SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    ओप्पो रेनो 14 स्मार्टफोन का दिवाली एडिशन लॉन्च, कीमत ₹39,999:कलर चेंजिंग टेक्नोलॉजी वाला भारत में पहला फोन, 3.5x ऑप्टिकल जूम के साथ 50MP कैमरा

    3 weeks ago

    टेक कंपनी ओप्पो ने भारतीय बाजार में रेनो 14 का दिवाली एडिशन लॉन्च किया है। यह ग्लोशिफ्ट कलर-चेंजिंग टेक्नोलॉजी वाला भारत में पहला स्मार्टफोन है। ओप्पो ने इसे सिंगल वैरिएंट 8GB रैम + 256GB स्टोरेज में उतारा है। इसकी कीमत 39,999 रुपए है, लेकिन फेस्टिव सीजन में इसे 36,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। हीट सेसेंटिव ग्लोशिफ्ट कलर-चेंजिंग टेक्नोलॉजी वाला पहला फोन फोन कलर और डिजाइन तकनीक के साथ आता है। इसमें आपको गोल्डन मंडला-स्टाइल आर्टवर्क और बॉटम लेफ्ट कॉर्नर पर गोल्डन मोर की खूबसूरत डिजाइन देखने को मिलेगी। ओप्पो ने इस नए कलर ऑप्शन का नाम दिवाली गोल्ड रखा है। खास बात ये है कि कंपनी ने हीट सेसेंटिव ग्लोशिफ्ट कलर-चेंजिंग टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की है, जिससे मोबाइल का बैक पैनल बॉडी के तापमान के हिसाब से कलर बदलता है। ये टेक्नोलॉजी भारत में पहली बार लाई गई है। ये फीचर 6 जटिल प्रोसेस, 3 सुपरइंपोज्ड लेयर्स और 9-लेयर लैमिनेशन टेक्नोलॉजी से तैयार हुआ है। ये कम से कम 10,000 बार कलर बदल सकता है। फोन 7.42mm पतला और इसका वजन 187 ग्राम है। डिस्प्ले के बेजल्स 1.6mm अल्ट्रा-थिन हैं, जो काफी पतले हैं। पीछे कैमरा सेटअप R-शेप्ड में दिया गया है। दो लेंस वर्टिकली और तीसरा कैप्सूल-शेप रिंग में है इसके नीचे ट्रिपल LED फ्लैश है। फोन IP68 और IP69 वाटर-डस्ट रेसिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है, यानी इसे धूल, पानी और तेज पानी के प्रेशर से भी सेफ रहेगा। स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो यह रेनो 14 के स्टैंडर्ड मॉडल जैसे ही हैं। ओप्पो रेनो 14 दिवाली एडिशन​​: स्पेसिफिकेशंस डिस्प्ले : ओप्पो रेनो 14 में 6.59-इंच की फ्लैट एमोलेड स्क्रीन दी गई है। इसे 2760 x 1256 पिक्सल के FHD+ रिजॉल्यूशन का सपोर्ट मिलता है। डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है, जिससे स्क्रॉलिंग और विजुअल एक्सपीरियंस स्मूथ और ब्राइट हो जाता है। परफॉर्मेंस : ओप्पो रेनो 14 5G फोन में मीडियाटेक का नया डायमेंसिटी 8350 चिपसेट दिया गया है, जो 4nm प्रोसेस पर बना है और 3GHz तक की क्लॉक स्पीड देता है। यह चिपसेट 1.4 मिलियन से ज्यादा AnTuTu स्कोर हासिल कर चुका है, यानी ये मिड-रेंज परफॉर्मेंस के लिए ठीक है। इससे PUBG जैसे गेमिंग और मल्टीटास्किंग आसानी से कर सकते हैं, लेकिन भारी गेम्स में थोड़ा गर्म हो सकता है। स्मार्टफोन LPDDR5X रैम और UFS 3.1 स्टोरेज टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलता है। यह फास्ट डेटा रीड/राइट स्पीड और स्मूद परफॉर्मेंस के लिए बढ़िया है। कुल मिलाकर परफॉर्मेंस रोजमर्रा के लिए ठीक है, लेकिन हाई-एंड यूज (जैसे 4K एडिटिंग) में सीमित है। कैमरा : रेनो 14 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का सोनी प्राइमरी सेंसर OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) के साथ आता है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 50MP का JN5 पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस भी है, जो 3.5x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का कैमरा दिया गया है। दिन की रोशनी में फोटो शार्प और कलरफुल आते हैं, खासकर पोर्ट्रेट मोड में बैकग्राउंड ब्लर ठीक काम करता है। 120X डिजिटल जूम दूर की चीजें कैप्चर करता है, लेकिन डिटेल औसत है। 4K 60FPS वीडियो में AI ऑडियो फोकस शोर कम करता है, पर स्टेबलाइजेशन थोड़ा शेकी हो सकता है। नाइट मोड में डार्क एरिया में नॉइज और डिटेल लॉस होता है, जबकि टेलीफोटो जूम 3.5x से ज्यादा पर क्वालिटी गिरती है। अल्ट्रा-वाइड शॉट्स वाइड कवरेज देते हैं, लेकिन एज पर धुंधलापन दिखता है। सेल्फी ब्राइट लाइट में साफ है, पर कम रोशनी में ओवरएक्सपोजर हो सकता है। कुल मिलाकर, सोशल मीडिया और दिन का यूज के लिए ठीक है, लेकिन प्रो फोटोग्राफी में सीमित है। ऑपरेटिंग सिस्टम : ओप्पो रेनो 14 स्मार्टफोन एंड्रॉएड 15 पर बेस्ड कलरOS 15 पर चलता है। कलरOS का नया वर्जन यूजर्स को क्लीन, स्मूद और कस्टमाइजेबल इंटरफेस देगा। ओप्पो रेनो 14 स्मार्टफोन में कई AI-पावर्ड फोटो एडिटिंग टूल्स दिए गए हैं, जिनमें ऑब्जेक्ट इरेजर, रिकंपोज, बेस्ट फेस, परफेक्ट शॉट, रिफ्लेक्शन रिमूवर और अन्य शामिल हैं। ये टूल्स यूजर्स को फोटो को बेहतर और प्रोफेशनल अंदाज में एडिट करने की सुविधा देते हैं। इसके अलावा, इसमें AI सम्मरी जैसे फीचर दिए गए हैं, जो लंबे टेक्स्ट को शॉर्ट में बदल सकते हैं, जबकि AI राइटर यूजर्स को कंटेंट लिखने में मदद करता है। इसके अलावा, यह स्मार्टफोन गूगल जेमिनी सपोर्ट करता है, जो एक AI वॉइस असिस्टेंट है और यूजर्स को टास्क्स को अधिक कुशलता से पूरा करने में मदद करता है। फोन में AI माइंड स्पेस भी दिया गया है, जो यूजर्स को सेव की गई सामग्री जैसे राइटअप, फोटो, चैट्स और मीटिंग्स को व्यवस्थित रखने की सुविधा देता है। कनेक्टिविटी के मामले में रेनो 14 में AI लिंकबूस्ट 3.0 टेक्नोलॉजी दी गई है, जो नेटवर्क परफॉर्मेंस को रियल-टाइम में मॉनिटर करती है और जरूरत पड़ने पर तेज और अधिक स्थिर कनेक्शन पर स्विच कर सकती है, जिससे बेहतर नेटवर्क अनुभव मिलता है। बैटरी और चार्जिंग: फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो लंबे समय तक बैकअप देती है। इसके साथ 80W फास्ट वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है, जिससे फोन को मिनटों में चार्ज किया जा सकता है। इसके साथ ही फोन में 'नेनो आइस क्रिस्टल' हीट सिंक टेक्नोलॉजी दी गई है, जो हीट को सामान्य ग्रेफाइट की तुलना में 3 गुना ज्यादा एब्जॉर्व करती है और फोन को ओवरहीटिंग से बचाती है।
    Click here to Read more
    Prev Article
    कोटा में 132वें राष्ट्रीय दशहरा मेले की राम बारात: राजसी वैभव, भक्ति और उल्लास का अद्भुत संगम
    Next Article
    हायर की AI-फीचर वाली स्मार्ट टीवी M92 और M96 लॉन्च:100 इंच LED स्क्रीन के साथ डॉल्बी साउंड, शुरुआती कीमत ₹1.06 लाख

    Related IT,Auto Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment