SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    कमाई का 20-25% हिस्सा निवेश के लिए बचाएं-एक्सपर्ट:दैनिक भास्कर-आदित्य बिड़ला सनलाइफ ने म्यूचुअल फंड निवेश के प्रति किया जागरूक

    1 month ago

    किसी भी एसेट्स क्लास में म्यूचुअल फंड के जरिए निवेश कर सकते हैं, निवेश के लिए म्यूचुअल फंड काफी अच्छा प्लेटफॉर्म है। हर किसी को अपनी कमाई का कम से कम 20 से 25 फीसदी हिस्सा निवेश के लिए बचाना चाहिए जिससे आने वाला कल हर दृष्टिकोण से सुरक्षित हो। यह जानकारी शनिवार को पंडरी स्थित होटल सिमरन इंटरनेशनल में आयोजित कार्यशाला ‘शिक्षित निवेशक विकसित भारत’ में आदित्य बिड़ला सनलाइफ एएमसी के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट(इन्वेस्टर एजुकेशन एवं डिस्ट्रीब्यूशन डेवेलपमेंट) मोहम्मद आमिर सुलेमान ने दी। दैनिक भास्कर और आदित्य बिड़ला सनलाइफ म्यूचुअल फंड की ओर से आयोजित इस कार्यशाला में उन्होंने स्मार्ट निवेश के लिए कार्यशाला में मौजूद प्रतिभागियों को जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि म्यूचुअल फंड सुरक्षित तरीके से निवेश कराता है। निवेश से पहले सबसे पहले हमें अपना उद्देश्य या लक्ष्य निर्धारित करना जरुरी है। इसके बाद डायवर्सिफाई इंवेस्टमेंट, रिस्क, एज, कितना निवेश करना है, शॉर्ट टर्म, मीडियम व लॉन्ग टर्म का ख्याल रखना है। निवेश की प्रक्रिया शुरू करते वक्त नॉमिनेशन फिल करना कभी न भूलें। बाजार में उतार-चढ़ाव आते-जाते रहते हैं लेकिन इसकी ज्यादा परवाह किए बिना ही हमें अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए निवेश पर फोकस करते रहना चाहिए। अपने उद्देश्य की पूर्ति के लिए सकी स्कीम का चयन करें इसके लिए आप एक्सपर्ट की सलाह ले सकते हैं। अपने निवेश को आप जितना ज्यादा समय देंगे वह आपको उतना ही ज्यादा फायदा पहुंचाएगा। SIP के जरिए मात्र 500 से 1000 रुपए से म्यूचुअल फंड में निवेश की शुरुआत की जा सकती है। म्यूचुअल फंड निवेशक के उद्देश्य के आधार पर आपके पैसे को इक्विटी फंड,डेब्ट फंड व हाइब्रिड फंड में निवेश करता है। हर कैटेगरी के लिए म्यूचुअल फंड में कई ऑप्शन होते हैं। ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीके से म्यूचुअल फंड में निवेश किया जा सकता है। इसके लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, केवाईसी व बैंक अकाउंट की जरूरत होती है। कार्यशाला में सुलेमान ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से लोगों को म्यूचुअल फंड की बारीकियां समझाई। आदित्य बिडला म्युचुअल फंड के सिद्धार्थ दमानी (नेशनल हेड इन्वेस्टर्स अवेयरनेस प्रोग्राम) ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि देश की अर्थव्यवस्था की प्रगति को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को 2047 तक विकसित भारत बनाने का लक्ष्य रखा है। इस प्रगति में सहयोगी बनने के लिए सभी का नियमित निवेश उत्तम मार्ग है। यह समय निवेशकों का अमृतकाल है। दमानी ने कहा कि म्यूचुअल फंड को म्यूचुअल फ्रेंड बनाएं। पूरी तरह से नि:शुल्क कार्यशाला में सीए, बैंकर, वित्तीय जानकारों सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी मौजूद रहे। म्यूचुअल फंड में निवेशकों की रक्षा सेबी करता है कार्यशाला में एक्सपर्ट्स ने बताया कि म्यूचुअल फंड में निवेश एक सुरक्षित निवेश है क्योंकि भारत में म्यूचुअल फंड की निगरानी व नियमन मुख्य रूप से सेबी (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड) करता है। फंड हाउस को चलाने के नियम, पारदर्शिता व निवेशकों के हितों आदि की जिम्मेदारी सेबी की होती है। निवेशकों को किसी तरह की दिक्कत होती है ताे वे सीधे तौर पर सेबी की वेबसाइट पर शिकायत कर सकते हैं।
    Click here to Read more
    Prev Article
    सितंबर में 0.25% घट सकती है ब्याज दर:SBI की रिपोर्ट में अनुमान, अभी RBI की रेपो रेट 5.50% पर है
    Next Article
    क्या पुराने MRP वाले सामानों के दाम कम होंगे?:पीएम बोले- आज के सूर्योदय के साथ GST बचत उत्सव शुरू, SBI का मार्केट कैप ₹7.96 लाख करोड़ हुआ

    Related Business Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment