SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    भारत-ऑस्ट्रेलिया विमेंस वनडे में 781 रन बने:मंधाना की 50, मूनी की 57 बॉल पर सेंचुरी; 412 के सामने इंडिया ने 369 रन बना दिए

    1 month ago

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शनिवार को विमेंस क्रिकेट का ऐतिहासिक वनडे मैच खेला गया। दोनों टीमों ने मिलकर मुकाबले में रिकॉर्ड 781 रन बना दिए। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने बेथ मूनी की 57 बॉल पर सेंचुरी के दम पर 412 रन बनाए। इंडिया विमेंस के खिलाफ यह हाईएस्ट स्कोर रहा। जवाब में भारत से स्मृति मंधाना ने 50 बॉल पर सेंचुरी लगाकर 20 ओवर में टीम के 200 रन पूरे करा दिए। कप्तान हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा ने फिफ्टी लगाकर टीम को 350 के पार पहुंचाया, लेकिन टीम 369 रन बनाकर सिमट गई। टीम ने 43 रन से मैच गंवाया, इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 3 वनडे की सीरीज 2-1 से जीत ली। विमेंस वनडे में इससे पहले कभी एक मैच में 700 रन भी नहीं बने थे। इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका ने 2017 में मिलकर 678 रन ही बनाए थे। इंडिया विमेंस के खिलाफ पहली बार ही किसी टीम ने 400 रन बनाए। इससे पहले भी इंडिया के खिलाफ हाईएस्ट स्कोर ऑस्ट्रेलिया ने ही बनाया था। ऑस्ट्रेलिया विमेंस के खिलाफ हाईएस्ट वनडे स्कोर बना। टीम के खिलाफ इससे पहले किसी ने 300 रन भी नहीं बनाए थे। विमेंस वनडे में पहली बार ही कोई टीम 350 रन बनाने के बावजूद हारी है। बेथ मूनी प्लेयर ऑफ द मैच रहीं। वहीं 300 रन बनाने के लिए मंधाना को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला। मंधाना ने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा वनडे क्रिकेट में मेंस और विमेंस दोनों वर्ग में स्मृति मंधाना ने भारत से फास्टेस्ट सेंचुरी का रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने मेंस टीम के विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही 2013 में 52 गेंद पर शतक लगाया था। मंधाना 125 रन बनाकर आउट हुईं। विमेंस वनडे में मंधाना ने भारत से फास्टेस्ट सेंचुरी के मामले में खुद के ही 70 बॉल पर सेंचुरी के रिकॉर्ड को सुधारा। यह विमेंस वनडे में ओवरऑल दूसरा सबसे तेज शतक रहा। ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग 45 गेंद पर सेंचुरी लगा चुकी हैं। भारत के खिलाफ पहली बार 400 रन बने विमेंस क्रिकेट में भारत के खिलाफ पहली बार ही किसी टीम ने वनडे में 400 रन बनाए। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने ही भारत के खिलाफ 371 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने अपने बेस्ट स्कोर की बराबरी भी की, टीम ने 1997 के वर्ल्ड कप में डेनमार्क के खिलाफ भी 412 रन ही बनाए थे। वोल ने 81, पेरी ने 68 रन बनाए दिल्ली में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया विमेंस ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। कप्तान एलिसा हीली ने महज 18 गेंद पर 30 रन बना दिए। वे 5वें ओवर में आउट हुईं। उनके बाद जॉर्जिया वोल और एलिस पेरी ने सेंचुरी पार्टनरशिप की और टीम को 150 तक पहुंचा दिया। वोल 68 बॉल पर 81 रन बनाकर आउट हुईं। उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके लगाए। पेरी ने फिर नंबर-4 पर उतरीं बेथ मूनी के साथ पारी संभाली। दोनों के बीच भी सेंचुरी पार्टनरशिप हुईं, पेरी 68 रन बनाकर आउट हुईं। पेरी ने 7 चौके और 2 छक्के लगाए। मूनी ने 57 गेंद पर शतक लगाया मूनी ने तेजी से बैटिंग की और महज 57 गेंद पर शतक लगा दिया। यह विमेंस वनडे में तीसरी सबसे तेज सेंचुरी की बराबरी रही। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया की ही कैरेन रोल्टन ने 2000 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी 57 गेंद पर ही शतक लगाया था। फास्टेस्ट सेंचुरी का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की ही पूर्व कप्तान मेग लैनिंग के नाम है। जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ महज 45 गेंद पर शतक लगा दिया था। मंधाना ने इसी मुकाबले में सेकेंड फास्टेस्ट सेंचुरी का रिकॉर्ड बनाया। आखिर में बिखर गई ऑस्ट्रेलिया विमेंस मूनी ने एश्ले गार्डनर के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप की और टीम को 300 के पार पहुंचाया। गार्डनर ने 24 गेंद पर 39 रन बनाए। उनके बाद ताहलिया मैक्ग्रा 14 ही रन बना सकीं। मूनी भी 75 गेंद पर 138 रन बनाकर आउट हुईं। वे 45वें ओवर में छठे विकेट के रूप में पवेलियन लौटीं। उनके बाद टीम ने 33 रन बनाने में ही आखिरी 4 विकेट गंवा दिए। ऑस्ट्रेलिया विमेंस ने 47.5 ओवर में 412 रन बनाकर 10 विकेट भी गंवा दिए। भारत के लिए अरुंधत्ति रेड्डी ने 86 रन देकर 3 विकेट लिए। दीप्ति शर्मा और रेणुका ठाकुर को 2-2 विकेट मिले। क्रांति गौड़ और स्नेह राणा के हाथ 1-1 सफलता लगी। राधा यादव ने 4 ओवर में 48 रन दिए, लेकिन वे कोई विकेट नहीं ले सकीं। ऑस्ट्रेलिया ने अपने बेस्ट स्कोर की बराबरी की ऑस्ट्रेलिया विमेंस ने वनडे में दूसरी बार ही 400 रन का आंकड़ा पार किया। टीम 1997 में डेनमार्क के खिलाफ भी 412 रन ही बना चुकी हैं। विमेंस क्रिकेट में न्यूजीलैंड ने 4 और भारत ने 1 बार 400 से ज्यादा रन बनाए हैं। टॉप-3 स्कोर न्यूजीलैंड के नाम हैं। टीम ने 2018 में आयरलैंड के खिलाफ 491 रन बनाए थे, यह हाईएस्ट स्कोर है। इंडिया विमेंस का बेस्ट स्कोर 435 रन है, भारत ने भी आयरलैंड के खिलाफ ही यह स्कोर बनाया था। आयरलैंड के खिलाफ विमेंस वनडे में सबसे ज्यादा 4 बार 400 से ज्यादा रन बने हैं। पाकिस्तान, भारत और डेनमार्क के खिलाफ 1-1 बार यह रिकॉर्ड बना। मंधाना ने भारत के लिए फास्टेस्ट वनडे फिफ्टी लगाई 413 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी इंडिया विमेंस को स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने 3.3 ओवर में 32 रन की पार्टरनशिप कर ली। प्रतिका 10 रन बनाकर आउट हुईं। मंधाना ने फिर हरलीन देओल के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप कर स्कोर 80 के पार पहुंचा दिया। हरलीन 11 रन बनाकर आउट हुईं। मंधाना ने तेजी से खेलना जारी रखा और महज 23 गेंद पर फिफ्टी लगा दी। यह भारत के लिए वनडे में सबसे कम गेंदों पर अर्धशतक का रिकॉर्ड है। मंधाना ने ऋचा घोष का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2021 में 26 गेंद पर फिफ्टी लगा दी थी। इंटरनेशनल में यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डॉटिन के नाम है। जिन्होंने महज 20 गेंद पर श्रीलंका के खिलाफ फिफ्टी लगा रखी है। शुरुआती 10 ओवर में भारत ने 2 विकेट खोकर 96 रन बनाए। यह पहले पावरप्ले में इंडिया विमेंस का हाईएस्ट स्कोर है। इससे पहले इसी साल टीम ने आयरलैंड के खिलाफ पावरप्ले-1 में 90 रन बनाए थे। मंधाना ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ पारी को संभाला। मंधाना का शतक, हरमन फिफ्टी लगाकर आउट मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने तेजी से बैटिंग की और 20वें ओवर में ही टीम की डबल सेंचुरी पूरी करा दी। मंधाना ने 50 गेंद पर भारत के लिए फास्टेस्ट वनडे सेंचुरी लगाई। उनके सामने हरमनप्रीत कौर ने फिफ्टी लगा दी। 20 ओवर खत्म होने के बाद हरमन इंजर्ड हो गईं। उन्हें फिजियो टीम चेक करने के लिए आई। कुछ देर ब्रेक के बाद उन्होंने बैटिंग शुरू की, लेकिन अगले ही ओवर में वे LBW हो गईं। हरमन के बाद मंधाना भी 22वें ओवर में हाई फुल-टॉस बॉल पर छक्का मारने की कोशिश में कैच हो गईं। दोनों के बाद ऋचा घोष भी 6 रन बनाकर रन आउट हो गईं। टीम ने 231 रन पर 5 विकेट गंवा दिए। दीप्ति-स्नेह ने उम्मीद दिलाईं, लेकिन जिता नहीं सकीं 5 विकेट गिरने के बाद दीप्ति शर्मा एक एंड पर टिक गईं। उनके सामने राधा यादव 18 और अरुंधति रेड्डी 10 रन बनाकर हुईं। नंबर-8 पर उतरीं स्नेह राणा ने फिर टीम को संभाल लिया। दोनों ने फिफ्टी पार्टनरशिप कर टीम को 350 के पार पहुंचाया। 43वें ओवर में दीप्ति 72 रन बनाकर कैच आउट हो गईं, उनके बाद टीम ने 15 रन बनाने में आखिरी 2 विकेट गंवा दिए। स्नेह ने 35 रन बनाए और टीम 47 ओवर में 369 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया से किम गार्थ ने 3 और मेगन शट ने 2 विकेट लिए। एश्ले गार्डनर, ताहलिया मैक्ग्रा, ग्रेस हैरिस और जॉर्जिया वेयरहम को 1-1 विकेट मिला। कैंसर अवेयरनेस के लिए पिंक जर्सी पहनकर उतरी इंडिया विमेंस इंडिया विमेंस टीम ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस के लिए आज पिंक कलर की जर्सी पहनकर खेलने उतरी। भारतीय क्रिकेट में पहली बार ही किसी भी वर्ग की टीम ने कैंसर अवेयरनेस के लिए इंटरनेशनल लेवल पर अलग जर्सी पहनी।
    Click here to Read more
    Prev Article
    रोहतक में नेशनल स्विमिंग चैंपियनशिप:गुरुग्राम के अर्जुन ने बटरफ्लाई-फ्रीस्टाइल में जीता गोल्ड; 5 दिवसीय इवेंट में देशभर के तैराक जुटे
    Next Article
    भारत से मैच से पहले पाकिस्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़ी:पाइक्रॉफ्ट रेफरी रहेंगे, सूर्या ने PAK का नाम नहीं लिया, एशिया कप में कल मुकाबला

    Related खेलकूद Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment