SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    दुनिया की पहली रडार इंटीग्रेटेड बाइक X-47 क्रॉसओवर लॉन्च:एडवेंचर इलेक्ट्रिक बाइक फुल चार्ज में 323km चलेगी, शुरुआती कीमत ₹2.49 लाख

    3 weeks ago

    इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी अल्ट्रावॉयलेट ने भारत में नई इलेक्ट्रिक बाइक X-47 क्रॉसओवर लॉन्च कर दी है। कंपनी का दावा है कि X-47 क्रॉसओवर दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक बाइक है, जिसमें रडार टेक्नोलॉजी इंटीग्रेटेड है। इलेक्ट्रिक बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2,49,000 रुपए रखी गई है। ये इंट्रोडक्ट्री प्राइस हैं, जो पहली 1000 बुकिंग के लिए मान्य है, इसके बाद बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2,74,000 रुपए हो जाएगी। यानी बाइक अभी 25 हजार रुपए सस्ती मिलेगी। बाइक की बुकिंग शुरू कर दी गई है। इसे ऑफिशियल वेबसाइट से 999 रुपए में बुक कर सकते हैं। नई ई-बाइक 3 वैरिएंट- ओरिजनल, रिकॉन और डेजर्ट विंग में अवेलेबल है। इसके लिमिटेड एडिशन डेजर्ट विंग वैरिएंट की बुंकिग 4,999 रुपए में हो रही है। सेफ्टी के लिए ई-बाइक डुअल-चैनल ABS, 4-लेवल ट्रेक्शन कंट्रोल और ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) फीचर्स दिए गए हैं। इसमें फुल चार्ज पर 323km की रेंज मिलेगी। CEO बोले- ग्लोबल स्टेज पर लीडरशिप दिखाने पर फोकस अल्ट्रावॉइलेट के CEO और को-फाउंडर नारायण सुब्रमण्यम ने कहा, "X-47 क्रॉसओवर के साथ हमने बाइक को बुनियाद से बनाया है, ताकि राइडिंग का पूरा एक्सपीरियंस बदल जाए। इसी सोच के साथ हमने दुनिया की पहली रडार और कैमरा वाली मोटरसाइकिल लॉन्च की है। फाइटर जेट से इन्सपायर्ड X-47 में कटिंग-एज टेक्नोलॉजी, एडवांस सेफ्टी सिस्टम और प्रिसिजन इंजीनियरिंग का मिक्सअप है, जो इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में राइडर्स की उम्मीदों को नया रूप देता है। इसे यूजर्स की जरूरतों के हिसाब से डिजाइन किया गया है। साथ ही, अल्ट्रावॉइलेट का विजन बना हुआ है कि हम वर्ल्ड-क्लास इलेक्ट्रिक व्हीकल्स बनाएं, जो भारतीय डिजाइन, इनोवेशन और इंजीनियरिंग की ग्लोबल लीडरशिप को दिखाएं।" डिजाइन: स्पोर्ट्स बाइक F77 वाले लुक के साथ ऑफरोडिंग एडवेंचर-टूरर स्टाइल वाली X-47 क्रॉसओवर का डिजाइन स्पोर्ट्स ई-बाइक अल्ट्रावॉयलेट F77 से इन्सपायर्ड है, लेकिन ये ज्यादा प्रैक्टिकल और रोड-ट्रिप फ्रेंडली है। एंगुलर LED हेडलाइट और स्कल्प्टेड फ्यूल टैंक (बैलेंस के लिए डिजाइन) इसे एग्रेसिव लुक देते हैं, जो फाइटर जेट जैसा फील कराता है। बॉडी का कास्ट एल्युमिनियम चेसिस हल्का और मजबूत है, जो एविएशन-ग्रेड क्वालिटी का अहसास देता है। सिंगल-पीस सीट लंबी सवारी के लिए आरामदायक है। नकल गार्ड्स प्रोटेक्शन देते हैं। कलर ऑप्शंस में लेजर, एयरस्ट्राइक, शैडो और लिमिटेड एडिशन डेजर्ट विंग (सैंड-कलर) शामिल हैं। डैशबोर्ड में 2.5 इंच टचस्क्रीन (एंटी-थेफ्ट के साथ) और 5-इंच सेकेंडरी स्क्रीन ADAS अलर्ट्स दिखाती है। कुल मिलाकर X-47 का डिजाइन शहर से हाईवे और हल्की ऑफ-रोडिंग के लिए परफेक्ट है। फीचर्स : बाइक में ARAS और डुअल कैमरा सेटअप 1. दुनिया का पहला रडार इंटेलिजेंस सिस्टम यह अपने सेगमेंट में दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक बाइक है, जिसमें रडार बेस्ड एडवांस्ड राइडिंग असिस्टेंस सिस्टम (ARAS) दिया गया है, जिसे ‘UV हाइपरसेंस’ नाम दिया गया है। इसमें ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, रियर कोलिशन वार्निंग, लेन चेंज अलर्ट और ओवरटेकिंग असिस्टेंस जैसी फीचर्स शामिल हैं। रडार सिस्टम सिर्फ पीछे की तरफ है और यह फीचर सभी वैरिएंट में मिलेगा, जबकि रिकॉन वैरिएंट में कैमरा ऑप्शनल है। 2. सेफ्टी के लिए डुअल कैमरा सेटअप अल्ट्रावॉयलेट X47 क्रॉसओवर में दोनों तरफ कैमरे दिए गए। ये डैशकैम की तरह काम करते हैं, यानी रास्ते का वीडियो रिकॉर्ड करते हैं, जो सेफ्टी और सबूत के लिए यूजफुल है। साथ ही ये ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) फंक्शन में भी मदद करते हैं, जैसे टक्कर होने से पहले अलर्ट देना। इसके अलावा, बाइक के इंस्ट्रूमेंट कंसोल पर दूसरी 5-इंच की टचस्क्रीन भी लगी है, इसमें पीछे वाले कैमरे का लाइव वीडियो दिखता है। इससे रियर पार्क असिस्ट मिलता है, यानी पार्किंग के दौरान पीछे की नजर रखना आसान हो जाता है। कुल मिलाकर, ये कैमरे सेफ्टी और आसानी दोनों बढ़ाते हैं। 3. लेवल 4 ट्रेक्शन कंट्रोल और डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल बाइक में स्विचेबल डुअल-चैनल ABS, 4-लेवल ट्रेक्शन कंट्रोल, 9 लेवल रीजनरेटिव ब्रेकिंग, हिल-होल्ड असिस्ट और डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर भी दिए गए हैं। राइडर इन सिस्टम को एक प्राइमरी डिस्प्ले के जरिए इस्तेमाल कर सकता है, जो स्पीड, रेंज और लेन एंगल की जानकारी दिखाता है। परफॉर्मेंस: 145kmph टॉप स्पीड और 323km की रेंज इलेक्ट्रिक बाइक में परफॉर्मेंस के लिए परमानेंट सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर लगी है, जो 30kw की पावर और 100Nm का टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी का दावा है कि X-47 क्रॉसओवर को 0 से 60kmph की स्पीड पकड़ने में 2.7 सेकेंड लगते हैं, वहीं 0 से 100kmph की स्पीड पकड़ने में 8.1 सेकेंड लगते हैं। इसकी टॉप स्पीड 145kmph है। रिकॉन और लिमिटेड एडिशन डेजर्ट विंग वैरिएंट में 10.3kWh बैटरी पैक दिया गया है, जिसमें फुल चार्ज में IDC (इंडियन ड्राइविंग साइकिल) रेंज 323km मिलेगी। वहीं, बेस ‘ओरिजनल’ वैरिएंट में 7.1kWh बैटरी पैक दिया गया है, जिससे बाइक फुल चार्ज में 211km चलेगी। चार्जिंग के लिए 1.6kw का ऑनबोर्ड एयर-कूल्ड चार्जर दिया गया है, जिसमें सर्ज और अर्थ लीकेज प्रोटेक्शन जैसे सेफ्टी फीचर शामिल हैं। यानी आपको भारी भरकम चार्जर ले जाने की जरूरत नहीं है, आपको सिर्फ एक चार्जिंग केबल की जरूरत है, जो आसानी से जेब में आ सकती है। ब्रेकिंग और सस्पेंशन इलेक्ट्रिक बाइक को एल्युमिनियम सबफ्रेम पर तैयार किया गया है। इसके फ्रंट में 41mm इनवर्टेड फॉर्क और रियर में एक प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए ब्रेंबो ब्रेक दिए गए हैं, जिसमें आगे 4-पिस्टन फिक्स्ड कैलिपर के साथ 320mm डिस्क ब्रेक और पीछे 2-पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर के साथ 230mm ब्रेक शामिल है। राइडिंग पोस्चर सीधा है, लेकिन स्पोर्टी फील देने के लिए थोड़ा आगे की ओर झुका हुआ है। इसमें खराब सड़कों से निपटने के लिए फैट ब्लॉक-पेटर्न टायर और 230mm ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। फ्यूचर-रेडी इलेक्ट्रिक बाइक बनाती है अल्ट्रावॉयलेट अल्ट्रावॉयलेट फ्यूचर-रेडी इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लेटफॉर्म्स और बैटरी टेक्नोलॉजी में इनोवेटर है। 2016 में नारायण सुब्रमण्यम और नीरज राजमोहन ने शुरू किया। इनकी बाइक्स का DNA ​​​​​​​एविएशन इंस्पायर्ड ​​​​​​​है।
    Click here to Read more
    Prev Article
    नवरात्री स्पेशल ऑफर ,मोबाइल मस्ती सागवाडा ,
    Next Article
    ICC ने हारिस रऊफ की मैच फीस काटी:फरहान को हिदायत दी; सूर्या से कहा- पॉलिटिकल स्टेटमेंट न दें

    Related IT,Auto Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment