SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    राजस्थान के लोकल बदमाशों-गैंगस्टरों का इंटरनेशनल गठजोड़:विदेशों तक कई गैंग के तार; व्यापारियों से फिरौती मांगते हैं, मना करने पर मर्डर

    1 week ago

    सीकर में 3 दिसंबर 2022 को गैंगस्टर राजू ठेहट का मर्डर और उसके बाद जयपुर में 5 दिसंबर 2023 को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का मर्डर हुआ। दोनों की जिम्मेदारी गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग ने ली। हाल ही में 7 अक्टूबर 2025 को कुचामन में बिजनेसमैन रमेश रुलानिया का जिम में मर्डर कर दिया गया। पहली बार जिम्मेदारी वाली सोशल मीडिया पोस्ट पर कई छोटी-बड़ी गैंग को टैग किया गया। इन्वेस्टिगेशन में सामने आया है कि कभी आनंदपाल गैंग में काम करने वाले गैंगस्टर और छोटे-मोटे लोकल बदमाशों का नया गठजोड़ बनाकर काम कर रहा है। लोकल बदमाश क्षेत्र के व्यापारियों और उनके बिजनेस पर नजर रखते हैं। विदेश बैठे गैंगस्टरों को इनपुट देते हैं। फिर उन्हें धमकी दिलवाकर फिरौती की डिमांड की जाती है। पैसा देने से इनकार करने वालों में उसे चुनते हैं, जिसके मर्डर के बाद ज्यादा से ज्यादा दहशत फैले। संडे बिग स्टोरी में पढ़िए- कैसे आनंदपाल गैंग के पुराने बदमाशों से बने सिंडिकेट ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया…. सबसे पहले पढ़िए- कुचामन के रमेश रुलानिया हत्याकांड की पूरी कहानी 29 और 30 नवंबर 2024 को कुचामन के बिजनेसमैन रमेश रुलानिया, प्रॉपर्टी व्यवसायी आरिफ खान, कॉन्ट्रेक्टर महेश रामचंद्रका, पेट्रोल पंप मालिक संजय जैन और किराना व्यापारी रविकांत जैन को धमकी मिली। फिरौती का कॉल रोहित गोदारा और वीरेंद्र चारण के नाम से किया गया था। व्यापारियों से 2 से 5 करोड़ रुपए तक की फिरौती मांगी गई थी। उन्हें वॉट्सएप कॉल के साथ धमकी भरा ऑडियो मैसेज भी भेजा गया था। इस मामले में पुलिस इन्वेस्टिगेशन में सामने आया था कि कुचामन शहर के कुछ बदमाश रोहित गोदारा गैंग के संपर्क में है। पुलिस को शक हुआ कि कुचामन के खान मोहल्ला निवासी हिस्ट्रीशीटर सफीक खान साजिश में शामिल है। सफीक पहले आनंदपाल गैंग के लिए भी वसूलियों का काम करता था। पुरानी क्राइम हिस्ट्री सामने आने के बाद गुजरात पुलिस की मदद से सफीक खान, सरफराज खान, सोएब खान और फहीम खान को सूरत से गिरफ्तार कर लिया गया। सफीक खान का पहला संपर्क गैंगस्टर वीरेंद्र चारण से हुआ था। वीरेंद्र ने ही उसे बताया था कि रोहित गोदारा का उसे फोन आएगा और कुचामन में बड़ा काम करना है। रोहित गोदारा से बात होने के बाद सफीक खान ने ही कुचामन के 5 व्यापारियों के मोबाइल नंबर और अन्य जानकारियां रोहित गोदारा को उपलब्ध करवाई थी। तीन अन्य आरोपी सरफराज, सोएब खान और फहीम खान, सफीक के इशारे पर व्यापारियों की जानकारियां जुटाने का काम करते थे। ये व्यापारियों का इनपुट लेकर सफीक को देते थे। सफीक और रोहित गोदारा के बीच बातचीत के ऑडियो की रिकॉर्डिंग वाली पेन ड्राइव भी पुलिस को मिली थी। कुचामन पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद इन चारों आरोपियों को हथकड़ी लगाकर शहर के मुख्य मार्गों पर घुमाया था। इसके बाद भी फरवरी 2025 में कुचामन शहर के दो और व्यापारियों को फिर से रोहित गोदारा के नाम से धमकी मिली। इस बार कुचामन के ही आदित्य जैन का नाम सामने आया। पासपोर्ट की जानकारी जुटाई तो आदित्य का दुबई में होने का पता चला। इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस के बाद 25 फरवरी को आर्मेनिया भागने से पहले ही आदित्य को दुबई एयरपोर्ट पर पुलिस ने अरेस्ट कर AGTF को सौंपा दिया। आदित्य जैन गैंग के लिए डिब्बा कॉलिंग करता था। इसका मतलब होता है कि जैन वीरेंद्र चारण के कहने पर गैंग के लिए दुबई से व्यापारियों का फोन लगाकर देता था। इधर इसी साल मई महीने के आखिर में सफीक खान को जमानत मिल गई। जेल से बाहर आने की खुशी में सफीक के समर्थकों ने कुचामन शहर में रैली निकाली थी। इसके करीब 4 महीने बाद ही 7 अक्टूबर को बिजनेसमैन रुलानिया को कुचामन शहर के एक जिम में सुबह-सुबह एक्सरसाइज करते समय फायरिंग कर मार दिया गया। अब तक की पुलिस पड़ताल में सामने आया है कि रुलानिया मर्डर की साजिश का लोकल मास्टरमाइंड सफीक खान ही था। अपने लोकल नेटवर्क के सहारे उसने न सिर्फ इस मर्डर की साजिश रची बल्कि उसे अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस ने सफीक खान के अलावा 6 और आरोपियों खुशीराम निवासी टोंक, पवन चारण निवासी बोरावड़, किशनलाल निवासी बालूखेड़ा, रामसिंह निवासी खेडीसुवा, दिनेश चौधरी निवासी जोला और रामकेश गुर्जर निवासी रेटा को गिरफ्तार किया है। इन पर शूटर्स को रुपए-पैसे, गाड़ी, हथियार और मोबाइल सहयोग देने का आरोप है। वहीं, आइडेंटिफाई किए गए 4 शूटर्स गणपत गुर्जर निवासी बोरावड़, महेश गुर्जर निवासी कोला डूंगरी, जुबैर अहमद निवासी बोरावड़ और धर्मेंद्र गुर्जर निवासी देवनारायण बस्ती जिला अजमेर पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। वीरेंद्र चारण क्राइम की इस सोशोलॉजी का मास्टरमाइंड भास्कर पड़ताल में सामने आया है कि राजस्थान में क्राइम की इस सोशोलॉजी के पीछे रोहित गोदारा के ही राइट हेंड वीरेंद्र चारण का है। वीरेंद्र चारण हर वारदात से पहले उसके इंपेक्ट और प्लानिंग के पीछे काम करता है। शिकार का सिलेक्शन तक इस हिसाब से किया जाता है कि ज्यादा से ज्यादा दहशत भी फैले और बैलेंस भी बना रहे। 36 साल का वीरेंद्र चूरू जिले के एक छोटे से गांव बोबासर का रहने वाला है। वो सुजानगढ़ सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ तीन से ज्यादा मर्डर सहित 13 केस हैं। इस मामले में वीरेंद्र चारण पांच साल जेल में रहा था। जेल में ही वीरेंद्र का आनंदपाल गैंग के बड़े बदमाशों से संपर्क हो गया था। उसकी रोहित गोदारा से भी बढ़िया दोस्ती हो गई थी। ठेहट मर्डर में भी वीरेंद्र चारण का नाम सामने आया। लेकिन पुलिस से बचने के लिए वीरेंद्र चारण रोहित गोदारा की मदद से फर्जी पासपोर्ट के सहारे नेपाल के रास्ते दुबई फरार हो गया। वीरेंद्र गैंग के गुर्गों को सभी सुविधाएं दिलवाता है मौजूदा टाइम में वीरेंद्र चारण को रोहित गोदारा गैंग का मैनेजर है। वो जेल में चोरी और अन्य छोटे-छोटे मुकदमों में जो भी युवा जाते हैं, उन्हें लालच देकर ऐश-ओ-आराम की जिंदगी का ख्वाब दिखाता है। ठेहट हत्याकांड के शूटर मनीष ने पुलिस पूछताछ में ये सभी जानकारियां दी थी। उसने बताया कि वीरेंद्र चारण ने ही रोहित गोदारा से सिग्नल ऐप से बात कराई थी और बोला था कि पूरा राजस्थान तेरा होगा। तुझे जल्दी ही बाहर(विदेश) निकाल दूंगा। फिर तुम्हें ही राजस्थान संभालना होगा। नेटवर्क बनाओ और काम करो। गोगामेड़ी हत्याकांड में भी वीरेंद्र ने ही शूटर रोहित राठौड़ और नितिन फौजी को गोगामेड़ी का फोटो भेजकर हत्या करने के लिए कहा था। राजस्थान में ऐसे बना लोकल गैंगस्टरों के क्राइम का इंटरनेशनल सिंडिकेट 31 जुलाई 2021 को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लेडी डॉन अनुराधा को कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी के साथ उत्तराखंड से गिरफ्तार किया था। तब पुलिस ने बताया था कि अनुराधा ने लॉरेंस गैंग और काला जठेड़ी के साथ मिलकर इंटरनेशनल क्राइम सिंडिकेट बना लिया है। सभी की गैंग के शूटर्स एक-दूसरे के साथ मिलकर काम कर रहे थे। सूत्र भी बताते हैं कि आनंदपाल के भाई मंजीत पाल और रूपेंद्र पाल दोनों ही एक-एक कर जेल से छूट कर बाहर आ गए हैं। वो अब पॉलिटिक्स और समाजसेवा में जाने की तैयारी में हैं। ऐसे में कभी आनंदपाल गैंग जुड़े अधिकतर बदमाशों ने नए इंटरनेशनल क्राइम सिंडिकेट को जॉइन कर लिया है। .... राजस्थान में फिरौती के लिए हत्या से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए... राजस्थान में बाइक शोरूम-होटल के मालिक की गोली मारकर हत्या:जिम में हमला, एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वाली गैंग ने दी थी धमकी जिम में एक्सरसाइज करते हुए एक बिजनेसमैन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। डीडवाना-कुचामन जिले के कुचामन सिटी में हुई हत्या के बाद दहशत फैल गई है। पूरी खबर पढ़िए...
    Click here to Read more
    Prev Article
    सीकर में एम्स मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग:कांग्रेस किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष बोले- यहां से 9 बार बाहरी सांसद चुने गए
    Next Article
    Tarot Card Rashifal: टैरो कार्ड से जानें कैसे रहेगा आपका 13 अक्टूबर 2025 का दिन, पढ़ें टैरो राशिफल

    Related Rajasthan Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment