SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    राजस्थान दिनभर, 10 बड़ी खबरें:PM बोले-कांग्रेस राज में लूट ही लूट थी; जमीन विवाद में देवरानी-जेठानी को गोली मारी; महिला को सांड ने उठाकर पटका

    4 weeks ago

    नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर बांसवाड़ा से हैं। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान की 1 लाख 22 हजार 670 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, राजस्थान दिनभर में क्या कुछ खास रहा... पहले टॉप 5 खबरें 1. मोदी बोले- कांग्रेस राज में लूट ही लूट थी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बांसवाड़ा में जनसभा में कहा- कांग्रेस सरकारों ने बिजली के लिए कुछ नहीं किया, पहले बिजली जाना नहीं, बिजली आना न्यूज हुआ करती थी। कांग्रेस राज में लूट ही लूट थी। जब आपने मोदी को आशीर्वाद दिया तो हमारी सरकार ने कांग्रेस की लूट को बंद किया। पूरी खबर पढ़ें 2. हत्या के आरोपी NSG कमांडो को गुजरात से पकड़ा बाड़मेर में शराब कारोबारी की हत्या का आरोपी NSG कमांडो पकड़ा गया है। वारदात के 7 दिन बाद मुख्य आरोपी चंपालाल को हिम्मतनगर (गुजरात) से डिटेन किया गया है। कमांडो ने मामूली कहासुनी के बाद सर्विस वेपन से शराब कारोबारी खेताराम के हाथ-पैर काट दिए थे। पूरी खबर पढ़ें 3. बोलेरो कैंपर-बाइक की भिड़ंत, 3 की मौत जैसलमेर के भणियाणा थाना इलाके में बोलेरो कैंपर और बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में पति-पत्नी और भतीजी की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि घटनास्थल पर शवों के चीथड़े बिखर गए। पूरी खबर पढ़ें 4. जोधपुर में देश के दूसरे बड़े अक्षरधाम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा जोधपुर में बने देश के दूसरे बड़े अक्षरधाम मंदिर का गुरुवार सुबह 6.45 बजे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम हुआ। बीएपीएस के प्रमुख महंत स्वामी महाराज ने दिव्य मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की। इस मंदिर को बनाने में लोहे का प्रयोग नहीं किया गया है। पूरी खबर पढ़ें 5. जमीन विवाद में देवरानी-जेठानी को गोली मारी, 1 की मौत दौसा में जमीनी विवाद में देवरानी और जेठानी को गोली मार दी गई। देवरानी की मौत हो गई, जबकि जेठानी की हालत गंभीर है। इस दौरान लाठी-डंडे भी खूब चले। दोनों पक्षों के करीब 9 लोग घायल हुए हैं। घटना से नाराज ग्रामीणों ने महिला का शव बसवा थाने के सामने रखकर प्रदर्शन किया। पूरी खबर पढ़ें अब 3 अहम खबरें 6. महिला को सांड ने सींगों से उठाकर पटका जोधपुर में पैदल जा रही एक महिला को सांड ने सींगों से उठाकर दीवार की तरफ फेंक दिया। सांड के हमले के बाद महिला काफी देर तक बेहोशी की हालत में दीवार के पास ही पड़ी रही। कुछ देर बाद वहां से एक गुजर रही महिला ने उसे देखा, तो हॉस्पिटल पहुंचाया। पूरी खबर पढ़ें 7. कलेक्ट्रेट में तैनात क्लर्क को जहर देकर मारा भरतपुर कलेक्ट्रेट में कार्यरत UDC की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि UDC अपने एक दोस्त से रुपए मांगता था। दोस्त ने रुपए देने के बहाने उसे बुलाया और ड्रिंक में जहर मिलाकर पिला दिया। उसने तड़पते हुए पत्नी को भी फोन किया था और कहा था- ये लोग मुझे मार डालेंगे। पूरी खबर पढ़ें 8. रेलवे स्टेशनों पर पाली के कुल्हड़ में परोसी जाएगी चाय पाली में बने कुल्हड़ में देशभर के रेलवे स्टेशनों पर चाय परोसी जाएगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- पाली में बन रहे मिट्टी के सिकोरे की क्वालिटी काफी अच्छी है। पाली देश के लिए रोल मॉडल बने, इसलिए यहां की महिलाओं द्वारा बनाए गए मिट्टी के सिकोरे रेलवे उपयोग में लेगा। पूरी खबर पढ़ें खबर जो हटकर है 9. महिला को आंख में दवा डालकर की चोरी चूरू में घर में चोरी की नीयत से घुसे 4 बदमाशों ने 85 साल की बुजुर्ग महिला की आंखों में पहले दवाई डाली और फिर साड़ी से बांधकर कमरे में बंद कर दिया। बदमाश ज्वेलरी सहित 15 लाख का सामान ले गए। पूरी खबर पढ़ें कल क्या है खास 10. 26-27 सितंबर को आयोजित होगा आभानेरी उत्सव दौसा के आभानेरी में ऐतिहासिक धरोहरों चांद बावड़ी और हर्षद माता मंदिर के व्यापक प्रचार एवं वहां आने वाले पर्यटकों को राजस्थान की संस्कृति से रूबरू कराने के लिए पर्यटन विभाग की ओर से 26 एवं 27 सितंबर को आभानेरी उत्सव का आयोजन किया जाएगा।
    Click here to Read more
    Prev Article
    दोस्त ने सरकारी क्लर्क की जहर देकर हत्या की:4 महीने पहले सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती; परिजन बोले- लाखों रुपए उधार दे रखे थे
    Next Article
    अभिव्यक्ति गरबा में कृष्णा क्यूटो बनकर पहुंचा बच्चा:ऑपरेशन सिंदूर की फिर दिखी झलक, आरती के साथ दूसरे दिन की शुरुआत

    Related Rajasthan Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment