SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    नॉर्थ गाजा लौट रहे हजारों फिलिस्तीनी:स्कूल-अस्पताल और घर मलबे में तब्दील हुए; सीजफायर की निगरानी के लिए 200 सैनिक भेजेंगे ट्रम्प

    1 week ago

    गाजा में शुक्रवार को सीजफायर लागू होने के बाद फिलिस्तीनी वापस अपने घरों की ओर लौटने लगे हैं। हजारों लोग दक्षिणी गाजा से पैदल ही गाजा सिटी की तरफ जा रहे हैं। दो साल पहले 7 अक्टूबर 2023 को हमास के हमले के बाद इजराइल से युद्ध के चलते नॉर्थ गाजा को लोगों ने खाली कर दिया था। नॉर्थ गाजा का सबसे बड़ा शहर गाजा सिटी अब खंडहर में बदल चुका है। यहां न बिजली है, न पानी और न ही कोई बुनियादी ढांचा (स्कूल, अस्पताल) बचा है। फिर भी, कई लोग अपने घरों को लौट रहे हैं। अपने घर लौटे एक व्यक्ति ने मीडिया से कहा, 'मेरे घर का सिर्फ निशान मिला है, पूरा मोहल्ला मलबे में दफन है।' अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प की मध्यस्थता से यह युद्धविराम हुआ, जिसके तहत हमास 72 घंटे के भीतर जीवित इजराइली बंधकों को छोड़ेगा। इसके बदले इजराइल 250 फिलिस्तीनी कैदियों और 1700 हिरासत में लिए गए लोगों को रिहा करेगा। इजराइल ने 53% इलाके से सेना हटाने की घोषणा की है और अब 600 राहत ट्रक रोजाना गाजा पहुंचेंगे। वहीं, गाजा में 200 अमेरिकी सैनिकों की भी तैनाती की जाएगी। नॉर्थ गाजा लौट रहे लोगों की 5 तस्वीरें... 12 साल बाद किसी संघर्ष में अमेरिकी सैनिकों की तैनाती गाजा में युद्धविराम के बाद अमेरिका ने सैनिकों की सीमित तैनाती की घोषणा की है। यह तैनाती UN और मिस्र की टीमों के साथ होगी। अमेरिकी सैनिकों का काम युद्धविराम की स्थिति पर नजर रखना, राहत सामग्री के सुरक्षित वितरण में मदद करना और सुरक्षा मुहैया कराना होगा। 12 साल बाद ऐसा पहली बार है जब अमेरिका किसी विदेशी संघर्ष क्षेत्र में सीधे सैन्य तैनाती कर रहा है। इससे पहले 2013 में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सीरिया में सैन्य अभियान में सीमित रूप से सैनिकों की तैनाती की थी। यह तैनाती आतंकवादी संगठन ISIS से लड़ने के लिए की गई थी। गाजा में अस्पताल भी तबाह सितंबर में इजराइल के आदेश के बाद लगभग 6.4 लाख लोग गाजा सिटी छोड़कर निकल गए थे, जो शहर की आबादी का करीब 90% था। तब से हालात और बिगड़ते गए। अस्पताल बंद हो गए, दवाइयां खत्म हो गईं और लोगों के पास रहने के ठिकाने नहीं रहे। गाजा सिटी के अल रंतिसी अस्पताल की मेडिकल टीम शुक्रवार को वहां पहुंची, लेकिन अस्पताल पूरी तरह नष्ट हो चुका था। गाजा के उप-स्वास्थ्य मंत्री डॉ. यूसुफ अबू अल रिश ने CNN को बताया कि मेडिकल डिवाइस जलकर खाक हो गए हैं। संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के मुताबिक, अगस्त में गाजा सिटी में भुखमरी शुरू हुई थी, जो अब पूरे गाजा में फैल चुकी है। गाजा सिटी में 33 शव मिले अल-शिफा अस्पताल के निदेशक मोहम्मद अबू सल्मिया ने बताया कि शुक्रवार को गाजा सिटी में कम से कम 33 शव मिले, जिनमें से कुछ की पहचान नहीं हो सकी। 70 वर्षीय मजदी फुआद मोहम्मद अल-खौर ने CNN को बताया कि उनका घर नष्ट हो चुका है। उन्होंने कहा, '40 साल की मेहनत से मैंने यह घर बनाया था। मेरे दो बच्चे, एक बेटा और एक बेटी, इस युद्ध में मारे गए। अब मैं और मेरी पत्नी बीमार हैं। हमारा सब कुछ खत्म हो गया।' गाजा की 98% खेती की जमीन बंजर दो सालों में गाजा की 98% खेती की जमीन बंजर हो गई है। अब सिर्फ 232 हेक्टेयर जमीन ही उपजाऊ बची है। यहां फिर से खेती शुरू करने में 25 साल लगेंगे। जंग की वजह से गाजा के 23 लाख लोगों में से 90% बेघर हो गए हैं। ये बिना पानी-बिजली के तंबुओं में रह रहे हैं और आधे से ज्यादा भुखमरी झेल रहे हैं। 80% इलाका मिलिट्री जोन बन चुका है। UN की रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा में जमा 510 लाख टन मलबा हटाने में 10 साल और 1.2 ट्रिलियन डॉलर लग सकते हैं। 80% इमारतें तबाह हो गई हैं, जिससे 4.5 ट्रिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है। समझौते के 72 घंटे के अंदर बंधकों की रिहाई होगी इजराइल और हमास ने अमेरिका की मध्यस्थता वाले गाजा शांति समझौते (पीस डील) के पहले चरण पर सहमति जताई है। यह समझौता मिस्र में 8 अक्टूबर को हुई इनडायरेक्ट बातचीत के बाद हुआ है। समझौते में गाजा से इजराइली सेना की वापसी और कैदियों की अदला-बदली शामिल है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, समझौते के लागू होने के 72 घंटे के भीतर लगभग 2,000 फिलिस्तीनी कैदियों के बदले सभी जीवित इजराइली बंधकों को रिहा किया जाएगा। इजराइल सरकार के प्रवक्ता ने रॉयटर्स को बताया कि इजराइल को उम्मीद है कि बंधकों की रिहाई जल्द शुरू होगी। बंधकों की रिहाई में मृत लोगों के शव भी शामिल हैं। कतरी मध्यस्थों ने भी समझौते की पुष्टि की है। हालांकि, इसके आगे की जानकारी बाद में घोषित करने की बात कही। इजराइल गाजा से पीछे हटेगा कैदियों की रिहाई के बदले इजराइल गाजा से अपनी सेना पीछे हटाएगा। हमास ने ट्रम्प और गारंटर देशों से अपील की है कि वे इजराइल से समझौते का पूरी तरह पालन करवाएं। इसपर ट्रम्प ने कहा कि सभी पक्षों के साथ एक जैसा व्यवहार किया जाएगा। इसके साथ ही ट्रम्प ने कतर, मिस्र और तुर्किये को मध्यस्थता के प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा, 'यह अरब, इजराइल, अमेरिका और आसपास के सभी देशों के लिए एक महान दिन है।' ट्रम्प ने 5 अक्टूबर को इजराइल की वापसी को दिखाते हुए एक मैप भी शेयर किया था। इसने उन्होंने पीली लाइन के जरिए बताया की इजराइली सेना पहले चरण में वहां तक पीछे हटेगी। मिस्र में शांति बातचीत जारी रहेगी यह अभी भी साफ नहीं है कि वार्ताकारों ने गाजा में हमास के हथियार छोड़ने के मुद्दे को हल किया है या नहीं। दरअसल, ट्रम्प की पीस डील में हमास के गाजा का शासन छोड़ने के साथ हथियार डालने की भी बात कही गई थी। हमास ने पहले की बातचीत के दौरान इससे इनकार कर दिया था। अमेरिकी अधिकारियों ने मीडिया से कहा है कि इन अनसुलझे मामलों को सुलझाने के लिए मिस्र में वार्ता जारी रहेगी, जिससे समझौते के अगले चरणों को आकार मिलने की उम्मीद है। सप्ताह के आखिर तक मिस्र जा सकते हैं ट्रम्प वहीं, समझौते से कुछ घंटे पहले ट्रम्प ने कहा था कि वह इस सप्ताह के अंत में मिस्र की यात्रा कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि गाजा युद्ध समाप्त करने का समझौता बहुत करीब है। बुधवार को व्हाइट हाउस में बोलते हुए ट्रम्प ने कहा कि चर्चा बहुत अच्छी तरह मिस्र में आगे बढ़ रही है। -------------------------------- ये खबर भी पढ़ें... गाजा पीस प्लान के विरोध में पाकिस्तान में हिंसा: 2 लोगों की मौत, अमेरिकी दूतावास तक मार्च करने की कोशिश कर रहे थे गाजा में ट्रम्प के पीस प्लान का समर्थन करने को लेकर पाकिस्तान में तनाव बढ़ गया है। कट्टरपंथी इस्लामी पार्टी तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (TLP) ने इसे लेकर शुक्रवार को प्रदर्शन किया। पूरी खबर पढ़ें...
    Click here to Read more
    Prev Article
    यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ट्रम्प से बात की:गाजा पीस प्लान की बधाई दी; कहा- रूस-यूक्रेन युद्ध को भी खत्म किया जा सकता है
    Next Article
    पाकिस्तान में पुलिस फायरिंग से 11 प्रदर्शनकारियों की मौत:गाजा पीस प्लान का विरोध कर रहे थे; अमेरिकी दूतावास की तरफ मार्च निकाला था

    Related International Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment