SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    जवंदा के लिए जालंधर के सिंगर्स ने की प्रार्थना:मास्टर सलीम ने इंस्टा पर लिखा-उठ जा जट्टा...मेरी जान, पूर्व क्रिकेटर हरभजन ने की अरदास

    3 weeks ago

    पूर्व क्रिकेटर और AAP के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह सहित जालंधर के सिंगर्स ने राजवीर जवंदा के एक्सीडेंट को लेकर दुख जताया है। हरभजन सिंह ने अपने इंस्टा और एक्स अकाउंट पर लिखा- राजवीर वाहेगुरु आपको जल्दी तंदुरूस्त करे। इसके साथ ही उन्होंने अपील की कि दूसरे लोग भी पंजाबी गायक राजवीर जवंदा की जल्द रिकवरी के लिए वाहेगुरु से प्रार्थना करें। आज (28 सितंबर) को BCCI की AGM में हिस्सा लेने से पहले उन्होंने अपने एक्स और इंस्टा अकाउंट पर इस पोस्ट को शेयर किया। हरभजन सिंह ने ये भी लिखा है कि नौजवान गायक और पंजाब के उभरते सितारे राजवीर के इस तरह से एक्सीडेंट में गंभीर घायल होने की सूचना मिली तो बहुत दुख हुआ। सिंगर मास्टर सलीम, गुरदास मान सहित कई कलाकारों ने जवंदा के ठीक होने के लिए वाहेगुरु से प्रार्थना की। हिमाचल में एक्सीडेंट होने से जवंदा के सिर में आई चोट बता दें कि कल (27 सितंबर को) हिमाचल में बाइक के सामने पशु आ जाने के कारण राजवीर जवंदा की बाइक किसी गाड़ी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। राजवीर जवंदा अपने 4 अन्य दोस्तों के साथ बाइक से हरियाणा के पिंजौर से हिमाचल के परवाणू की तरफ राइड पर जा रहे थे। इस हादसे में उनके सिर और रीढ़ में चोट आई है। इसके बाद उनको मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में दाखिल करवाया गया। तब से राजवीर जवंदा लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं। डॉक्टरों का कहना है कि उनकी सेहत में लगातार सुधार हो रहा है। संघर्ष के दौरान सिंगर जितेंदर धीमान-राजवीर जवंदा की रही जुगलबंदी गायकी में मुकाम पाने के लिए संघर्ष के दौरान राजवीर जवंदा के साथ जुगलबंदी करने वाले रोपड़ के सिंगर जितेंदर धीमान ने भी उनकी सलामती की दुआ मांगी है। अमली बंदे गीत सीरीज से फेम पाने वाले जितेंदर धीमान ने लिखा- राजवीर वाहेगुरु तुम्हें जल्दी से ठीक करे। बता दें कि 23 अक्टूबर 2017 का दोनों का एक वीडियो यू-ट्यूब पर अपलोड है। इस दौर में दोनों गायकी में भाग्य आजमा रहे थे। आज लाखों का दिल जीत चुके दोनों कलाकारों के उस दौर में इस वीडियो पर केवल 140 व्यूज थे। मास्टर सलीम ने लिखा- उठ जा जट्टा, गेट वेल सून...मेरी जान जालंधर के शाहकोट के रहने वाले पंजाबी और बॉलीवुड सिंगर मास्टर सलीम ने इंस्टा पर राजवीर जवंदा के एक्सीडेंट पर दुख जताया। मास्टर सलीम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से भावुक पोस्ट की है। उन्होंने लिखा कि- उठ जा जट्टा@राजवीर जवंदा, जल्दी-जल्दी ठीक होके मां बोली दी सेवा कर, गेट वेल सून...मेरी जान। मेरी वीर, बाबा नानक भला करे। गुरदासमान ने की जल्द ठीक होने की प्रार्थना पंजाब की गायकी के बाबा बोहड़ के नाम से प्रसिद्ध गुरदासमान ने भी जवंदा के एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर दुख जताया। उन्होंने भी सोशल मीडिया पर लिखा कि पंजाब की सारी माताएं राजवीर की सलामती, अच्छी सेहत और जल्द रिकवरी के लिए दुआ करें। गुरदास मान सहित अन्य कई पंजाबी कलाकारों ने भी राजवीर जवंदा के जल्दी से जल्दी ठीक होने के लिए सोशल मीडिया पर दुआ की है। गिप्पी, मनकीरत सहित पूरा पंजाब कर रहा ठीक होने की अरदास राजवीर जवंदा के तंदुरुस्ती के लिए इस समय पूरा पंजाब अरदास कर रहा है। पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के अलावा हर वर्ग की तरफ से उनकी सेहतमंदी के लिए दुआ मांगी जा रही है। सिंगर कंवर ग्रेवाल, गिप्पी ग्रेवाल, मनकीरत औलख, जस बाजवा, कुलविंदर बिल्ला, एक्टर कर्मजीत अनमोल, सिंगर आर नेत, सुरजीत खान, जी खान, जीत जगजीत, मलविंदर सिंह कंग और मलकीत रॉनी भी अस्पताल पहुंचे। सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ जवंदा के लिए सोशल मीडिया पर प्रार्थना कर चुके हैं।
    Click here to Read more
    Prev Article
    रिंकू को प्रिया सरोज ने VIDEO कॉल पर बधाई दी:पिता बोले- बेटे ने चौका मारा तो तबीयत ठीक हो गई; राम-रावण ने फहराया तिरंगा
    Next Article
    पाकिस्तान के हारने पर लखनऊ में जश्न:जमकर हुई आतिशबाजी, लोग बोले- भारत से पंगा न लो; जीत नहीं पाओगे, बाप-बाप होता है

    Related खेलकूद Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment