SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे श्रीलंकन प्लेयर्स:बांग्लादेश ने 4 कैच छोड़े, मुस्तफिजुर के ओवर में 3 विकेट, शनाका की सिक्स से फिफ्टी; मोमेंट्स

    1 month ago

    एशिया कप में सुपर-4 स्टेज के पहले मैच में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। शनिवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका के प्लेयर्स काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे। बांग्लादेश के प्लेयर्स ने 4 कैच छोड़े। वहीं मुस्तफिजुर रहमान के ओवर में 3 विकेट गिरे। SL vs BAN मैच के मोमेंट्स... 1. काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे श्रीलंकन प्लेयर्स बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका के सभी प्लेयर्स काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे। खिलाड़ियों ने अपने हाथ की बांह पर काली पट्टी बांधी। खिलाड़ियों ने स्पिन ऑलराउंडर दुनिथ वेल्लालागे के पिता को श्रद्धांजलि देने के लिए काली पट्टी बांधने का फैसला किया। दुनिथ के पिता सुरंगा वेल्लालागे का 18 सितंबर को निधन हो गया था। इस दौरान दुनिथ अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप में ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच खेल रहे थे। मैच के बाद उन्हें कोच सनथ जयसूर्या ने पिता के निधन के बारे में बताया। दुनिथ मैच के बाद पिता के अंतिम संस्कार में पहुंचे और 20 सितंबर को मैच से पहले दुबई भी लौट आए। इतना ही नहीं, उन्होंने मुकाबला भी खेला। 2. निसांका ने लगातार 3 चौके लगाए श्रीलंका के ओपनर पथुम निसांका ने पारी के तीसरे ओवर में शोरिफुल इस्लाम के खिलाफ लगातार 3 चौके लगाए। निसांका ने ओवर की चौथी बॉल पर पुल शॉट से चौका लगाया। वहीं पांचवीं और छठी गेंद पर ड्राइव लगाकर चौके बटोरे। इस ओवर में 15 रन आए। 3. रिवर्स स्वीप खेलने में बोल्ड हुए कमिल मिशारा श्रीलंका के नंबर-3 बैटर कमिल मिशारा रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश में बोल्ड हो गए। 10वें ओवर की पहली बॉल मेहदी हसन ने गुड लेंथ पर फेंकी। मिशारा ने शॉट खेला, लेकिन गेंद मिस कर गए, बॉल सीधे स्टंप्स से टकरा गई। मिशारा 11 गेंद पर 5 रन बनाकर आउट हुए। 4. बांग्लादेश ने 4 कैच छोड़े बांग्लादेश के फील्डर्स ने मुकाबले में बेहद साधारण फील्डिंग की। टीम ने अहम मौकों पर 4 कैच छोड़े। 5. शनाका ने छक्का लगाकर फिफ्टी पूरी की श्रीलंका के पूर्व कप्तान दसुन शनाका ने 18वें ओवर में शोरिफुल इस्लाम के खिलाफ लगातार 2 छक्के लगाकर फिफ्टी पूरी की। शनाका ने ओवर की पांचवीं गेंद पर डीप एक्स्ट्रा कवर्स की दिशा में 85 मीटर लंबा छक्का लगाया। फिर आखिरी गेंद को लॉन्ग ऑन के बाहर भेजा और 30 गेंद पर हाफ सेंचुरी पूरी कर ली। 6. मुस्तफिजुर के ओवर में 3 विकेट गिरे बांग्लादेश के लिए 19वां ओवर लेफ्ट आर्म पेसर मुस्तफिजुर रहमान ने फेंका। इसमें 3 विकेट गिरे। पहली गेंद पर श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका रन आउट हो गए। चौथी गेंद पर कामिंडु मेंडिस कॉट बिहाइंड हुए। वहीं छठी गेंद पर वनिंदू हसरंगा ने तंजिद हसन को कैच दे दिया। मुस्तफिजुर ने ओवर में महज 5 रन दिए, उन्होंने स्पेल में 20 रन देकर 3 विकेट लिए। 7. हृदॉय ने 97 मीटर लंबा छक्का लगाया 13वें ओवर में बांग्लादेश के तौहिद हृदॉय ने 97 मीटर लंबा छक्का लगाया। लेफ्ट आर्म स्पिनर दुनिथ वेल्लालागे ने ओवर की तीसरी बॉल ऑफ स्टंप की ओर फेंकी। हृदॉय ने मिड-विकेट की ओर स्लॉग स्वीप खेला और गेंद को 97 मीटर दूर भेज दिया। 8. बांग्लादेश के टॉप रन स्कोरर बने लिटन दास बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास टी-20 इंटरनेशनल में टीम के टॉप रन स्कोरर बन गए। उन्होंने 16 गेंद पर 23 रन बनाए, इसी के साथ उनके नाम 114 मैचों में 2556 रन हो गए। लिटन ने पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 129 मैचों में 2551 रन थे। इसी मुकाबले में तौहिद हृदॉय ने बांग्लादेश के लिए 1000 टी-20 रन भी पूरे कर लिए।
    Click here to Read more
    Prev Article
    हरियाणा पहुंचे ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी डेविड वॉर्नर:नूंह में कार में घूमते नजर आए, केनपैक कंपनी में क्रिकेट खेलने का VIDEO सामने आया
    Next Article
    बांग्लादेश ने एशिया कप 2025 का पहला सुपर-4 मैच जीता:श्रीलंका को 4 विकेट से हराया; सैफ-हृदॉय की फिफ्टी, मुस्तफिजुर को 3 विकेट

    Related खेलकूद Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment