SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    वर्ल्ड अपडेट्स:वेंस बोले- उम्मीद है एक दिन उनकी हिंदू पत्नी उषा ईसाई धर्म अपना लेंगी

    17 hours ago

    अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस ने उम्मीद जताई कि एक दिन उनकी हिंदू पत्नी उषा वेंस कैथोलिक चर्च से प्रभावित होकर ईसाई धर्म अपना लेंगीं। मिसीसिपी के कार्यक्रम में एक भारतवंशी महिला ने उनसे पूछा था कि क्या ऊषा कभी ईसा मसीह के पास आएंगी? इस पर वेंस ने जवाब दिया कि वे अब ज्यादातर रविवार को उनसे साथ चर्च जाती हैं। वे चाहते हैं कि एक दिन उनकी पत्नी भी उसी वजह से चर्च जाएं जिस वजह से वे चर्च जाते हैं। वेंस ने कहा कि वे ईसाई धर्म पर यकीन रखते हैं और उन्हें यकीन है कि उनकी पत्नी भी इस पर यकीन करेंगी। वेंस ने यह भी कहा कि उनकी पत्नी का दूसरे धर्म में यकीन रखना उनके लिए कोई समस्या पैदा नहीं करता। जेडी वेंस ने 2019 में कैथोलिक धर्म अपनाया था। वे इससे पहले खुद को नास्तिक मानते थे। वेंस और उनकी पत्नी की शादी 2014 में हुई थी। वेंस के 3 बच्चें (2 बेटे और 1 बेटी) हैं। इन्हें ईसाई तरीके से पाला गया है। वे एक ईसाई स्कूल में भी पढ़ते हैं। अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... ट्रम्प ने वर्क परमिट का ऑटो एक्सटेंशन खत्म किया, नई रोक आज से नियम लागू, 4 लाख भारतीयों पर असर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने प्रवासियों पर नई रोक लगाई है। अब प्रवासी वर्कर्स का ऑटोमैटिक वर्क परमिट एक्सटेंशन नहीं होगा। 31 अक्टूबर से वर्क परमिट एक्सटेंशन के लिए EAD यानी एम्प्लॉयमेंट ऑथेराइजेशन डॉक्यूमेंट प्रस्तुत करना होगा। इस आदेश से 4 लाख भारतीयों पर असर पड़ने की आशंका है। वर्कर की कंपनी से EAD जारी होता है। वर्कर 3-4 साल के लिए आया ​है तो हर साल ऑटो एक्सटेंशन होता था। अब कंपनी EAD पर एक्सटेंशन मिलेगा। एच-1 बी, ग्रीन कार्ड, एल-1 बी (कंपनी ट्रांसफर), ओ (टैलेंट वीसा)अथवा पी (इवेंट बेस वीसा) पर अमेरिका में आने वाले प्रवासी नए ईएडी नियमों से प्रभावित नहीं होंगे। इन्हें एक्सटेंशन मिलता रहेगा। बाइडेन ने 2024 तक वर्क परमिट वालों को EAD नहीं देने पर भी 540 दिन का ग्रेस पीरियड दिया था। प्रवासी वर्कर इस अवधि के दाैरान नया जॉब खोज सकता था, लेकिन अब ट्रम्प सरकार ने इस ग्रेस पीरियड को खत्म कर दिया। ब्रिटिश किंग चार्ल्स ने भाई को महल से बेदखल किया:राजकुमार का खिताब भी छीना, नाबालिग से रेप का आरोप लगा था ब्रिटेन के किंग चार्ल्स ने अपने छोटे भाई एंड्रयू से उनका राजकुमार का खिताब छीन लिया है और उन्हें उनके विंडसर स्थित घर से बाहर निकाल दिया है। बकिंघम पैलेस ने गुरुवार को यह घोषणा करते हुए कहा कि वे शाही परिवार को जेफ्री एपस्टीन कांड से उनके (एंड्रयू के) संबंधों के कारण उनसे दूरी बनाना चाहते हैं। एंड्रयू लंबे समय से जेफ्री एपस्टीन नामक अमेरिकी अपराधी से जुड़े रहे, जिन पर नाबालिगों के साथ यौन शोषण का आरोप था। पीड़िता वर्जिनिया गिफ्रे ने आरोप लगाया था कि 2001 में जब वह 17 साल की थी तब प्रिंस एंड्रू ने उनका यौन शोषण किया था। पूरी खबर यहां पढ़ें... 30 अक्टूबर के वर्ल्ड अपडेट्स यहां पढ़ें...
    Click here to Read more
    Prev Article
    ब्रिटिश किंग चार्ल्स ने भाई को महल से बेदखल किया:एंड्रूयू का प्रिंस खिताब भी छिना, नाबालिग से रेप का आरोप लगा था
    Next Article
    नीदरलैंड्स के PM बन सकते हैं समलैंगिक रॉब जेटन:अर्जेंटीना के इंटरनेशनल प्लेयर से रिश्ता; नूपुर शर्मा का समर्थन करने वाले गीर्ट वाइल्डर्स हार सकते हैं

    Related International Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment