SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    वोडाफोन आइडिया का शेयर आज 7% गिरा:वजह- सुप्रीम कोर्ट में कंपनी के AGR मामले की सुनवाई 6 अक्टूबर तक टली

    4 weeks ago

    वोडाफोन-आइडिया के शेयर में आज (26 सितंबर) 7% की गिरावट देखने को मिली। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने कंपनी के AGR मामले पर सुनवाई 6 अक्टूबर तक टाल दी है। इस खबर के बाद ही कंपनी के शेयर में यह गिरावट आई है। कंपनी का शेयर आज 7.37% गिरकर 8.04 रुपए पर कारोबार कर रहा है। एक महीने में कंपनी का शेयर 20% और 6 महीने में 14% चढ़ा है। एक साल में कंपनी का शेयर 22% गिरा है। कंपनी का मार्केट कैप 86.79 हजार करोड़ रुपए है। सरकार ने मामले पर जवाब देने के लिए समय मांगा इससे पहले 19 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार की ओर से उठाए गए 9,450 करोड़ रुपए के नए एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) डिमांड के खिलाफ कंपनी की याचिका पर सुनवाई को 26 सितंबर तक के लिए टाल दिया था। वहीं सरकार ने इस मामले पर जवाब देने के लिए और समय मांगा है। SC की मंजूरी के साथ हल निकाला जाना चाहिए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट को बताया था कि क्योंकि सरकार अब वोडाफोन आइडिया में 48.99% हिस्सेदारी रखती है, इसलिए ऐसा हल निकालना जरूरी है, जो ग्राहकों के हितों की रक्षा करे। तुषार मेहता ने कोर्ट से मामले को 26 सितंबर को फिर से सुनवाई के लिए लिस्ट करने का अनुरोध किया। मेहता ने कहा, 'हम वोडाफोन आइडिया की याचिका का विरोध नहीं कर रहे। सरकार भी कंपनी में हिस्सेदार है, इसलिए सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी के साथ कोई हल निकाला जाना चाहिए।' क्या है AGR बकाए से जुड़ा पूरा मामला? यह विवाद सुप्रीम कोर्ट के 18 मार्च 2020 के उस फैसले से जुड़ा है, जिसमें टेलीकॉम डिपार्टमेंट (DoT) ने FY17 तक के AGR बकाए को सही ठहराया था और ऑपरेटरों को कोई री-असेसमेंट करने से मना किया गया था। इसके बावजूद, DoT ने FY18 और FY19 के लिए नई मांगें उठाई हैं। वोडाफोन आइडिया ने 8 सितंबर को अपनी याचिका में कहा था कि 9,450 करोड़ रुपए की नई मांग का बड़ा हिस्सा उन सालों से जुड़ा है, जो पहले ही 2020 के फैसले में तय हो चुके हैं। कंपनी ने कोर्ट से इन मांगों को खारिज करने और AGR बकाए का पूरी तरह से हिसाब करने की मांग की है। वोडाफोन आइडिया पर कितना बकाया? नई मांग में से 2,774 करोड़ रुपए आइडिया ग्रुप और वोडाफोन आइडिया (मर्जर के बाद) के खिलाफ हैं, जबकि 6,675 करोड़ रुपए वोडाफोन ग्रुप के लिए हैं, जो मर्जर से पहले के समय से संबंधित हैं। कंपनी पहले से ही 83,400 करोड़ रुपए के AGR बकाए का बोझ उड़ा रही है, जिसके लिए उसे मार्च से हर साल 18,000 करोड़ रुपए की किश्त चुकानी है। पेनल्टी और ब्याज जोड़कर कंपनी पर सरकार का कुल बकाया करीब 2 लाख करोड़ रुपए है। AGR बकाए पर कंपनी की दलील वोडाफोन आइडिया ने कहा कि 5,606 करोड़ रुपए की नई मांग FY17 तक के उन सालों से जुड़ी है, जो पहले ही कोर्ट के 2020 के आदेश में तय हो चुके हैं। कंपनी ने टेलीकॉम डिपार्टमेंट के कैलकुलेशन में गलतियां होने का दावा किया और कहा कि वह 58,254 करोड़ रुपए के बकाए पर ब्याज से ज्यादा कोई जिम्मेदारी नहीं स्वीकार करती। कंपनी ने कहा कि यह नई मांग उसके सर्वाइवल के लिए खतरा है। इससे 19.8 करोड़ ग्राहकों को मिलने वाली सर्विसेज और 18,000 से ज्यादा कर्मचारियों की नौकरियां खतरे में पड़ सकती हैं। साथ ही हजारों लोग जो अप्रत्यक्ष रूप से कंपनी पर निर्भर हैं, वे भी प्रभावित हो सकते हैं। टेलीकॉम डिपार्टमेंट का जवाब AGR बकाए मामले में आगे क्या होगा? अब कोर्ट इस मामले की अगली सुनवाई 6 अक्टूबर को करेगा। वोडाफोन आइडिया और सरकार दोनों को उम्मीद है कि कोई ऐसा हल निकलेगा जो कंपनी को राहत दे और ग्राहकों के हितों की रक्षा करे। यह मामला न सिर्फ वोडाफोन आइडिया के भविष्य के लिए अहम है, बल्कि टेलीकॉम सेक्टर और लाखों ग्राहकों पर भी इसका बड़ा असर हो सकता है। ये खबर भी पढ़ें... वोडाफोन आइडिया का शेयर 8% गिरा: सुप्रीम कोर्ट ने राहत याचिका खारिज की; ₹45,457 करोड़ के पेनल्टी-ब्याज को माफ करने की मांग की थी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (VI) की एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) ड्यूज से जुड़ी याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है। याचिका खारिज होने के बाद वोडाफोन आइडिया के शेयर में 8% की गिरावट रही। ये अभी 6.75 रुपए पर बंद हुआ। पूरी खब पढ़ें...
    Click here to Read more
    Prev Article
    सेंसेक्स 733 अंक गिरकर 80,426 पर बंद:निफ्टी भी 236 अंक लुढ़का; दवाओं पर ट्रम्प के टैरिफ से फार्मा शेयर्स 8% तक टूटे
    Next Article
    स्टील बिल्डिंग बनाने वाली कंपनी ईपैक का IPO:अब तक 2.54 गुना सब्सक्राइब हुआ, MD बोले- इंडस्ट्री के मुकाबले हमारी ग्रोथ 5-6 गुना तेज

    Related Business Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment