SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    जयपुर बस हादसे के बाद इमरजेंसी गेट लगवा रहे ऑपरेटर्स:ड्राइवर बोले- इससे ज्यादा कोई फर्क नहीं पड़ता, असली वजह खुली वायरिंग

    5 days ago

    जयपुर और जैसलमेर में हुए बस अग्निकांड के बाद कारखानों में स्लीपर बस की संख्या बढ़ गई है। बस ऑपरेटर्स आनन-फानन में इमरजेंसी गेट लगवाने पहुंच रहे हैं। बस में पीछे ही नहीं, साइड में भी इमरजेंसी गेट बनाए जा रहे हैं। दैनिक भास्कर की टीम भी बस बॉडी के कारखानों में पहुंची। इस दौरान बस के हालात और आग करने के कारणों को जाना। आगे पढ़िए पूरी रिपोर्ट… बसों में इमरजेंसी गेट लगवाने पहुंच रहे ऑपरेटर्स भास्कर टीम सबसे पहले दिल्ली रोड स्थित खोले के हनुमान जी का रास्ता से थोड़ी ही दूरी पर स्थित बस बॉडी कारखानों में पहुंची। यहां बड़े स्तर पर इमरजेंसी गेट बसों की पीछे की बॉडी को काटकर बनाए जा रहे थे। यहां काम कर रहे मजदूरों ने बताया- जयपुर के आसपास बस में आग लगने के बाद बड़ी संख्या में बस मालिक अपनी बसों को इमरजेंसी गेट निकलवा रहे हैं। इससे पहले बगल में इमरजेंसी गेट होता था। उस पर बस ऑपरेटर ही वेल्डिंग करवा देते थे। लेकिन अब न केवल बगल में, बल्कि पीछे भी इमरजेंसी गेट निकलवा रहे हैं। बॉडी बनाने वाले बोले- आग लगने मुख्य वजह वायरिंग बस बॉडी कारखाने में काम कर रहे यूसुफ ने बताया- बसों में आग लगने की घटनाओं की मुख्य वजह वायरिंग है। बस के आगे खुली कमजोर वायरिंग की वजह से बसों में आग लगती है। कंपनी की ओर से जो फ्रंट में वायरिंग खुली छोड़ दी जाती है। इसके कारण चिंगारी से बस आग पकड़ लेती है। इस संबंध में कई बार परिवहन विभाग को बताया गया। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। परिवहन विभाग सेकेंड डोर को लेकर बस चालकों पर कार्रवाई कर रहा है। इससे बेहतर अगर कंपनी की चेसिस वायरिंग को लेकर काम किया जाए तो आग लगने पर कंट्रोल किया जा सकता है। बस ड्राइवर बोले- सेकेंड इमरजेंसी डोर से कोई फर्क नहीं पड़ेगा कारखाने में इमरजेंसी गेट बनवाने आए ड्राइवर बद्री नारायण चौधरी ने बताया- परिवहन विभाग की ओर से सेकेंड इमरजेंसी डोर न होने पर बड़े स्तर पर कार्रवाई की जा रही है। जितनी बस होती है, उनके शीशे इस स्तर पर होते हैं कि उनको एक मुक्के से भी तोड़ा जा सकता है। दूसरे दरवाजे की जरूरत नहीं है। बस में कोई भी दुर्घटना होती है तो घबराहट की वजह से हादसे होते हैं। शीशे तोड़कर यात्री बाहर कूदें तो दुर्घटना से बच सकते हैं। इमरजेंसी दरवाजे को लेकर कहा- इससे ज्यादा कोई फर्क नहीं पड़ता। पहले की बसों में आगे नहीं होती थी वायरिंग बस ऑपरेटर और प्राइवेट बस यूनियन उपाध्यक्ष ट्रांसपोर्ट नगर महेश गुप्ता ने बताया- अब तक जितनी भी गाड़ियों में आग लगी है, वह यूरो सिक्स (Euro 6) में लगी है। क्योंकि इस कंपनी की वायरिंग आगे बोर्ड पर इंजन पर होती है। ये वायरिंग बिल्कुल हल्की होती है। इससे इन गाड़ियों मे ज्यादा आग की घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने दावा किया कि कंपनियां इसको लेकर काम करे तो इस तरह के हादसे बंद हो सकते हैं। यूरो 4 (Euro 4) की किसी गाड़ी में आज तक आग नहीं लगी है। सिर्फ यूरो सिक्स में ही आग लगती है। राजस्थान रोडवेज की बसें यूरो 4 की हैं। इसमें बस के आगे खुली वायरिंग नहीं है। यूरो सिक्स की एक गाड़ी की कीमत 70 लाख के करीब पड़ रही है। जबकि यूरो 4 गाड़ी 45 लाख रुपए की ही आती थी। दोनों में रेट का इतना अंतर होने के बावजूद यूरो सिक्स की वायरिंग काफी कमजोर दी गई है। इसके बाद भास्कर टीम दिल्ली रोड स्थित नई माता के पास बस बॉडी कारखाने में पहुंची। यहां कारखानों के लाइसेंस के संबंध में सूचना मांगने पर मजदूरों ने मालिक के नहीं होने की बात कही। बस की छतों पर बैठे दिखे यात्री इस दौरान भास्कर टीम ने बसों की लाइव स्थिति देखी। चूंगी रामगढ़ मोड़ से शाहपुरा (जयपुर) जा रही बस में यात्रियों को ठूंस-ठूंस कर भरा था। बस की छत पर बड़ी संख्या में यात्रियों को बैठा रखा था। भास्कर टीम ने चूंगी पर तैनात पुलिस अधिकारी को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने मानबाग में तैनात पुलिसकर्मियों को सूचना देकर वहां बस को रुकवाकर छत से यात्रियों को उतरवाया। ओवरलोड वाहन चलाने पर चालान किया। इस दौरान बस में सवार कुछ यात्रियों ने प्रशासन पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा- सरकार को चार बसें और चलानी चाहिए। बसें हैं ही नहीं तो कैसे जाएंगे। ऐसे ही जाना होगा। कम बसें हैं, तभी तो प्राइवेट बसों में भरकर जाना पड़ता है। बस में सवार अशोक कुमार ने बताया- बसों में इस तरह भरकर आना हमारी मजबूरी है। क्योंकि हमारे रूट पर दो रोडवेज बसे हैं। हमारी मांग है कि इस रूट पर रोडवेज बस चलें तो हम जान जोखिम मे डालकर यात्रा न करें। एएसआई नवल किशोर ने कार्रवाई के दौरान ही बताया- बस ऑपरेटर परमिट के अनुसार ही सवारी बैठा सकते हैं। परमिट की शर्तों का उल्लंघन है जिस पर चालान करके मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा। जयपुर में 100 से ज्यादा बस बॉडी बनाने के कारखाने जयपुर में करीब 100 से ज्यादा बस बॉडी बनाने के कारखाने हैं। इनमें देखने में आया कि हर कारखाने में 20 से ज्यादा गाड़ियां बैक डोर और साइड डोर निकलवाने के लिए खड़ी थी। ट्रैवल्स बस कारखानों में 17 नंबर सर्टिफिकेट जरूरी है। लेकिन नहीं मिलता है। साधारण बसों में दो इमरजेंसी गेट होने चाहिए, लेकिन नहीं बन रहे। 71 इंच का स्लीपर होना चाहिए, लेकिन इसकी लंबाई भी 50 इंच कर दी गई है। गैलरी की चौड़ाई 27 इंच की जगह 20 इंच कर दी। सीटों के बीच अंतर भी कम कर दिया। बसों की बॉडी यहां बनती है और बस ऑपरेटर्स उसे दूसरे राज्यों से पास करा लेते हैं। 12 मीटर लंबे चेसिस पर पांच स्लीपर के बॉक्स ही बन सकते हैं। लेकिन पांच से सात फीट तक बढ़ाकर 6 स्लीपर तक बढ़ा रहे हैं। बस झूलती रहती है। इसमें 7-8 यात्री ज्यादा बैठ सकते हैं। ......... जयपुर बस हादसे की ये खबरें भी पढ़िए... जयपुर बस अग्निकांड में एक गेट के कारण फंसे पैसेंजर्स:करंट फैलते ही 2 ने दम तोड़ा, महिला का पंजा कटा, अंदर मची भगदड़ में एक-दूसरे पर चढ़े जैसलमेर बस अग्निकांड में 28 अक्टूबर को मौत का आंकड़ा 27 से बढ़कर 28 हो गया। इसी दिन जयपुर के पास मनोहरपुर में एक स्लीपर बस हाईटेंशन लाइन से टच होकर मिनटों में जल गई। इसमें 2 लोगों की मौत हो गई। (पूरी खबर पढ़ें) जयपुर में बस में धमाके-आग, कूदे पैसेंजर्स,PHOTOS:ड्राइवर ने बस का कच्चे रास्ते पर उतारा, हाईटेंशन लाइन के नीचे ले गया जयपुर में 65 लोगों से भरी बस हाईटेंशन लाइन से टकराते ही आग का गोला बन गई। करंट फैलते ही लोग खिड़कियां तोड़कर बाहर कूद गए। आग में झुलसने से 2 लोगों की मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर...
    Click here to Read more
    Prev Article
    राजस्थान में चक्रवात का असर, कई जिलों में ​बारिश:8 डिग्री तक गिरा दिन का तापमान, उदयपुर सबसे ठंडा, नवंबर में भी होगी बरसात
    Next Article
    जालोर में थानेदार ने सिगरेट पीते हुए की कार्रवाई:केशवना में बिना कोर्ट आदेश के महिलाओं व नाबालिग को घर से निकाला बाहर

    Related Rajasthan Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment