SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    अब फेस, फिंगरप्रिंट से भी करें UPI पेमेंट:सरकार ने नए फीचर्स को मंजूरी दी, अभी भुगतान के लिए PIN जरूरी था

    2 weeks ago

    UPI यूजर्स अब फेस और फिंगरप्रिंट के जरिए पेमेंट कर सकेंगे। UPI ऑपरेट करने वाली एजेंसी NPCI के नए बायोमेट्रिक फीचर्स को केंद्र सरकार ने आज यानी 7 अक्टूबर को मंजूरी दे दी है। RBI के डिप्टी गवर्नर टी रबी शंकर ने मुंबई में चल रहे ग्लोबल फिन टेक इवेंट में नए फीचर्स को लॉन्च किया है, जल्द ही UPI एप्स इसे एड करेंगे। इसके बाद UPI पेमेंट करने के लिए पिन की जरूरत ऑप्शनल हो जाएगी। NPCI का कहना है कि यह नया तरीका UPI पेमेंट को ज्यादा आसान, सुरक्षित और यूजर-फ्रेंडली बनाएगा। ATM से कैश निकालने, UPI पिन सेट करने में भी यूज होगा फिंगरप्रिंट 5 बड़ी पहल... जो आम आदमी का जीवन आसान बनाएंगी 1. फौरन सस्ते और छोटे लोन का नया व सबसे तेज युग इसके लिए ‘इंस्टेंट माइक्रो-क्रेडिट फ्रेमवर्क’ पेश किया गया। इसमें नौकरीपेशा या छोटे कारोबारी सिर्फ अकाउंट एग्रीगेटर डेटा के जरिए 5,000 रुपए तक के छोटे लोन सेकंड्स में मंज़ूर करा सकेंगे। लोन मंजूरी के लिए बैंक को लंबी कागजी प्रक्रिया की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि एग्रीगेटर से ग्राहक का इनकम डेटा फौरन और सुरक्षित तरीके से मिल जाएगा। कम ब्याज दर: आरबीआई के गवर्नर मल्होत्रा ने संकेत दिया कि इस फास्ट-ट्रैक माइक्रो-लोन पर ब्याज दरें पारंपरिक पर्सनल लोन की तुलना में कम होंगी। इससे दिहाड़ी मजदूरों और स्वरोजगार करने वालों को वित्तीय सहायता मिल सकेगी। आसान फाइनेंस को टेक्नोलॉजी का सहारा मिलेगा। 2. तीस दिन तक के लिए मिल जाएंगे 15 हजार रुपए अब चुनिंदा बैंक और फिनटेक कंपनियां UPI यूजर्स को छोटी अवधि (जैसे 7 से 30 दिन) के लिए 5,000 से 15,000 रुपए तक की क्रेडिट लिमिट देंगी। इसका मतलब है कि ग्राहक यूपीआई स्कैन करते समय सीधे अपने बैंक अकाउंट की जगह क्रेडिट लाइन का इस्तेमाल कर पाएंगे। इससे महीने के अंत में नकदी की कमी होने पर भी खरीदारी नहीं रुकेगी। 3. फीचर फोन से भी यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे... ऑफलाइन यूपीआई उन छोटे दुकानदारों और रेहड़ी-पटरी वालों के लिए वरदान साबित होगी, जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है या जहां इंटरनेट की सुविधा नहीं है। अब वे एक साधारण फीचर फोन के जरिए UPI पेमेंट स्वीकार कर पाएंगे। यह टोकन-बेस्ड सिस्टम पर काम करेगा। इससे दूरदराज के इलाकों में भी बिना इंटरनेट डिजिटल पेमेंट की सुविधा मिल सकेगी। 2024 की एक रिपोर्ट बताती है कि देश में अभी भी करीब 35 करोड़ लोग फीचर फोन का उपयोग करते हैं। 2019 में यह आंकड़ा 40 करोड़ से ज्यादा था। 4. बैंकिंग फ्रॉड का पता लगाएगा नया एआई सिस्टम सभी प्रमुख बैंक अब एआई आधारित एक कॉमन ‘फ्रॉड मॉनिटरिंग सिस्टम’ अपनाएंगे। यह सिस्टम असामान्य लेन-देन के पैटर्न को तुरंत पहचान लेगा और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर ग्राहक को सचेत करेगा। फिनटेक कंपनियों और बैंकों के लिए एक अनिवार्य ‘वित्तीय साक्षरता इंडेक्स’ भी लागू करने की बात कही गई। इसका लक्ष्य दो साल में 10 करोड़ लोगों को डिजिटल फ्रॉड से बचाने और सही फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स चुनने के बारे में शिक्षित करना है। यहां सवाल-जवाब में जानें पूरी डिटेल्स... सवाल 1: ये बायोमेट्रिक पेमेंट क्या है? जवाब: बायोमेट्रिक पेमेंट में पहचान फिंगरप्रिंट, फेस ID जैसी अनोखी शारीरिक विशेषताओं से होगी। ये PIN या पासवर्ड से ज्यादा सुरक्षित और आसान है, क्योंकि इसे कॉपी करना मुश्किल है। जैसे आप अपने स्मार्टफोन को फिंगरप्रिंट और फेस ID के जरिए अनलॉक कर पाते हैं। सवाल 2 : कैसे काम करेगा नया सिस्टम? जवाब: जब कोई यूजर UPI के जरिए पेमेंट करेगा, तो उसके फोन में PIN डालने के ऑप्शन के साथ चेहरे की पहचान या फिंगरप्रिंट स्कैन का विकल्प भी आएगा। वह अपना अंगूठा लगाकर या चेहरे से UPI पेमेंट कर सकेगा। सवाल 3: नए फीचर्स कितने सुरक्षित होंगे? जवाब: NPCI के मुताबिक, हर ट्रांजैक्शन को जारी करने वाला बैंक अपने तरीके से चेक करता है। इसके लिए मजबूत क्रिप्टोग्राफिक चेक का इस्तेमाल होता है। यह एक तरह का सीक्रेट पासवर्ड है, जिसे सबसे सेफ माना जाता है। क्रिप्टोग्राफिक चेक को इस उदाहरण से समझते हैं... मान लो आप UPI से अपने दोस्त को ₹500 भेज रहे हैं। जब आप पेमेंट करते हैं, तो आपका बैंक ये चेक करता है कि पैसा सचमुच आपसे जा रहा है या नहीं। इसके लिए वो एक खास कोड (क्रिप्टोग्राफिक चेक) यूज करता है, जैसे कोई सीक्रेट पासवर्ड। ये कोड ऐसा है कि अगर कोई हैकर बीच में पकड़ने की कोशिश करे, तो वो इसे पढ़ नहीं पाएगा और इसे सिर्फ बैंक खोल सकता है। सवाल 4: बायोमेट्रिक पेमेंट क्यों लाया गया? जवाब: PIN की तुलना में बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन से फ्रॉड का खतरा कम रहता है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इससे ग्रामीण इलाकों में डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल बहुत तेजी से बढ़ेगा, जहां स्मार्टफोन का उपयोग तो है, लेकिन PIN का इस्तेमाल करना मुश्किल होता है। सवाल 5: क्या सभी UPI एप्स में ये फीचर होगा? जवाब: हां, लगभग सभी UPI एप्स इसे सपोर्ट कर सकते हैं। शुरुआत में गूगल पे, फोन-पे, पेटीएम जैसे बड़े UPI एप्स में ये फीचर देखने को मिल सकता है। -------------------------------------------- UPI से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... UPI से अब रोज ₹10 लाख तक खरीदारी कर सकेंगे:₹6 लाख की ज्वेलरी खरीद पाएंगे; पहले ग्राहक-व्यापारी के बीच डेली लिमिट ₹2 लाख थी UPI यूजर्स आज यानी 15 सितंबर से एक दिन में 10 लाख रुपए तक पेमेंट कर सकेंगे। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने पर्सन-टू-मर्चेंट (P2M) पेमेंट की कई कैटेगरी में डेली लिमिट 2 लाख रुपए से बढ़ाकर 10 लाख रुपए कर दी है। पूरी खबर पढ़ें
    Click here to Read more
    Prev Article
    कन्फर्म रेल टिकट में जर्नी डेट बदल सकेंगे:अब फेस और फिंगरप्रिंट से भी कर पाएंगे UPI पेमेंट, 10 ग्राम सोना ₹1.20 लाख पर पहुंचा
    Next Article
    10 ग्राम सोना ₹1.20 लाख पर पहुंचा, ₹692 महंगा हुआ:अगले साल तक ये ₹1.55 लाख तक जा सकता है, चांदी ₹1.49 लाख किलो हुई

    Related Business Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment