SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    वर्ल्ड अपडेट्स:बैंकॉक में सड़क धंसने से 50 मीटर गहरा गड्ढा बना, इसमें कारें और खंभे गिरे

    4 weeks ago

    थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में बुधवार को अचानक एक सड़क धंस गई, जिससे करीब 50 मीटर गहरा गड्ढा बन गया। शहर के गवर्नर चाडचार्ट सिट्टिपुंट ने बताया कि यह हादसा अंडरग्राउंड कंस्ट्रक्शन की वजह से हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गड्ढा लगभग 30x30 मीटर बड़ा था। हादसे के एक वायरल वीडियो में दिखा कि सड़क धंसते ही एक कार और बिजली का खंभा उसमें समा गए। गवर्नर ने बताया- ऊपर की मिट्टी नीचे निर्माणाधीन टनल में बह गई, जिससे सड़क ढह गई। इससे बिजली के खंभे गिरे और पानी की पाइप टूट गईं, जिससे और मिट्टी बह गई। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन इससे बैंकॉक के बड़े कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स पर सवाल उठ रहे हैं। यह घटना मार्च 2025 में हुए भूकंप के बाद हुई, जिसमें निर्माणाधीन स्टेट ऑडिट ऑफिस की इमारत ढह गई थी और 92 लोगों की मौत हो गई थी। अधिकारियों ने इलाके को सील कर दिया है और जांच शुरू कर दी है। गवर्नर ने कहा कि वे निर्माण कार्यों की सुरक्षा को और सख्त करेंगे ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों। अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... अमेरिका के इमिग्रेशन डिटेंशन सेंटर में गोलीबारी, 3 घायल; हमलावर ने खुद को भी गोली मारी अमेरिका के डलास में इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एन्फोर्समेंट (ICE) डिटेंशन सेंटर में बुधवार को गोलीबारी हुई। इस घटना में तीन लोग घायल हो गए। हमलावर ने बाद में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। ICE के डायरेक्टर टॉड लायंस ने CNN न्यूज को बताया कि हम अभी यह पता कर रहे हैं कि घायल लोग सेंटर के कर्मचारी थे, वहां आए लोग थे, या बंदी थे। होमलैंड सिक्योरिटी की सचिव क्रिस्टी नोएम ने बताया कि घटना की पूरी जानकारी अभी नहीं मिली है, लेकिन कई लोग घायल हुए हैं और कुछ की मौत की खबर है। उन्होंने कहा कि हमलावर का इरादा क्या था, यह साफ नहीं है, लेकिन हाल में ICE कर्मचारियों पर हमले बढ़े हैं। पुलिस और ICE इस घटना की जांच कर रहे हैं। अधिकारी यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि हमलावर ने ऐसा क्यों किया। न्यूयॉर्क में मोबाइल नेटवर्क ठप करने की साजिश नाकाम, 1 लाख SIM कार्ड जब्त अमेरिकी सीक्रेट सर्विस ने मंगलवार को न्यूयॉर्क में एक खतरनाक इलेक्ट्रॉनिक नेटवर्क को पकड़ा, जो शहर के मोबाइल फोन सिस्टम बंद कर सकता था। अधिकारियों का कहना है कि इस नेटवर्क का इस्तेमाल सीक्रेट तौर पर अमेरिकी नेताओं को धमकियां देने और क्राइम करने के लिए हो रहा था। यह कार्रवाई तब हुई, जब राष्ट्रपति ट्रम्प न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UN) को संबोधित करने वाले थे। सीक्रेट सर्विस के न्यूयॉर्क प्रमुख मैट मैककूल ने बताया कि वे जांच कर रहे हैं कि क्या इस नेटवर्क का मकसद UN की बैठक में परेशानी डालना था। सीक्रेट सर्विस ने न्यूयॉर्क के आसपास पांच जगहों से 300 से ज्यादा SIM सर्वर और 1 लाख SIM कार्ड जब्त किए। ये डिवाइसेज मोबाइल टावर बंद करने, साइबर हमले करने और अपराधियों के बीच सीक्रेट बातचीत करने में सक्षम थीं। इसके साथ ही 80 ग्राम कोकेन, अवैध हथियार, कंप्यूटर और मोबाइल फोन भी बरामद हुए। मैककूल ने कहा, “ये डिवाइसेज अपराधियों को गुप्त और सुरक्षित बातचीत करने में मदद कर रही थीं। इससे न्यूयॉर्क का मोबाइल नेटवर्क पूरी तरह बंद हो सकता था।” अधिकारियों के मुताबिक, इस नेटवर्क का इस्तेमाल कुछ विदेशी सरकारों और अमेरिका में अपराधियों के बीच बातचीत के लिए हो रहा था। अभी यह पता लगाया जा रहा है कि इसके पीछे कौन था और क्या वे UN की बैठक या सरकारी सेवाओं को नुकसान पहुंचाना चाहते थे। मैककूल ने बताया कि ये डिवाइसेज अब न्यूयॉर्क, कनेक्टिकट और न्यू जर्सी के लिए खतरा नहीं हैं। जांच में 1 लाख फोनों जितना डेटा देखा जा रहा है। वे यह भी जांच रहे हैं कि कहीं देश के अन्य शहरों में ऐसे नेटवर्क तो नहीं हैं। H-1B वीजा विवाद के बीच अमेरिका की दो बड़ी कंपनियों ने भारतीयों को CEO अपॉइन्ट किया अमेरिका में H-1B वीजा नियमों को और सख्त करने के फैसले के बीच, अमेरिका की दो बड़ी कंपनियों ने भारतीय मूल के दो लोगों को अपना CEO अपॉइन्ट किया है। अमेरिका की मशहूर टेलिकॉम कंपनी टी-मोबाइल ने 55 साल के श्रीनिवास गोपालन को CEO बनाया है। वे 1 नवंबर, 2025 से पद संभालेंगे। IIM अहमदाबाद से पढ़े गोपालन अभी कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर हैं। वे माइक सीवर्ट की जगह लेंगे। गोपालन ने लिंक्डइन पर लिखा- टी-मोबाइल का सीईओ बनना मेरे लिए गर्व की बात है। इस कंपनी ने ग्राहकों के लिए अनोखे तरीके से काम किया है, और मैं इसका प्रशंसक रहा हूं।” गोपालन ने अपने करियर की शुरुआत हिंदुस्तान यूनिलीवर से की थी। उन्होंने भारती एयरटेल, वोडाफोन, कैपिटल वन और ड्यूश टेलीकॉम में बड़े पदों पर काम किया है। टी-मोबाइल में उन्होंने 5G और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे सेक्टर में अहम योगदान दिया है। वहीं, दूसरी तरफ शिकागो की मशहूर ड्रिंक कंपनी मोल्सन कूर्स ने 49 साल के राहुल गोयल को नया CEO चुना है। वे 1अक्टूबर, 2025 से पद संभालेंगे। गोयल पिछले 24 साल से कंपनी में हैं और मौजूदा CEO गैविन हैटर्सली की जगह लेंगे। हैटर्सली साल के अंत तक एडवाइजर की भूमिका में रहेंगे। भारत में जन्मे गोयल ने मैसूर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और फिर डेनवर, अमेरिका में बिजनेस की पढ़ाई की। उन्होंने अमेरिका, ब्रिटेन और भारत में मोल्सन और कूर्स ब्रांड्स के लिए काम किया है। इलॉन मस्क के पिता एरोल पर अपने 5 बच्चों से यौन शोषण का आरोप; न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में खुलासा टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ इलॉन मस्क के पिता एरोल मस्क पर अपने पांच बच्चों और सौतेले बच्चों के यौन शोषण के आरोप लगे हैं। यह खुलासा न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, आरोप 1993 से सामने आते रहे हैं। तीन बार पुलिस जांच भी हुई, जिनमें से दो बंद हो गईं और एक अभी लंबित है। 79 वर्षीय एरोल मस्क ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि परिवार के कुछ सदस्य इलॉन मस्क से पैसा ऐंठने के लिए यह झूठ फैला रहे हैं। इलॉन मस्क का अपने पिता से रिश्ता हमेशा तनावपूर्ण रहा है। उन्होंने पहले भी पिता को हर तरह की बुराई वाला इंसान बताया था। UN में इंडोनेशियाई राष्ट्रपति ने ओम शांति शांति ओम; नमो बुद्धाय के नारे लगाए इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो ने मंगलवार को UN में ओम शांति शांति ओम, नमो बुद्धाय के नारे लगाए। उन्होंने अपने भाषण को खत्म करने के लिए मुस्लिम, यहूदी, हिंदू और बौद्ध संस्कृतियों के शांति संदेशों का उपयोग किया। सुबियांतो ने कहा, वस्सलामुअलैकुम वरहमतुल्लाही वबराकातुह, शालोम, ओम शांति शांति शांति ओम, नमो बुद्धाय। इसके बाद उन्होंने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि भगवान हम सब पर कृपा करें, शांति हम पर बनी रहे। सुबियांतो ने गाजा की स्थिति का भी जिक्र किया और वहां शांति, समृद्धि और विकास की अहमियत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि लोग मदद के लिए रो रहे हैं, बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे संकट में हैं। सुबियांतो ने कहा कि हमें स्वतंत्र फिलिस्तीन चाहिए, लेकिन साथ ही इजराइल की सुरक्षा और शांति भी सुनिश्चित करनी होगी जर्मनी ने भारतीय कामगारों को आने का न्योता दिया; अमेरिका के H-1B वीजा की फीस बढ़ाने के बाद फैसला अमेरिका के H-1B वीजा फीस बढ़ाने के बाद जर्मनी ने भारतीय प्रोफेशनल्स को अपने देश का आने का न्योता दिया है। भारत में जर्मन राजदूत फिलिप एकरमैन ने सोशल मीडिया और एक वीडियो मैसेज के जरिए कहा कि जर्मनी भारतीय प्रतिभाओं के लिए बेहतर और स्थिर विकल्प है। एकरमैन ने बताया कि जर्मनी की इमिग्रेशन पॉलिसी अचानक नहीं बदलती, बल्कि यह भरोसेमंद है। उन्होंने इसकी तुलना जर्मन कार से की, जो भरोसमंद, एडवांस होती हैं। एकरमैन ने कहा कि हम कड़ी मेहनत में यकीन करते हैं और अपनी बेस्ट जॉब, बेस्ट लोगों को देना चाहते हैं। एकरमैन ने यह भी कहा कि भारतीय जर्मनी में सबसे ज्यादा कमाई करने वालों में गिने जाते हैं। उन्होंने बताया कि जहां एक औसत जर्मन कामगार 3,945 यूरो (4.13 लाख रुपए) महीना कमाता है, वहीं भारतीय मूल के पेशेवर औसतन 5,359 यूरो (5.60 लाख रुपए) कमाते हैं। राजदूत ने कहा कि इसका मतलब है भारतीय न सिर्फ मेहनती हैं बल्कि जर्मन समाज और अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान भी देते हैं। जर्मनी को करीब 3 लाख प्रवासियों की जरूरत जर्मनी को यह पहल इसलिए भी करनी पड़ रही है क्योंकि वहां की आबादी तेजी से बूढ़ी हो रही है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए 2040 तक हर साल लगभग 2.88 लाख प्रवासियों की जरूरत होगी। इस कमी को पूरा करने के लिए जर्मनी ने 2024 से पेशेवर वीजा की संख्या 10 % से ज्यादा बढ़ाने और भारतीयों के लिए खास मौके दिए जाने की घोषणा की है। पिछले साल जर्मन सरकार ने 2025 में 2 लाख पेशेवर वीजा जारी करने का वादा किया था, जिनमें से 90,000 भारतीयों के लिए तय किए गए। यह संख्या पहले की सीमा 20,000 से कई गुना ज्यादा है। इस समय तकरीबन 1.3 लाख भारतीय पेशेवर जर्मनी में रहकर काम कर रहे हैं और उनकी औसत कमाई स्थानीय कामगारों से कहीं अधिक है। भारत बोला- पाकिस्तान अपने ही लोगों को बम गिराकर मार रहा; UN में राजनयिक बोले- भारत की जमीन पर कब्जा छोड़ो भारत ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) की बैठक में पाकिस्तान पर हमला बोला। भारतीय राजनयिक क्षितिज त्यागी ने कहा कि पाकिस्तान अपनी जनता पर हवाई हमले कर रहा है और भारत पर झूठे आरोप लगा रहा है। त्यागी ने कहा, भारत की जमीन पर कब्जा छोड़ो और अपने देश की अर्थव्यवस्था, मानवाधिकार और राजनीति सुधारो। आतंकवाद फैलाने और अपने ही लोगों को बम मारने में व्यस्त मत रहो। उनका यह बयान खैबर पख्तूनख्वा में पाकिस्तान की एयर स्ट्राइक के अगले दिन आया। इसमें कम से कम 30 नागरिक मारे गए, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। इटली की पीएम मेलोनी बोलीं- जंग खत्म कराने में भारत अहम भूमिका निभा सकता है इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने कहा कि भारत दुनिया में चल रहे संघर्षों को सुलझाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शांति प्रयासों की सराहना की। मेलोनी ने बताया कि उन्होंने हाल ही में मोदी से वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर बातचीत की, जिसमें यूक्रेन युद्ध और भारत-इटली रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा हुई। दोनों नेताओं ने निवेश, रक्षा, सुरक्षा, शिक्षा और आतंकवाद विरोधी सहयोग को बढ़ाने पर जोर दिया। इटली की पीएम ने फिलिस्तीन मुद्दे पर भी रुख साफ किया और कहा कि उनका देश केवल तभी फिलिस्तीन को मान्यता देगा जब हमास सरकार में शामिल न हो और सभी इजराइली बंधक रिहा किए जाएं। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय दबाव हमास पर होना चाहिए, न कि इजराइल पर। पाकिस्तान के बलूचिस्तान में जफर एक्सप्रेस पटरी से उतरी, ट्रेक पर विस्फोट होने से कई डब्बे पलटे पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में सोमवार को जफर एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई। ट्रेक में विस्फोट होने से कई डिब्बे पलट गए। कम से कम तीन डिब्बे क्षतिग्रस्त हुए और मौके पर रेस्क्यू टीम भेजी गई। यह हमला पाकिस्तानी सुरक्षा बलों पर विस्फोट होने के कुछ घंटे बाद हुआ। इस साल 11 मार्च को भी इसी रूट पर जफर एक्सप्रेस पर हमला हुआ था, जिसमें छह सैनिक मारे गए और 450 से अधिक यात्री हथियारबंद मिलिटेंट्स द्वारा बंधक बनाये गए थे। उस हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली थी और उन्होंने चेतावनी दी थी कि किसी भी सैन्य प्रतिक्रिया से स्थिति और बिगड़ सकती है। बलूचिस्तान में अलगाववादी हिंसा लंबे समय से जारी है और सुरक्षा बलों के लिए यह लगातार खतरा बना हुआ है। यहां पढ़ें पूरी खबर... जेलेंस्की बोले- पुतिन को अभी रोकना जरूरी:UN में कहा- ये बाद की तबाही से सस्ता रास्ता, दुनिया रूसी हमले का विरोध करे यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बुधवार को UN महासभा (UNGA) को संबोधित किया। उन्होंने ग्लोबल लीडर्स से कहा कि पुतिन को अभी रोकना बाद में बंदरगाहों और जहाजों को समुद्री ड्रोन हमलों से बचाने के मुकाबले सस्ता रास्ता है। जेलेंस्की ने कहा कि रूसी हमले की वजह से यूक्रेन को अंडरग्राउंड स्कूल और अस्पताल बनाने पड़े हैं। उन्होंने ग्लोबल लीडर्स से सवाल किया- रूस ने हमें इस हालात में डाला है, लेकिन क्या आप ऐसे खतरों से सुरक्षित हैं? जेलेंस्की ने कहा कि अगर कोई देश शांति चाहता है, तो उसे हथियारों पर काम करना होगा। यह दुखद है, लेकिन यही हकीकत है। न तो अंतरराष्ट्रीय कानून और न ही सहयोग, बल्कि हथियार तय करते हैं कि कौन बचेगा। यहां पढ़ें पूरी खबर... फिनलैंड के राष्ट्रपति बोले- भारत उभरती हुई ताकत:उसे चीन-रूस जैसा न मानें; पश्चिमी देश दिल्ली से मजबूत रिश्ते बनाएं फिनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब ने कहा है कि भारत उभरती हुई महाशक्ति है। उसे रूस और चीन की तरह नहीं माना जा सकता। स्टब ने हेलसिंकी सिक्योरिटी फोरम 2025 की बैठक में पश्चिमी देशों को दिल्ली के साथ और गहरे संबंध बनाने के लिए कहा। स्टब ने रूस-यूक्रेन जंग को खत्म करने में भारत की अहम भूमिका पर भी जोर दिया। फोरम 2025 में बोलते हुए स्टब ने कहा कि मैंने पीएम मोदी से यूक्रेन के हालात पर बात की है। भारत का इसमें भू-राजनैतिक हित है, इसलिए हमें उन्हें शांति प्रयासों में शामिल करना होगा। यहां पढ़ें पूरी खबर... साल का सबसे ताकतवर तूफान रागासा हॉन्गकॉन्ग पहुंचा, 15 PHOTOS:हवा की रफ्तार 200kmph, इससे ताइवान में 17 मौतें; चीन ने 20 लाख लोगों को हटाया साल का सबसे खतरनाक तूफान 'रागासा' मंगलवार को हॉन्गकॉन्ग पहुंचा। इस दौरान 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। भारी बारिश के चलते कई इलाकों में बाढ़ आ गई। तूफान की रफ्तार को देखते हुए हॉन्गकॉन्ग सरकार ने बुधवार को टाइफून वॉर्निंग सिग्नल 10 (सबसे शक्तिशाली तूफान) जारी किया है। रागासा का असर ताइवान और चीन तक देखने को मिल रहा है। ताइवान में तूफान से 17 लोगों की मौत हो गई, कई लोग घायल हुए हैं। जबकि 129 लोग लापता हैं। वहीं, चीन ने समुद्री इलाकों से 20 लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया है। यहां, 100 लोग लापता हैं। मौसम ब्यूरो ने रागासा को 'तूफानों का राजा' कहा है। रागासा एक फिलिपिनो शब्द है, जिसका मतलब 'जुनूनी' होता है। यहां पढ़ें पूरी खबर... ट्रम्प बोले-रूसी प्लेन NATO देशों से गुजरे तो मार गिराएं:रूस को कागजी शेर बताया; रूस बोला- हम शेर नहीं, खतरनाक भालू हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार रात यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेंलेंस्की से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर रूसी विमान, NATO देशों के एयरस्पेस में घुसते हैं तो उन्हें मार गिराया जाए। उन्होंने रूस को कागजी शेर बताया। ट्रम्प ने कहा कि रूस पिछले साढ़े तीन साल से युद्ध में फंसा हुआ है, लेकिन जीत हासिल नहीं कर सका। उनके मुताबिक, अगर रूस असली सैन्य ताकत होता तो यह युद्ध एक हफ्ते में खत्म हो जाना चाहिए था। उन्होंने भरोसा जताया कि यूक्रेन रूस से सारा कब्जा किया इलाका वापस ले सकता है। रूस के राष्ट्रपति ऑफिस क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेसकोव ने ट्रम्प के बयान को खारिज करते हुए कहा- रूस अपनी आर्थिक स्थिरता बनाए हुए है। कुछ सेक्टर में समस्याएं हैं, लेकिन रूस कोई शेर नहीं, बल्कि एक खतरनाक भालू है, और 'पेपर भालू' जैसी कोई चीज नहीं होती। यहां पढ़ें पूरी खबर... तुर्किये के राष्ट्रपति ने UN में फिर कश्मीर मुद्दा उठाया:कहा- भारत-पाकिस्तान सुरक्षा परिषद की मदद लें; 2019 से 6 बार जिक्र कर चुके तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने मंगलवार को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 80वें सत्र में एक बार फिर जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाया। उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच बातचीत के जरिए कश्मीर मुद्दे को हल करने की वकालत की। एर्दोगन ने कहा, “हमें खुशी है कि अप्रैल में भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद सीजफायर हुआ। कश्मीर के हमारे भाइयों और बहनों के लिए, इस मुद्दे को UN सुरक्षा परिषद की मदद से सुलझाना चाहिए।” भारत पहले भी ऐसी टिप्पणियों को खारिज कर चुका है। भारत का कहना है कि, "जम्मू-कश्मीर हमारा आंतरिक मामला है।" एर्दोगन 2019 से हर साल (2024 छोड़कर) UN में कश्मीर का जिक्र करते रहे हैं, जिसमें वे पाकिस्तान के तरफ अपना समर्थन दिखाते हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर... H-1B वीजा लॉटरी सिस्टम को खत्म करने जा रहे ट्रम्प:अब मोटी सैलरी से चयन, करीब ₹1.44 करोड़ के पैकेज वाले को 4 मौके मिलेंगे ट्रम्प प्रशासन ने मंगलवार को H-1B वीजा चयन प्रक्रिया में बड़ा बदलाव प्रस्तावित किया है। इसके तहत अमेरिका में H-1B वीजा पाने के नियम बदल सकते हैं। अभी तक यह वीजा लॉटरी सिस्टम के जरिए मिलता है, लेकिन नई योजना के मुताबिक अब ज्यादा वेतन वाली नौकरियों को प्राथमिकता दी जाएगी। मतलब अगर किसी साल आवेदन 85,000 की तय सीमा से ज्यादा आते हैं, तो उन लोगों के चुने जाने की संभावना ज्यादा होगी, जिनकी नौकरी में वेतन ऊंचा है। नए नियम के तहत सभी उम्मीदवारों को लेबर डिपार्टमेंट की रिपोर्ट के आधार पर चार सैलरी कैटेगरी में रखा जाएगा। सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले, जिन्हें लगभग 1,62,500 डॉलर (करीब 1.44 करोड़ रुपए) सालाना वेतन मिलता है, वे लॉटरी में चार बार शामिल होंगे। सबसे कम सैलरी वाले सिर्फ एक बार शामिल होंगे। इसका मकसद है कि हाई स्किल्ड और हाई सैलरी वाले कर्मचारियों को प्राथमिकता मिले। हाई सैलरी सिस्टम के आधार पर वीजा देने का प्रस्ताव फेडरल रजिस्टर में जारी हो चुका है। इस पर 30 दिन तक जनता की राय ली जाएगी। मंजूरी मिलने के बाद व्यवस्था अगले वीजा साइकिल (अप्रैल 2026) से लागू हो सकती है। यहां पढ़ें पूरी खबर...
    Click here to Read more
    Prev Article
    बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस पर बम से हमला:6 बोगियां पटरी से उतरीं, 12 लोग घायल; 10 घंटे में दूसरा धमाका
    Next Article
    जेलेंस्की बोले- पुतिन को अभी रोकना जरूरी:UN में कहा- ये बाद की तबाही से सस्ता रास्ता, दुनिया रूसी हमले का विरोध करे

    Related International Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment