SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    वर्ल्ड अपडेट्स:फिलीपींस के पूर्व राष्ट्रपति पर 76 लोगों की हत्या कराने का आरोप, ICC ने दायर की 15 पन्नों की चार्टशीट

    1 month ago

    अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC) ने सोमवार को फिलीपींस के पूर्व राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते पर मानवता विरोधी अपराधों का आरोप लगाया है। आरोप है कि उनकी जानकारी और इजाजत से कम से कम 76 लोगों की हत्याएं हुईं। ये हत्याएं उनके राष्ट्रपति कार्यकाल और उससे पहले दावाओ सिटी के मेयर रहते हुए की गईं। ICC की 15 पन्नों की चार्जशीट के मुताबिक, दुतेर्ते पर तीन बड़े आरोप हैं चार्जशीट में कहा गया है कि दुतेर्ते ने पुलिस और सुरक्षा बलों को अपराधियों, खासकर नशे के व्यापारियों और नशा करने वालों के खिलाफ हिंसक कार्रवाई और हत्याओं की छूट दी। राष्ट्रपति रहते हुए भी वह सार्वजनिक मंचों से ड्रग्स के संदिग्धों को मारने की धमकी देते थे और पुलिस को आदेश देते थे कि गिरफ्तारी का विरोध करने वालों को गोली मार दी जाए। मार्च 2025 में दुतेर्ते को फिलीपींस अधिकारियों ने ICC वारंट पर गिरफ्तार कर नीदरलैंड्स भेज दिया था। फिलहाल वह हेग की ICC की हिरासत सेंटर में कैद हैं। इससे उनके समर्थक मौजूदा राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर की सरकार पर नाराज हैं। उनका कहना है कि फिलीपींस आईसीसी के अधिकार क्षेत्र को मान्यता नहीं देता, इसलिए गिरफ्तारी गैरकानूनी है। अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... न्यूयॉर्क पुलिस ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति की कार रोकी, मैक्रों ने ट्रम्प को फोन करके कहा- जल्दी रास्ता खाली करो फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों न्यूयॉर्क में उस वक्त फंस गए, जब अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प का काफिला गुजरने की वजह से सड़क बंद कर दी गई। यह घटना UN की 80वीं बैठक के दौरान हुई, जब मैक्रों फ्रांसीसी दूतावास जा रहे थे। पुलिस ने ट्रम्प के काफिले के लिए रास्ता रोक दिया, जिससे मैक्रों की कार रुक गई। एक वायरल वीडियो में मैक्रों कार से उतरकर पुलिस से पूछते दिखे कि क्या बात है। पुलिस ने बताया कि ट्रम्प का काफिला जा रहा है। यह सुनकर मैक्रों ने तुरंत ट्रम्प को फोन किया। वीडियो में मैक्रों ट्रम्प से हंसते हुए कहते हैं- आप कैसे हैं? मैं सड़क पर फंस गया हूं, क्योंकि आपके लिए सब बंद है। जल्दी रास्ता खाली करो! इंतजार करने की बजाय, मैक्रों कार छोड़कर पैदल ही चल पड़े। वे आधे घंटे तक न्यूयॉर्क की सड़कों पर टहलते रहे और ट्रम्प से फोन पर बात करते रहे। इस दौरान उन्होंने रास्ते में लोगों के साथ फोटो भी खिंचाई। ट्रम्प ने गर्भवती महिलाओं को पैरासीटामोल से दूर रहने की दी सलाह, ऑटिज्म पर इलाज खोजने का दावा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गर्भवती महिलाओं को दर्द निवारक दवा टाइलेनॉल (पैरासीटामोल) का इस्तेमाल न करने की सलाह दी है। व्हाइट हाउस में सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रम्प ने कहा कि पैरासीटामोल के सेवन से बच्चों में ऑटिज्म का खतरा बढ़ सकता है। ट्रम्प ने यह भी दावा किया कि उनकी सरकार ऑटिज्म का हल खोज रही है और जल्द ही इसका ऐलान किया जाएगा। हालांकि विशेषज्ञों ने उनकी बात पर सवाल उठाते हुए कहा कि अब तक ऑटिज्म के इलाज का कोई वैज्ञानिक प्रमाण मौजूद नहीं है। राष्ट्रपति के बयान के बाद ट्रम्प प्रशासन की एक रिपोर्ट सामने आई, जिसमें पैरासीटामोल को लेकर चेतावनी देने के साथ यह दावा भी किया गया कि ऑटिज्म के इलाज के लिए एक दवा खोज ली गई है। इस मिशन की अगुआई अमेरिका के हेल्थ सेक्रेटरी रॉबर्ट एफ. केनेडी जूनियर कर रहे हैं। इसे 'मेक अमेरिका हेल्दी अगेन' नाम दिया गया है। इटली में पीएम मेलोनी के खिलाफ सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारी; फिलिस्तीन को मान्यता नहीं देने से नाराज इटली में प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के विरोध में सोमवार को बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए। प्रदर्शनकारी मेलोनी के फिलिस्तीन को मान्यता नही देने के फैसले से नाराज हैं। देश के कई हिस्सों में लोग सड़कों पर उतरे, हड़तालें कीं और पुलिस से भिड़ गए। रोम में करीब 20,000 लोग टर्मिनी स्टेशन के सामने इकट्ठा हुए और फ्री फिलिस्तीन के नारे लगाए। मिलान में 50 हजार लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने यहां अमेरिकी झंडा भी जलाया। बोलोग्ना, ट्यूरिन, फ्लोरेंस, नेपल्स और सिसिली में भी विरोध प्रदर्शन हुए। रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुई झड़पों में 60 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए। कुछ जगहों पर बस और मेट्रो सेवा बाधित हुई। ट्रम्प की पार्टी के नेता बोले- हनुमानजी झूठे भगवान; हम ईसाई देश, यहां मूर्ति की जरूरत नहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की रिपब्लिकन पार्टी के नेता नेता अलेक्जेंडर डंकन ने भगवान हनुमान की प्रतिमा पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने इसे झूठे भगवान की झूठी प्रतिमा कहा है। डंकन ने X पर लिखा कि हम एक ईसाई देश हैं और इस मूर्ति की यहां कोई जरूरत नहीं है। टेक्सास के शुगर लैंड में 'स्टैच्यू ऑफ यूनियन' के नाम से मशहूर इस प्रतिमा का अनावरण 2024 में हुआ था। यह अमेरिका की तीसरी सबसे ऊंची प्रतिमा है। डंकन के इस बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन (HAF) ने इसे लेकर विरोध किया और इसे हिंदू विरोधी बताया। कई अन्य संगठनों ने भी इसे धार्मिक आस्था पर हमला बताते हुए माफी की मांग की है। अमेरिकी नागरिकों ने भी इसकी घोर निंदा की है। फिलहाल डंकन की ओर से कोई आधिकारिक सफाई नहीं दी गई है। चीन में रागासा सुपर तूफान के चलते स्कूल, फ्लाइट रद्द; हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा दक्षिणी चीन में सुपर तूफान रागासा के बढ़ते खतरे के चलते मंगलवार को स्कूल, बिजनेस और फ्लाइट रद्द कर दिए गए। मरीन और मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। यह तूफान 230 किमी प्रति घंटा की तेज हवाओं के साथ गुआंगडोंग तट की ओर बढ़ रहा है। हांगकांग में पानी का स्तर 2 मीटर तक बढ़ सकता है और कुछ क्षेत्रों में यह 4-5 मीटर तक पहुच सकता है। हांगकांग और मैकाउ में स्कूल बंद किए गए और शेनझेन एयरपोर्ट सहित कई शहरों में फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं। ताइवान में तूफान के चलते छह लोग घायल हुए और 7,000 से अधिक लोग सुरक्षित स्थानों पर ले जाए गए। फिलीपींस में रागासा के कारण कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई, पांच लोग लापता हैं और 17,500 से अधिक लोग प्रभावित होकर विस्थापित हुए। स्थानीय प्रशासन ने तटीय क्षेत्रों में रेत के बैग, विंडो टेप और अन्य सुरक्षा उपाय लागू किए हैं। मछली पकड़ने वाली नौकाओं और फेरी को समुद्र में नहीं जाने दिया जा रहा है, और घरेलू उड़ानों को रद्द किया गया है हॉन्गकॉन्ग में सेकेंड वर्ल्ड वॉर का 453.6 किलो वजनी बम मिला हॉन्गकॉन्ग के क्वॉरी बे में एक कंस्ट्रक्शन साइट पर वर्ल्ड वॉर-2 का 1000 पाउंड (करीब 450 किलो) वजनी अमेरिकी बम मिला है। यह बम करीब 5 फीट लंबा था और जमीन में दबा हुआ मिला। यह इलाका रिहायशी और कमर्शियल इमारतों से घिरा हुआ है, जहां अचानक खतरे का माहौल बन गया। प्रशासन ने तुरंत इलाके के करीब 1900 घरों से लगभग 6 हजार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। विशेषज्ञों ने बम को सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया। दूसरे विश्व युद्ध को खत्म हुए लगभग 80 साल हो चुके हैं, लेकिन उसके अवशेष आज भी दुनिया के कई हिस्सों में खतरा बने हुए हैं। खालिस्तानी आतंकी पन्नू का करीबी गोसल कनाडा में गिरफ्तार खालिस्तानी आतंकी इंद्रजीत सिंह गोसल को कनाडा में गिरफ्तार कर लिया गया। गोसल को खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू का करीबी माना जाता है। एक साल के अंदर-अंदर गोसल को कनाडाई पुलिस ने दूसरी बार गिरफ्तार किया है। उसपर हथियार रखने को लेकर कई तरह के आरोप हैं। हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद कनाडा में, गोसल पिछले साल जून 2023 SFJ (सिख फॉर जस्टिस) का प्रमुख आयोजक बन गया था। निज्जर की हत्या के बाद पन्नू ने गोसल को अपने सबसे भरोसेमंद सहयोगी के रूप में चुना था। उसकी गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है जब भारत और कनाडा दोनों ने अपने संबंधों को सुधारने के साथ आतंकवाद और अंतरराष्ट्रीय अपराधों से निपटने के अपनी सहमति जताई है। -------------------------- 22 सितंबर के वर्ल्ड अपडेट्स यहां पढ़ें...
    Click here to Read more
    Prev Article
    ट्रम्प की वजह से जाम में फंसे फ्रांसीसी राष्ट्रपति, VIDEO:न्यूयॉर्क पुलिस ने कार रोकी तो सड़क से ट्रम्प को फोन किया; बोले- रास्ता खाली कराओ
    Next Article
    इटली में फिलिस्तीन समर्थकों ने तोड़फोड़-आगजनी की:60 पुलिसकर्मी घायल; फिलिस्तीन को मान्यता नहीं देने से नाराज, PM मेलोनी के खिलाफ नारेबाजी

    Related International Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment