SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    राजस्थान में चक्रवात का असर, कई जिलों में ​बारिश:8 डिग्री तक गिरा दिन का तापमान, उदयपुर सबसे ठंडा, नवंबर में भी होगी बरसात

    6 days ago

    चक्रवात के प्रभाव के चलते राजस्थान में गुरुवार को भी हल्की बरसात हुई। सबसे ज्यादा असर जयपुर सहित 15 जिलों में रहा। लगातार बरसात के कारण तापमान गिरने से ठंड भी बढ़ गई है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 31 अक्टूबर को राज्य में आंशिक तौर पर चक्रवात का असर रहेगा। कुछ स्थानों पर आसमान में बादल छाने की संभावना है। वहीं 3 नवंबर को एक और नया वेदर सिस्टम आने की संभावना है, जिसके प्रभाव से उदयपुर, अजमेर, कोटा संभाग के जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। 8 डिग्री तक गिरा दिन का तापमान पिछले 24 घंटे के दौरान अजमेर, भीलवाड़ा, उदयपुर, जयपुर, जैसलमेर, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ समेत अन्य जिलों में घने बादल छाए रहे। दिनभर हल्की बारिश, बूंदाबांदी का दौर चला। जैसलमेर में बादल छाने और हल्की बारिश से यहां दिन के तापमान में 8 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हुई। गुरुवार को सबसे ठंडा उदयपुर में रहा, जहां का अधिकतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। औसत से 400 फीसदी ज्यादा बरसात राजस्थान में अक्टूबर के इस महीने में रिकॉर्ड बारिश हुई। यहां इस बार औसत से 400 फीसदी ज्यादा बरसात 1 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक हो चुकी है। राज्य में इस अवधि के दौरान औसत बारिश 10.8MM होती है, जबकि इस बार यहां कुल 54.5MM बरसात हो चुकी है। जिलेवार रिपोर्ट देखे तो केवल बाड़मेर और जैसलमेर ऐसे जिले है जहां औसत से कम बारिश हुई है। जबकि शेष सभी 31 जिलों में औसत से ज्यादा बारिश दर्ज हुई। सबसे ज्यादा बरसात 178MM चित्तौड़गढ़ जिले में दर्ज हुई, जो इस जिले की औसत बारिश 14MM से 1177 फीसदी ज्यादा है। अगले सप्ताह 3 नवंबर को बारिश का अनुमान मौसम केन्द्र जयपुर ने राजस्थान में अगले दो सप्ताह का पूर्वानुमान जारी किया है। इसमें अगले सप्ताह 3 नवंबर से फिर बारिश होने की संभावना है। जबकि अगले सप्ताह में बारिश का दौर कम हो जाएगा। वहीं तापमान की बात करें तो दोनों सप्ताह में दिन का अधिकतम तापमान औसत से 1 से 2 डिग्री नीचे और न्यूनतम तापमान भी औसत से नीचे दर्ज होने यानी ठंडक ज्यादा होने की संभावना जताई है।
    Click here to Read more
    Prev Article
    बहू की सैलरी से ससुर को मिलेंगे 20-हजार:हाईकोर्ट ने डिस्कॉम को वेतन से काटने का दिया आदेश, कहा-परिवार शब्द केवल विधवा के लिए नहीं
    Next Article
    जयपुर बस हादसे के बाद इमरजेंसी गेट लगवा रहे ऑपरेटर्स:ड्राइवर बोले- इससे ज्यादा कोई फर्क नहीं पड़ता, असली वजह खुली वायरिंग

    Related Rajasthan Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment