SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    वर्ल्ड अपडेट्स:पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के सीएम गंडापुर का इस्तीफा मंजूर; गवर्नर ने पुष्टि की

    1 week ago

    पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। गवर्नर फैसल करीम कुंडी ने शनिवार को पुष्टि की कि उनका इस्तीफा आधिकारिक रूप से प्राप्त कर लिया गया है और उसे मंजूर भी कर लिया गया है। गंडापुर पूर्व पीएम इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के सदस्य हैं। उन्होंने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी। इसके बाद PTI महासचिव सलमान अकबर राजा ने बताया था कि पार्टी संस्थापक इमरान खान ने सुहैल अफरीदी को नए मुख्यमंत्री के तौर पर चुना है। गवर्नर कुंडी ने शनिवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस्तीफे की पुष्टि की। गंडापुर ने इस्तीफा देने के बाद अपने कर्मचारियों को विदाई दी और डेरा इस्माइल खान के लिए रवाना हो गए। अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ीं ये खबरें भी पढ़ें... अमेरिका के मिसीसिपी में 2 अलग-अलग स्कूलों में गोलीबारी; 6 की मौत, 16 से ज्यादा घायल अमेरिकी राज्य मिसिसिपी के दो अलग-अलग स्कूलों में हुई गोलीबारी में 6 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 16 से ज्यादा धायल हुए हैं। पहली घटना लीलैंड शहर के हाईस्कूल में हुई। लीलैंड के मेयर जॉन ली ने बताया कि इस हमले में चार लोगों की मौत हो गई और 16 घायल हुए हैं। घायलों में से कई को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जबकि चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। अभी तक किसी भी आरोपी की पहचान नहीं हुई है। राज्य की जांच एजेंसी — मिसिसिपी ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन — ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं दूसरी घटना हीडलबर्ग शहर में हुई। यहां स्थानीय स्कूल के होमकमिंग कार्यक्रम के दौरान हुई फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक पूछताछ के लिए एक 18 वर्षीय युवक की तलाश की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने पीड़ितों के नाम सार्वजनिक नहीं किए हैं और जांच जारी है। नेपाल के राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल अस्पताल में भर्ती, तेज सिरदर्द और उल्टी की शिकायत थी नेपाल के राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल को शनिवार को मनमोहन कार्डियोथोरेसिक वैस्कुलर और ट्रांसप्लांट सेंटर में भर्ती कराया गया। अस्पताल के मुताबिक राष्ट्रपति की स्थिति सामान्य है और उन्हें लगातार निगरानी में रखा गया है। राष्ट्रपति सचिवालय के मुताबिक, पौडेल को सुबह 11:30 बजे तेज सिरदर्द और उल्टी की शिकायत हुई थी। उस वक्त वे आधिकारिक शीतल निवास में एक बैठक में मौजूद थे। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर रत्न मणि गजुरेल ने बताया कि राष्ट्रपति की स्थिति सामान्य है और नियमित चिकित्सीय जांच और निगरानी जारी है। पौडेल शनिवार को GenZ प्रतिनिधिमंडल से चर्चा करने वाले थे, लेकिन अब यह बैठक सोमवार तक स्थगित कर दी गई है। पौडेल ने अस्पताल में भर्ती होने से एक दिन पहले प्रधानमंत्री और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मार्च 2026 के चुनावों की तैयारियों पर चर्चा की थी। सूडान में ड्रोन हमले में 60 से ज्यादा की मौत; शरणार्थी शिविर को निशाना बनाया सूडान के पश्चिमी हिस्से में अल-फशीर शहर के एक शरणार्थी शिविर पर ड्रोन हमला हुआ है। इस हमले में कम से कम 60 लोग मारे गए। इस इलाके में सूडानी सेना और पैरामिलिट्री फोर्स ‘रैपिड सपोर्ट फोर्स’ (RSF) के बीच तेज लड़ाई हो रही थी। इसी दौरान यह हमला हुआ। संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार कार्यालय के मुताबिक पिछले तीन दिनों में हुई लड़ाई में कई आम लोग मारे गए। ड्रोन और तोपखाने के हमले खासतौर पर अल-फशीर के अबु शौक और दराजा उल्ला इलाकों और विस्थापित लोगों के शिविरों पर हुए। ड्रोन ने क्षेत्र के आखिरी अस्पताल और पास की मस्जिद को भी निशाना बनाया। यहां आम लोग हमलों से बचने के लिए रह रहे थे। अल-फशीर में लगभग 2.6 लाख लोग फंसे हुए हैं। यह शहर 2023 में शुरू हुई भीषण गृहयुद्ध का मुख्य केंद्र बन गया है। RSF और सूडानी सेना आम नागरिकों के खिलाफ युद्ध अपराधों में शामिल होने का आरोप झेल रहे हैं। जयशंकर से मिले अमेरिका के नए राजदूत सर्जियो गोर; द्विपक्षीय संबंधों पर बातचीत की अमेरिका के नए नॉमिनेट राजदूत सर्जियो गोर ने शनिवार को नई दिल्ली में विदेश मंत्री जयशंकर से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका संबंधों और दुनिया में उनकी अहमियत पर बातचीत की। जयशंकर ने एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने गोर को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं भी दीं। सर्जियो गोर हाल ही में भारत पहुंचे हैं। इससे पहले विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने भी सर्जियो गोर से मुलाकात की थी।। अमेरिकी दूतावास के मुताबिक, वे जल्द ही भारत में अपने औपचारिक कार्यभार की प्रक्रिया पूरी करेंगे। गौरतलब है कि जयशंकर और सर्जियो गोर की यह दूसरी मुलाकात है। इससे पहले दोनों नेता 24 सितंबर को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) सत्र के दौरान मिले थे, जहां दोनों ने भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी को गहराई देने पर चर्चा की थी। सर्जियो गोर ने 12 सितंबर को अमेरिकी सीनेट में अपने कन्फर्मेशन हियरिंग के दौरान कहा था कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच गहरी दोस्ती दोनों देशों के संबंधों की सबसे बड़ी ताकत है। पाकिस्तान में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर आतंकी हमला, मुठभेड़ में 7 पुलिसकर्मी और 5 आतंकियों की मौत पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के डेरा इस्माइल खान में शुक्रवार रात एक पुलिस ट्रेनिंग स्कूल पर आतंकी हमला हुआ। इसमें 7 पुलिसकर्मी मारे गए और 13 घायल हो गए। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई में 5 आतंकियों को मार गिराया। पुलिस के अनुसार, आतंकियों ने पूरी तैयारी के साथ प्रशिक्षण केंद्र पर धावा बोला था। इसके बाद हुई गोलीबारी में पुलिस और सुरक्षा बलों ने हमलावरों को खदेड़ दिया। डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस हाफिज मुहम्मद अदनान ने पाकिस्तानी जियो न्यूज को बताया कि हमला रात 8:30 बजे शुरू हुआ। जिला मुख्यालय ट्रॉमा सेंटर के निदेशक ने बताया कि 13 घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि सेंटर में मौजूद 200 से अधिक पुलिसकर्मियों को सुरक्षित निकाल लिया है। सेंटर फॉर रिसर्च एंड सिक्योरिटी स्टडीज (CRSS) की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, 2025 की तीसरी तिमाही में पाकिस्तान में हिंसा में 46% की वृद्धि हुई है। देश में 329 हिंसक घटनाओं में 901 लोगों की मौत और 599 लोग घायल हुए। खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में 96% से अधिक हिंसक घटनाएं हुईं। पाकिस्तानी पंजाब में अल्पसंख्यक समुदाय पर फायरिंग; हमलावर ने नमाज के दौरान गोली चलाई, 6 घायल पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के चेनाब नगर (रब्वाह) में अल्पसंख्यक अहमदिया समुदाय के पूजा स्थल बैत-उल-महदी पर एक संदिग्ध व्यक्ति ने फायरिंग किया। यह घटना शुक्रवार की नमाज के दौरान हुई। पुलिस ने पुष्टि की कि इस हमले में अहमदिया समुदाय के 6 लोग घायल हुए हैं। इसका एक वीडियो फुटेज वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहा है कि हमलावर पिस्तौल लेकर मस्जिद के गेट की ओर बढ़ता है और वहां खड़े लोगों पर कई राउंड फायरिंग करता है। इससे मस्जिद में मौजूद लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे। कुछ ही देर बाद, एक गार्ड जवाबी कार्रवाई करता है (वीडियो क्लिप में दिखाई नहीं दे रहा) और हमलावर पर गोली चला देता है। हमलावर अपनी बंदूकें गिरा देता है, उन्हें उठाने की कोशिश करता है, लेकिन नाकाम होकर जमीन पर गिर जाता है। पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और जांच शुरू कर दी है। अभी यह पता नहीं चल सका कि हमलावर का किसी चरमपंथी संगठन से संबंध था या नहीं। किसी भी संगठन ने अभी तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन पहले भी तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (TLP) जैसे समूह अहमदिया समुदाय के पूजा स्थलों को निशाना बना चुके हैं। पाकिस्तान में अहमदिया समुदाय खुद को मुसलमान मानते हैं, इन्हें 1974 में गैर-मुस्लिम घोषित कर दिया गया था। बाद में बने कानूनों ने उन्हें मुस्लिम के रूप में पूजा करने या अपनी पहचान बताने पर रोक लगा दी। उनके मस्जिदों में मीनारें बनाने या कुरान की आयतें प्रदर्शित करने पर भी पाबंदी है। फ्रांस में मैक्रों ने फिर से लेकोर्नू प्रधानमंत्री बनाया, 4 दिन पहले इस्तीफा दिया था फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने शुक्रवार शाम सेबेस्टियन लेकोर्नू को फिर से प्रधानमंत्री बनाया। यह उनके इस्तीफे के चार दिन बाद हुआ। एलिसी पैलेस ने बताया कि लेकोर्नू को नई सरकार बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। दोबारा नियुक्ति के बाद लेकोर्नू ने सोशल मीडिया पर कहा कि जनता का गुस्सा और राजनीतिक संकट फ्रांस की छवि और फायदे के लिए नुकसानदेह है, इसलिए इसका समाधान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे साल के अंत तक फ्रांस का बजट तैयार करने के लिए पूरी कोशिश करेंगे। इसके पहले, लेकोर्नू ने मैक्रों द्वारा नियुक्त किए जाने के एक महीने से भी कम समय में सोमवार को इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कहा कि उनके पद पर बने रहने के लिए हालात अब अनुकूल नहीं हैं। अटलांटिक महासागर में 7.6 तीव्रता का भूकंप आया दक्षिण अटलांटिक महासागर में शुक्रवार को 7.6 तीव्रता का एक बड़ा भूकंप आया, जिसकी जानकारी यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने दी। इस भूकंप के बाद दक्षिण अमेरिका के पश्चिमी तट पर चिली में सुनामी की चेतावनी जारी की गई थी, लेकिन एक घंटे बाद अधिकारियों ने कहा कि खतरनाक लहरों की संभावना नहीं है। अमेरिका के अलास्का और हवाई में राष्ट्रीय सुनामी चेतावनी केंद्रों ने बताया कि हवाई, कनाडा और अमेरिका के पूर्वी और पश्चिमी तटों के लिए कोई सुनामी खतरा नहीं है। USGS के अनुसार, यह भूकंप शुक्रवार को शाम 4:29 बजे (पूर्वी समय) आया। भूकंप के बाद कई आफ्टरशॉक महसूस किए गए। अमेरिका के टेनेसी राज्य में विस्फोटक प्लांट में धमाका, 19 लोगों के मारे जाने की आशंका अमेरिका के टेनेसी राज्य में शुक्रवार सुबह एक विस्फोटक कारखाने में धमाका हुआ, जिसमें 19 लोग लापता हो गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इन लोगों की बचने की उम्मीद काफी कम है, क्योंकि धमाके ने कारखाने की एक पूरी इमारत को तबाह कर दिया। धमाका सुबह करीब 7:45 बजे हुआ और इसकी तीव्रता इतनी थी कि 24 किलोमीटर दूर तक लोग इसे महसूस कर सके। आसपास के इलाकों में घर हिल गए और चारों ओर धुएं का गुबार छा गया। कारखाने के 1300 एकड़ के परिसर में मलबा आधा मील तक फैल गया। लापता लोगों के परिवार कारखाने के गेट पर घंटों इंतजार करते रहे, लेकिन अभी तक उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। अधिकारियों ने बताया कि धमाके का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। छोटे-छोटे विस्फोटों की आशंका बनी हुई है, जिससे स्थिति और मुश्किल हो गई है। ट्रम्प का चीन पर 100% टैरिफ, 1 नवंबर से लागू: रेयर खनिज निर्यात पर कंट्रोल से नाराज, कहा- चीन दुनिया को बंधक बनाने की कोशिश में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन पर 100% टैरिफ लगाने की घोषणा की है। ट्रम्प ने शुक्रवार को कहा कि नया टैरिफ 1 नवंबर से लागू होगा। चीन से अमेरिका आने वाले सामानों पर पहले से 30% टैरिफ लग रहा है। ऐसे में चीन पर कुल 130% टैरिफ लगेगा। ट्रम्प ने 1 नवंबर से सभी अहम सॉफ्टवेयर के निर्यात पर भी कंट्रोल करने की बात कही है। दरअसल, चीन ने 9 अक्टूबर को दुर्लभ खनिज (रेयर अर्थ मटेरियल) पर निर्यात को और कड़ा कर दिया था, जिसके जवाब में ट्रम्प ने नए टैरिफ लगाने की बात कही है। इन नियमों के तहत, चीनी खनिजों या तकनीक का इस्तेमाल करने वाली विदेशी कंपनियों को लाइसेंस लेना होगा। चीन ने विदेशी सेना से जुड़ी कंपनियों को ऐसे लाइसेंस नहीं देने की भी बात कही। ट्रम्प ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, 'यह दुनिया के लगभग हर देश के लिए मुश्किल खड़ी करेगा।' पूरी खबर पढ़ें...
    Click here to Read more
    Prev Article
    पाकिस्तान में नमाज पढ़ रहे अहमदिया मुस्लिमों पर फायरिंग:6 घायल, जवाबी कार्रवाई में हमलावर भी मारा गया
    Next Article
    अमेरिका ने 8 भारतीयों समेत 50 कंपनियों पर प्रतिबंध लगाएं:इन पर ईरान से तेल और गैस के व्यापार में शामिल होने का आरोप

    Related International Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment