SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    साल का सबसे ताकतवर तूफान रागासा हॉन्गकॉन्ग पहुंचा, 15 PHOTOS:हवा की रफ्तार 200kmph, इससे ताइवान में 17 मौतें; चीन ने 20 लाख लोगों को हटाया

    4 weeks ago

    साल का सबसे खतरनाक तूफान 'रागासा' मंगलवार को हॉन्गकॉन्ग पहुंचा। इस दौरान 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। भारी बारिश के चलते कई इलाकों में बाढ़ आ गई। तूफान की रफ्तार को देखते हुए हॉन्गकॉन्ग सरकार ने बुधवार को टाइफून वॉर्निंग सिग्नल 10 (सबसे शक्तिशाली तूफान) जारी किया है। रागासा का असर ताइवान और चीन तक देखने को मिल रहा है। ताइवान में तूफान से 17 लोगों की मौत हो गई, कई लोग घायल हुए हैं। जबकि 129 लोग लापता हैं। वहीं, चीन ने समुद्री इलाकों से 20 लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया है। यहां, 100 लोग लापता हैं। मौसम ब्यूरो ने रागासा को 'तूफानों का राजा' कहा है। रागासा एक फिलिपिनो शब्द है, जिसका मतलब 'जुनूनी' होता है। तूफान की 15 फुटेज... हॉन्गकॉन्ग में उड़ानें रद्द, ताइवान में संचार सेवाएं ठप हुई हॉन्गकॉन्ग के फुलरटन होटल में समुद्र का पानी घुस गया, जिससे भारी नुकसान हुआ। त्सेंग क्वान और लांताउ द्वीप पर हवाई अड्डे के पास बाढ़ ने समुद्र तटों को तबाह कर दिया। हॉन्गकॉन्ग एयरपोर्ट पर भी टाइफून का असर दिखा। सुरक्षा कारणों से सैकड़ों उड़ानें रद्द करनी पड़ीं और हजारों यात्री फंसे रहे। शहर की मेट्रो और बस सेवाएं भी बाधित हुईं। कई इलाकों में पानी भरने से दुकानें और घरों को नुकसान पहुंचा है। यहां प्रशासन ने लोगों को घरों से बाहर न निकलने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है। ताइवान में स्थिति और भी गंभीर है। यहां भारी बारिश से लैंडस्लाइड और जलभराव की घटनाएं सामने आईं। राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है। खराब मौसम की वजह से सेना और बचाव दल को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई इलाकों में बिजली और संचार सेवाएं ठप हो गई हैं, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी हो रही है। चीन ने रेड अलर्ट जारी किया चीन के गुआंगडोंग प्रांत के तट की ओर बढ़ते हुए टाइफून की तीव्रता बरकरार रहने की उम्मीद है। यहां शेनझेन और गुआंगझोउ जैसे घनी आबादी वाले शहर हैं। यहां 12.5 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं, दोपहर तक इसके पहुंचने की उम्मीद है। चीन के गुआंगडोंग प्रांत में 20 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। ग्वांगझोउ और शेनझेन जैसे बड़े शहरों में स्कूल, परिवहन और हवाई सेवाएं बंद हैं। चीन ने इस साल पहली बार ऊंची समुद्री लहरों के लिए रेड अलर्ट जारी की है, जिसमें 2.8 मीटर (9 फीट) तक की तूफानी लहरों का पूर्वानुमान लगाया गया है। साइक्लोन के बारे में जानिए... ---------------------------------------- ये खबर भी पढ़ें... इटली में फिलिस्तीन समर्थकों ने तोड़फोड़-आगजनी की: 60 पुलिसकर्मी घायल; फिलिस्तीन को मान्यता नहीं देने से नाराज, PM मेलोनी के खिलाफ नारेबाजी इटली में हजारों लोग हिंसक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, क्योंकि प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की सरकार ने फिलिस्तीन को आजाद देश की मान्यता देने से इनकार कर दिया है। सोमवार से शुरू हुए विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए मिलान समेत कई प्रमुख शहरों में सड़कें ब्लॉक कर दी गईं और पोर्ट बंद कर दिए गए। पूरी खबर पढ़ें...
    Click here to Read more
    Prev Article
    सिरसा के युवक की ऑस्ट्रेलिया में मौत:ट्रक-लोडर के बीच फंसा; शव को भारत लाने के लिए दोस्तों ने 26 लाख रुपए जुटाए
    Next Article
    तरनतारन डबल मर्डर में पाकिस्तानी डॉन की एंट्री:भट्टी बोला- ये ट्रेलर, रैपर धालीवाल-सुल्तान को धमकी; इन्फ्लुएंसर पंडोरी की पिटाई से भड़का

    Related International Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment