल किया। रोहित ऐसा करने वाले भारत के छठे प्लेयर बने। टीम के लिए सबसे ज्यादा 164 कैच विराट कोहली ने पकड़े हैं। 5. कोहली ने पहली बार 25 अक्टूबर को फिफ्टी लगाई विराट कोहली ने छठी बार 25 अक्टूबर को इंटरनेशनल क्रिकेट में बैटिंग की। पहली बार ही उन्होंने फिफ्टी लगाई। इससे पहले 30 रन उनका बेस्ट स्कोर था, जो उन्होंने 2009 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही बनाया था। वे इस तारीख को 3 बार 10 रन के अंदर भी आउट हो चुके थे। ग्राफिक्स: अंकित पाठक ---------------------------------- स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... आप जिस टीम को सपोर्ट कर रहे हों, उसके कप्तान के आउट होने पर आप दुखी होंगे, लेकिन आज ऐसा नहीं हुआ। 237 रन के टारगेट को चेज कर रही भारतीय टीम 69 रन पर पहला विकेट गंवा देती है। कप्तान शुभमन गिल आउट हो जाते हैं। फिर भी सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर मौजूद करीब 30 हजार भारतीय समर्थक खुशी से झूम उठते हैं। पढ़ें पूरी खबर...
    Click here to Read more
    Prev Article
    हुंडई इंडिया ने तरुण गर्ग को MD-CEO बनाया:कंपनी को लीड करने वाले पहले भारतीय होंगे, ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में तीन दशक का एक्सपीरियंस
    Next Article
    रोहित की सेंचुरी, कोहली के रिकॉर्ड से जीता भारत:तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया, हर्षित को 4 विकेट; सीरीज 2–1 से हारे

    Related खेलकूद Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment