SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    इंग्लैंड से जीते जी नहीं लौट पाया अंबाला का अमित:पिता ने बनवाया नया घर; शादी करने की थी तैयारी,17 साल से था इंतजार

    2 weeks ago

    हरियाणा के अंबाला शहर के पठान माजरा गांव में मातम का माहौल है। रविवार रात को इंग्लैंड में यहां के 37 वर्षीय युवक अमित बक्शी की हत्या की खबर ने पूरे गांव को हिला कर रख दिया है। अमित बक्शी की मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची, उनके घर में कोहराम मच गया। उनके पिता, श्याम बक्शी, सदमे में हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें फोन पर सिर्फ इतना कहा गया कि अमित नहीं रहा। यह सुनते ही उनके हाथों से फोन छूट गया। जिस बेटे को उन्होंने 17 साल पहले विदेश भेजा था, उसकी लाश आने की खबर मिली है। अमित की हत्या ने न सिर्फ श्याम बक्शी के 17 साल पुराने सपनों को तोड़ दिया है, बल्कि उस घर को भी सूना कर दिया है, जो बेटे के स्वागत के लिए तैयार किया जा रहा था। गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है और हर चेहरा मायूस है। परिवार में जहां उसकी शादी की तैयारी चल रही थी, वहीं अब बेटे के शव को भारत लाने को लेकर परिवार की चिंता बढ़ गई है। मां के निधन पर नहीं आ सका घर पिता श्याम बक्शी ​​​​ने बताया कि बेटा अमित बक्शी इंग्लैंड में बिल्डिंग निर्माण की एक निजी कंपनी में नौकरी कर रहा था। मां का निधन चार साल पहले हुआ था, लेकिन उस समय भी अमित काम के कारण भारत नहीं आ सका था। भाई राहुल ने बताया कि उनके पिता हमेशा कहते थे- इस बार तो उसे देखूंगा, उसके साथ बैठकर बातें करूंगा। लेकिन किसे पता था कि अब वह मुलाकात सिर्फ शव के साथ होगी। अमित ने परिवार के जीवन आसान बना दिया था। 500 गज में बनाया घर, कुछ दिन पहले हुआ पेंट पठान माजरा में पिता श्याम बक्शी ने अमित की वापसी के लिए नया घर बनवाया था। 500 वर्ग गज में बने इस घर की दीवारों पर हाल ही में पेंट हुआ था, फर्नीचर आने वाला था, और हर कमरे में बेटे के स्वागत की तैयारी थी। श्याम बताते हैं कि हर शाम घर को निहारते हुए यही मन में आता कि बस दो महीने और, फिर अमित यहीं रहेगा। भाई की दुकान, नहीं लग रहा मन आज वही घर शोक और सन्नाटे की गूंज से भर गया है। दरवाजे पर आने-जाने वाले रिश्तेदारों की आंखों में आंसू हैं। छोटा भाई राहुल दुकान पर बैठा है, लेकिन काम में मन नहीं लग रहा। उसकी जुबान पर सिर्फ एक बात है भाई अब कभी नहीं आएगा। साथ रहने वाले ने दिल में उतारा चाकू इंग्लैंड पुलिस की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार रात 1 बजकर 37 मिनट पर अमित की हत्या की गई। चाकू से किया गया वार सीधे उसके दिल पर था। हत्या के आरोप में मुख्य आरोपी अमर सिंह नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया है, जो अमृतसर का रहने वाला है और अमित के साथ ही किराये पर रहता था। बताया जा रहा है कि दोनों के कोई विवाद नहीं था। वह रविवार को साथ में बैठे थे, इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ और ये सब हो गया। अमर के अलावा पांच अन्य लोगों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है और जल्द ही स्पष्ट होगा कि वारदात की असली वजह क्या थी। परिवार का कहना है कि अमित का किसी से झगड़ा या विवाद नहीं था। पिता श्याम बक्शी बोले- अमित बहुत सीधा लड़का था। बस काम करता था, घर के लिए सोचता था। उसने कभी किसी का बुरा नहीं किया। शादी की तैयारी कर रहा था परिवार अमित की मंगनी हो चुकी थी और अगले कुछ हफ्तों में शादी की तारीख तय होनी थी। घर में खुशी का माहौल था, रिश्तेदारों के फोन आते रहते थे। पिता, भाई और गांव वाले इस बात से खुश थे कि अब बेटा शादी करके घर बसाएगा। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। विदेश में सपनों की कीमत- जिंदगी से चुकाई अमित की कहानी उस पीढ़ी की हकीकत है, जो बेहतर भविष्य की तलाश में विदेश जाती है। वहां मेहनत करती है, सपनों को साकार करने की कोशिश करती है, लेकिन कभी-कभी हालात ऐसे बन जाते हैं कि घर लौटना सिर्फ सपनों में ही रह जाता है। गांव में पसरा सन्नाटा, आंखें अब सिर्फ इंतजार में पठान माजरा के लोग अमित को मेहनती, मिलनसार और संस्कारी युवक बताते हैं। गांव का हर व्यक्ति उसकी तारीफ करता है। अब गांव के हर कोने में बस एक ही बात चल रही है वो तो दो महीने में आने वाला था.. हर कोई यही कहता है कि यह सिर्फ एक हत्या नहीं, बल्कि एक परिवार के सपनों की मौत है। अंबाला ही लाया जाएगा अमित का शव भाई राहुल ने बताया कि अमित का शव अंबाला लेकर आएंगे। आज शाम तक कागज पूरे किए जाएंगे। अभी तक वहां के प्रशासन ने अनुमति नहीं दी है। जैसे ही अनुमति मिलेगी तो वे खुद जाकर शव को अंबाला लेकर आएंगे और यहीं पर ही उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
    Click here to Read more
    Prev Article
    गुरुग्राम में BJP उपाध्यक्ष के घर चोरी करने वाला जोरा:नेपाली नौकरों का गैंग, सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद टारगेट देता; दिल्ली एनकाउंटर में ढेर
    Next Article
    गाजा में जंग से 98% जमीन बंजर:21 लाख लोग बेघर; शहर में 510 लाख टन मलबा जमा, इसे हटाने में 10 साल लगेंगे

    Related International Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment