SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    खिलाड़ियों ने कमर से नीचे लगाया तिरंगा:भारतीय वाटर पोलो टीम एशियन एक्वाटिक्स चैंपियनशिप में विवादों में घिरी, मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट

    2 weeks ago

    अहमदाबाद में चल रही एशियन एक्वाटिक्स चैंपियनशिप के दौरान भारत की मेंस वॉटर पोलो टीम विवादों में घिर गई है। मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ियों के स्वीमिंग ट्रंक (तैराकी की आधिकारिक ड्रेस) पर भारत का तिरंगा लगा हुआ था। इसे लेकर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के आरोप लगे हैं। नियमों के अनुसार, ध्वज को स्विमिंग कैप पर लगाया जाना चाहिए था। मंत्रालय और IOA ने रिपोर्ट मांगी खेल मंत्रालय और भारतीय ओलिंपिक संघ (IOA) ने स्विमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) से रिपोर्ट मांगी है। अधिकारियों ने कहा कि खिलाड़ियों को तिरंगा ट्रंक पर नहीं, बल्कि कैप पर लगाना चाहिए था। भारतीय कानून का उल्लंघन यह विवाद मुख्य रूप से भारत के ध्वज संहिता 2002 और प्रिवेंशन ऑफ इंसल्ट्स टू नेशनल ऑनर एक्ट, 1971’ के उल्लंघन से जुड़ा है। जो राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान और उपयोग को लेकर सख्त नियम लागू करता है। इन नियमों के अनुसार: IOC चार्टर क्या कहता है? इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (IOC) के चार्टर के अनुसार, खिलाड़ियों या टीमों के लिए राष्ट्रीय झंडा लगाना अनिवार्य नहीं है। यह पूरी तरह खिलाड़ियों और उनके देश की पसंद पर निर्भर करता है। वर्ल्ड एक्वाटिक्स का नियम क्या कहता है? SFI ने अपना बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने वर्ल्ड एक्वाटिक्स (पहले FINA) के नियमों के अनुसार ही कार्य किया। इन नियमों के मुताबिक, आप अपने देश के झंडे को स्विमिंग किट पर कही भी लगा सकते हो। वहीं भारतीय संविधान के अनुसार, टूर्नामेंट में देश का झंडा और कोड स्विम कैप पर 32 वर्ग सेंटीमीटर तक के आकार में लगाया जा सकता है। आगे से तिरंगा केवल कैप पर दिखाया जाएगा स्विमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने गलती स्वीकार कर ली है और कहा कि आगे से तिरंगा केवल कैप पर लगाया जाएगा, न कि स्विमिंग ट्रंक पर। हमने नियमों की समीक्षा की है और हम भारतीय संवेदनशीलता को समझते हैं। -------------------------- स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में आज IND vs SA:भारत के पास नंबर-1 पर पहुंचने का मौका, साउथ अफ्रीका टूर्नामेंट में 2 बार हरा चुका विमेंस वनडे वर्ल्ड कप का 10वां मैच आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। विशाखापट्टनम के डॉ वायएस राजशेखर स्टेडियम में मुकाबला दोपहर 3 बजे शुरू होगा। टॉस दोपहर 2.30 बजे होना है। पूरी खबर
    Click here to Read more
    Prev Article
    हरियाणा में पकड़े जासूस पर पूर्व PAK क्रिकेटर की सफाई:वसीम बोले-मैं वो अकरम नहीं हूं; ISI के संपर्क में था पलवल का यूट्यूबर
    Next Article
    अश्विन ने हर्षित राणा के चयन पर उठाए सवाल:बोले- बल्लेबाजी पर है संदेह, पर ‘एक्स-फैक्टर’ जरूर है

    Related खेलकूद Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment