SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    भारत की पाकिस्तान पर लगातार सातवीं जीत:अभिषेक और गिल ने 59 गेंदों पर 105 रन जोड़े, सात गेंद बाकी रहते जीता मैच

    1 month ago

    भारतीय फील्डर्स ने 20 ओवर में 5 कैच टपका दिए। भारत के प्रीमियम फास्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 45 रन दे दिए। भारत के स्पिनर्स का जादू भी नहीं चला। कुलदीप, वरुण और अक्षर ने मिलकर सिर्फ 1 विकेट लिया। एशिया कप सुपर-4 राउंड में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की पारी में पाकिस्तान के लिए जो कुछ भी सही हो सकता था हुआ। इसके बावजूद नतीजा क्या रहा। भारत ने 6 विकेट से आसान जीत हासिल की। यह इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया की पाकिस्तान के ऊपर लगातार सातवीं जीत है। बॉलिंग और फील्डिंग में कुछ हद तक कमजोर प्रदर्शन के बावजूद भारत ने शानदार जीत की पटकथा कैसे लिख डाली, आगे जानते हैं.... भारत ने टॉस जीता, सूर्या ने फिर सलमान से हाथ नहीं मिलाया दुबई की पिच पर टारगेट चेज करना फायदेमंद रहता है। इस मैच से पहले पिछले 5 साल में यहां टॉप-12 टीमों के बीच 19 टी-20 इंटरनेशनल खेले गए थे। इसमें 17 में टारगेट चेज करी टीम जीती थी। इस बार भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीता और टारगेट चेज करने का ही फैसला किया। सूर्या ने टॉस के बाद एक बार फिर पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया। पाकिस्तान के साथ ग्रुप स्टेज मुकाबले में भी उन्होंने यही किया था। इससे नाराज पाकिस्तानी टीम मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने पर अड़ गई थी। ICC ने न सिर्फ उनकी डिमांड खारिज की, बल्कि इस मैच के लिए भी एंडी पाइक्रॉफ्ट को ही मैच रेफरी बनाया गया। पावरप्ले में पाकिस्तान ने की दम दिखाने की कोशिश पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ ग्रुप स्टेज मैच में भी पहले बल्लेबाजी की थी। तब पाकिस्तानी टीम पावरप्ले के पहले 6 ओवर में 2 विकेट खोकर सिर्फ 42 रन बना पाई थी। इस बार पाकिस्तान ने बेहतर प्रदर्शन किया और 6 ओवर में 1 विकेट खोकर 55 रन बनाए। सईम अयूब की जगह ओपनिंग करने आए फखर जमान 15 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद दूसरे ओपनर साहिबजादा फरहान ने नंबर 3 पर खेलने आए सईम के साथ 72 रन की पार्टनरशिप कर डाली। मिडिल ओवर में धीमी पड़ी पाकिस्तान की पारी पावरप्ले में अच्छी शुरुआत के बाद पाकिस्तान की पारी मिडिल ओवर्स में धीमी पड़ गई। पहले 6 ओवर में करीब 9 की रन रेट से बैटिंग करने वाली टीम अगले 10 ओवर में सिर्फ 64 रन बना सकी। तीन विकेट भी गंवाए। 16 ओवर की समाप्ति तक पाकिस्तान का स्कोर 119/4 था। फहीम की बैटिंग ने दिया संघर्ष करने लायक स्कोर पाकिस्तान ने डेथ ओवर्स यानी आखिरी 24 गेंदों पर 52 रन बनाए और टीम 20 ओवर में 171 रन तक पहुंचने में कामयाब रही। इसमें फहीम अशरफ का योगदान अहम रहा। फहीम ने सिर्फ 8 गेंदों पर 20 रन बनाए। कप्तान सलमान अली आगा ने 13 गेंदों पर 17 रन बनाए। इस मैच में भारत के प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बिल्कुल लय में नहीं दिखे। उन्होंने अपने 4 ओवर में 45 रन खर्च कर दिए और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला। वरुण ने 4 ओवर में रन तो 25 ही दिए, लेकिन विकेट का खाता वे भी नहीं खोल पाए। कुलदीप ने 1 विकेट जरूर लिया, लेकिन उन्होंने 31 रन खर्च कर दिए। अभिषेक और गिल के आगे बेबस पाकिस्तानी क्रिकेट एक्सपर्ट्स इस पिच पर 171 रन के स्कोर को चुनौतीपूर्ण बता रहे थे। लेकिन, भारतीय ओपनर्स अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने जिस आक्रामक तेवर से बल्लेबाजी की उससे बहुत जल्द यह पता चल गया कि पाकिस्तान की एक और हार तय है। इन दोनों ने पावरप्ले में ही 69 रन बटोर लिए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 59 गेंदों पर 105 रन की पार्टनरशिप की। पिछले तीन मैचों में सिर्फ 35 रन बना पाए शुभमन गिल इस बार अलग अंदाज में दिखे। उन्होंने 167 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 47 रन बनाए। 1 रन बनाने में 2 विकेट गिरे शुभमन गिल का विकेट फहीम अशरफ ने लिया। तब भारत का स्कोर 105 रन था। इसके बाद 1 रन ही और बना था कि कप्तान सूर्यकुमार यादव को हारिस रउफ ने चलता कर दिया। सूर्या खाता भी नहीं खोल सके। विकेट गिरने का अभिषेक पर कोई असर नहीं एक छोर से कम अंतराल में दो विकेट गिरने का अभिषेक शर्मा की बैटिंग पर कोई असर नहीं पड़ा। अभिषेक आखिरकार 39 गेंदों पर 74 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 189 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की और 6 चौके और 5 छक्के जमाए। तिलक वर्मा ने बनाए विनिंग रन अभिषेक के आउट होने के बाद तिलक वर्मा, संजू सैमसन और हार्दिक पंड्या ने मिलकर भारत को जीत दिलाई। नंबर-5 पर बल्लेबाजी के लिए आए संजू ने 17 गेंदों पर 13 रन बनाए। हार्दिक पंड्या 7 रन बनाकर तिलक वर्मा के साथ नाबाद रहे। भारत के लिए विनिंग रन तिलक ने बनाए। उन्होंने 19 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के की मदद से 30 रन बनाए। आखिर में देखिए पाकिस्तान और भारत की पारियों का ओवर दर ओवर कॉम्पेरिजन। भारतीय टीम हर ओवर के बाद पाकिस्तान से आगे रही। _______________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... एशिया कप में भारत की पाकिस्तान पर लगातार दूसरी जीत:172 रन का टारगेट 18.5 ओवर में चेज किया; अभिषेक ने फिफ्टी लगाई भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में पाकिस्तान पर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। टीम ने रविवार रात को सुपर-4 के दूसरे मैच में पाकिस्तानियों को 6 विकेट से हराया। भारत ने पाकिस्तान के विरुद्ध लगातार 7वां इंटरनेशनल मैच जीता है। पूरी खबर
    Click here to Read more
    Prev Article
    रऊफ से बहस पर अभिषेक बोले-मैंने बल्ले से जवाब दिया:सूर्या ने कहा- कोई टीम 10-12 मैच जीते और दूसरी 1-2 तो यह राइवलरी नहीं
    Next Article
    इंग्लैंड ने आयरलैंड को हराकर 2-0 से सीरीज जीती:आखिरी टी-20 में 6 विकेट से हराया; जॉर्डन कॉक्स ने 55 रन बनाए

    Related खेलकूद Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment