SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    ब्रिटिश किंग चार्ल्स ने भाई को महल से बेदखल किया:एंड्रूयू का प्रिंस खिताब भी छिना, नाबालिग से रेप का आरोप लगा था

    19 hours ago

    ब्रिटेन के किंग चार्ल्स ने अपने छोटे भाई एंड्रयू से उनका प्रिंस (राजकुमार) का खिताब छीन लिया है और उन्हें उनके विंडसर स्थित घर से बाहर निकाल दिया है। बकिंघम पैलेस ने गुरुवार को यह घोषणा करते हुए कहा कि वे शाही परिवार को जेफ्री एपस्टीन कांड से उनके (एंड्रयू के) संबंधों के कारण उनसे दूरी बनाना चाहते हैं। एंड्रयू लंबे समय से जेफ्री एपस्टीन नामक अमेरिकी अपराधी से जुड़े रहे, जिन पर नाबालिगों के साथ यौन शोषण का आरोप था। पीड़िता वर्जिनिया गिफ्रे ने आरोप लगाया था कि 2001 में जब वह 17 साल की थी तब प्रिंस एंड्रू ने उनका यौन शोषण किया था। प्रिंस एंड्रयू का नाम भी बदला गया 65 साल एंड्रयू दिवंगत क्वीन एलिजाबेथ के दूसरे बेटे हैं। इस महीने की शुरुआत में उन्हें ड्यूक ऑफ यॉर्क का खिताब इस्तेमाल करने से भी रोक दिया गया था। बकिंघम पैलेस ने बताया कि शाही उपाधियां छिन जाने के बाद अब प्रिंस एंड्रयू को ‘एंड्रयू माउंटबेटन-विंडसर’ के नाम से जाना जाएगा। अभी तक प्रिंस एंड्यू को ‘प्रिंस एंड्रूय ड्यूक ऑफ आर्क’ नाम से जाना जाता था। माउंटबेटन-विंडसर नाम 1960 में बनाया गया था। यह नाम ब्रिटेन की दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय और उनके पति प्रिंस फिलिप दोनों के पारिवारिक नामों को मिलाकर बना है। रॉयल लॉज छोड़कर निजी घर में रहना होगा ब्रिटेन के बकिंघम पैलेस ने घोषणा की है कि प्रिंस एंड्रयू से उनकी सभी शाही उपाधियां और सम्मान छीन लिए गए हैं, और उन्हें उनके लंबे समय से रहने वाले घर रॉयल लॉज को भी खाली करने का आदेश दिया गया है। प्रिंस एंड्रयू 2003 से रॉयल लॉज में रह रहे थे। यह 30 कमरों वाला विशाल मकान विंडसर के ग्राउंड्स में स्थित है, जो पहले उनकी मां क्वीन एलिजाबेथ की मां (क्वीन मदर) का निवास था। 2002 में क्वीन मदर के निधन के बाद, एंड्रयू को इस प्रॉपर्टी की 75 साल की लीज दी गई थी। यही पर एंड्रयू की पूर्व पत्नी सारा फर्ग्यूसन भी उनके साथ रहती हैं। हालांकि इन दोनों का 1996 में ही तलाक हो गया था। फर्ग्यूसन को भी रॉयल लॉज खाली करना होगा और अपने लिए अलग रहने की व्यवस्था करनी होगी। बकिंघम पैलेस के बयान के मुताबिक किंग चार्ल्स ने आज एक औपचारिक प्रक्रिया शुरू की है, जिसके तहत प्रिंस एंड्रूय की उपाधियां, सम्मान और विशेष दर्जे खत्म किए जा रहे हैं। बयान में आगे कहा गया है कि अब एंड्रूय को घर छोड़ना होगा औ किसी निजी घर में जाना होगा। पैलेस ने कहा- यह कदम जरूरी है, भले ही एंड्रयू अब भी अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार करते हैं। राजा और रानी यह साफ करना चाहते हैं कि उनकी संवेदनाएं और सहानुभूति उन सभी पीड़ितों के साथ है, जिन्होंने किसी भी रूप में शोषण या अत्याचार सहा है। 106 साल बाद इतिहास दोहराया गया ऐसा ब्रिटिश इतिहास में बहुत कम बार हुआ है जब किसी राजकुमार या राजकुमारी से ‘प्रिंस’ या ‘प्रिंसेस’ का खिताब छीन लिया गया हो। पिछली बार ऐसा 1919 में हुआ था, जब हैनोवर के प्रिंस अर्नेस्ट ऑगस्टस का ब्रिटिश खिताब छीन लिया गया था, क्योंकि उन्होंने प्रथम विश्व युद्ध में जर्मनी का साथ दिया था। अब 100 साल से भी ज्यादा समय बाद किंग चार्ल्स ने ऐसा कठोर कदम उठाया है। पिछले कुछ हफ्तों से महल पर दबाव बढ़ रहा था कि एंड्रयू को उनके आलीशान घर रॉयल लॉज से हटाया जाए क्योंकि उन्होंने इस महीने की शुरुआत में अपनी ड्यूक ऑफ आर्क उपाधि छोड़ दी थी। आरोप लगाने वाली वर्जिनिया की मौत प्रिंस एंड्रयू पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली वर्जिनिया गिफ्रे की अप्रैल में मौत हो गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक उसने आत्महत्या की। वर्जिनिया (41 साल) ने साल 2011 में अमेरिका के हाई प्रोफाइल वेश्यावृत्ति नेटवर्क का खुलासा कर पूरी दुनिया को हैरान कर दिया था। वर्जिनिया ने अपने साथ हुए यौन शोषण और तस्करी का खुलासा किया था। उसने कहा था कि जब वह सिर्फ 15 साल की थी, तभी एपस्टीन के नेटवर्क में फंस गई थीं। उसे कई प्रभावशाली और हाई-प्रोफाइल व्यक्तियों के साथ यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर किया गया। इसी इंटरव्यू में वर्जिनिया ने ब्रिटेन के प्रिंस एंड्रयू के साथ अपनी मुलाकातों का भी जिक्र किया था। वर्जिनिया कई साल से ऑस्ट्रेलिया में रह रही थीं और यौन उत्पीड़न का सामना करने वाली महिलाओं की वकील बन गई थीं। पिछले महीने 21 अक्टूबर को वर्जिनिया गिफ्रे का संस्मरण 'नो बॉडीज गर्ल' पब्लिश हुई, जिससे एक बार फिर से यह विवाद बढ़ गया। इस किताब को वर्जिनिया ने अपनी मौत से पहले ही पूरा कर लिया था। इसमें उसने अपने साथ हुए शोषण और न्याय के लिए लड़ाई की कहानी बताई है। वर्जिनिया की किताब में एंड्रयू से जुड़े 6 बड़े दावे 2021 में प्रिंस एंड्रूय के खिलाफ केस दायर एंड्रूय ब्रिटिश नौसेना में अधिकारी रह चुके हैं। उन्होंने अस्सी के दशक में अर्जेंटीना के साथ हुई जंग में अपनी सेवाएं दी थीं। लेकिन वर्जिनिया के साथ नाम आने के बाद उनकी बहुत बदनामी हुई। 2019 में उन्होंने सभी शाही कर्तव्यों को छोड़ दिया था। इसके बाद वर्जिनिया ने साल 2021 में ब्रिटेन के प्रिंस एंड्रयू के खिलाफ मुकदमा भी दायर किया था। गिफ्रे ने आरोप लगाया था कि जब वो 17 साल की थीं, तब जेफ्री एपस्टीन उन्हें एंड्रयू के पास ले गए थे और प्रिंस ने उनका यौन शोषण किया था। बाद में एंड्रूय और वर्जिनिया ने मिलकर करीब 12 मिलियन पाउंड (लगभग 125 करोड़ रुपए) में विवाद सुलझा लिया था। हालांकि एंड्रयू ने कोई गलती मानने से इनकार किया था। राजा की रेस में 8वें नंबर पर एंड्रयू ब्रिटेन के शाही परिवार में उत्तराधिकार का क्रम यानी ‘लाइन फॉर थ्रोन’ तय करता है कि राजा या रानी के बाद अगला शासक कौन बनेगा। भले ही हाल ही में किंग चार्ल्स ने अपने छोटे भाई प्रिंस एंड्रयू से उनकी की उपाधि और बाकी सारे शाही सम्मान छीन लिए हों, लेकिन एंड्रयू अब भी सिंहासन की दौड़ में आठवें स्थान पर हैं। राजा के उत्तराधिकार का क्रम समझिए… ---------------------------------------- प्रिंस एंड्रूय से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... 1. ब्रिटिश किंग के छोटे भाई ने शाही उपाधियां छोड़ी:एप्सटीन सेक्स स्कैंडल में नाम आया था, चीनी जासूस से रिश्तों पर भी विवाद ब्रिटिश किंग चार्ल्स III के छोटे भाई प्रिंस एंड्रयू ने अपनी सभी रॉयल उपाधियां छोड़ने का ऐलान किया है। एंड्रयू ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि वे अब 'ड्यूक ऑफ यॉर्क' जैसे टाइटल का इस्तेमाल नहीं करेंगे। प्रिंस एंड्रयू का नाम यौन अपराधी जेफ्री एप्सटीन के केस में सामने आ चुका है। इसके अलावा पैसों की गड़बड़ी और एक कथित चीनी जासूस से रिश्तों को लेकर भी सवाल उठे थे। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. ब्रिटिश प्रिंस पर आरोप लगाने वाली वर्जिनिया की मौत:14 साल पहले कहा था- प्रिंस एंड्रयू ने यौन शोषण किया; आरोप के बाद शाही परिवार से बेदखल ब्रिटेन के प्रिंस एंड्रयू पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली वर्जिनिया गिफ्रे की मौत हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उसने आत्महत्या की। हालांकि, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। वर्जिनिया (41 साल) ने साल 2011 में अमेरिका के हाई प्रोफाइल वेश्यावृत्ति नेटवर्क का खुलासा कर पूरी दुनिया को हैरान कर दिया था। पूरी खबर यहां पढ़ें...
    Click here to Read more
    Prev Article
    YouTube पर ऐसे वीडियो के लिए कड़े होंगे नियम, क्रिएटर्स के लिए ये बातें जान लेना हैं जरूरी
    Next Article
    वर्ल्ड अपडेट्स:वेंस बोले- उम्मीद है एक दिन उनकी हिंदू पत्नी उषा ईसाई धर्म अपना लेंगी

    Related International Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment