SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    दिल्ली भागने वाला था NSG कमांडो, पुलिस देखकर प्लान बदला:गुजरात के खेत में छुपा था, बाड़मेर में कारोबारी पर किया था हमला

    4 weeks ago

    बाड़मेर में शराब कारोबारी की हत्या का आरोपी NSG कमांडो खेत में छिपकर बैठा था। हमले के 7 दिन बाद बुधवार को गुजरात के हिम्मतनगर (गुजरात) जिले से उसे पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी कमांडो 17 सितंबर को ही बालोतरा से प्राइवेट बस से दिल्ली भागने की फिराक में था। वह अपने साथी के साथ जैसे ही ट्रैवल कंपनी के ऑफिस पहुंचा, यहां पुलिस देख अपना इरादा बदल लिया। दोनों उसी रात को टैक्सी से 250 किमी दूर पाली पहुंचे। यहां से ट्रेन और बसों में सफर करते हुए गुजरात भाग निकले। चंपालाल के साथी पर रेप का केस भी दर्ज है। पुलिस देख दिल्ली भागने का प्लान कैंसिल किया हत्या के बाद कमांडो चंपालाल और उसका साथी ओमप्रकाश टैक्सी से 70 किलोमीटर दूर बालोतरा पहुंचे। दोनों ने अपना मोबाइल सरनू (बाड़मेर) में ही छोड़ दिया था। दोनों बालोतरा में ही एक प्राइवेट बस से दिल्ली भागने की फिराक में थे। यहां दोनों ने जोधपुर ट्रेवल्स से दिल्ली की टिकट भी बुक करवा ली थी। जहां से बस में बैठना था, वहां पुलिस को खड़ा देख दोनों ने प्लान बदल दिया। कोल्ड स्टोरेज में बिताई रात पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि इसके बाद दोनों उसी टैक्सी से पाली पहुंच गए। वहां रेलवे स्टेशन पर टिकट लेकर लोकल ट्रेन बैठकर पालनपुर पहुंचे। वहां से ओमप्रकाश के पहचान वाले के यहां डीसा (गुजरात) के लिए निकल गए। यहां एक दिन रुकने के बाद दोनों हिम्मतनगर पहुंचे। यहां पुलिस का खतरा महसूस हुआ तो दोनों ने एक रात कोल्ड स्टोरेज में बिताई। पुलिस को देख भागे, पीछा कर पकड़ा एसपी नरेंद्र मीना के अनुसार पुलिस को इनपुट मिला कि दोनों हिम्मतनगर के थुन्चाल कपड़वंज कस्बा की तरफ गए हैं। दोनों एक खेत में छुपकर बैठे थे। पुलिसकर्मियों को देखे दोनों भाग निकले। करीब 2 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद इन्हें पकड़ा गया। ओमप्रकाश पर रेप का केस भी दर्ज पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि चंपालाल का साथी ओमप्रकाश शराब तस्करी में लिप्त रहा है। इसके खिलाफ सिणधरी थाने में आबकारी अधिनियम और बायतु में रेप का का मामला दर्ज है। वहीं, चंपालाल और मांगीलाल पर यह पहला मामला दर्ज हुआ है। BSF को भेजी जाएगी रिपोर्ट SP ने बताया- चंपालाल ने देश के महत्वपूर्ण सुरक्षा बल में रहकर हत्या जैसे जघन्य अपराध को अंजाम दिया है। उसे सेवा से बर्खास्त करने के लिए इसकी रिपोर्ट जल्द ही BSF को भेजी जाएगी। इस मामले को ऑफिसर स्कीम में लेकर आरोपियों को शीघ्र सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा। .... NSG कमांडो से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए… बाड़मेर में हत्या के आरोपी NSG-कमांडो को गुजरात से पकड़ा:सर्विस वेपन से शराब कारोबारी के काट दिए थे हाथ-पैर, नशे में किया था हमला बाड़मेर में शराब कारोबारी की हत्या का आरोपी NSG कमांडो पकड़ा गया है। वारदात के 7 दिन बाद मुख्य आरोपी चंपालाल को हिम्मतनगर (गुजरात) से डिटेन किया गया है। (पढ़ें पूरी खबर)
    Click here to Read more
    Prev Article
    विधायक बोले- जहर खाकर मर जाऊंगा:सड़क पर पूर्व प्रवक्ता की 'नेपाल क्रांति'; CMHO को सांसद महोदया की 'लताड़'
    Next Article
    मां-बेटी को कंटेनर ने कुचला, बुजुर्ग की मौत; VIDEO:भाई के घर जागरण में शामिल होकर लौट रही थी, सड़क पार करते समय गई जान

    Related Rajasthan Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment