SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    वर्ल्ड अपडेट्स:ट्रम्प बोले- शिकागो के मेयर को जेल भेजो, ये इमिग्रेशन अधिकारियों की सुरक्षा में नाकाम

    2 weeks ago

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को शिकागो के मेयर ब्रैंडन जॉनसन और इलिनॉय के गवर्नर जेबी प्रित्जकर को जेल भेजने की मांग की। ये दोनों विपक्षी पार्टी डेमोक्रेट से जुड़े हैं। ट्रम्प ने इन दोनों पर इमिग्रेशन अधिकारियों (ICE) की सुरक्षा में नाकाम रहने का आरोप लगाया। ट्रम्प की यह बयान ऐसे समय पर आया है जब उनका प्रशासन लोकल और स्टेट अधिकारियों के विरोध के बावजूद, शिकागो में नेशनल गार्ड्स की तैनाती कर रहा है। ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि शिकागो के मेयर को ICE अधिकारियों की सुरक्षा में नाकाम रहने के लिए जेल में होना चाहिए और गवर्नर प्रित्जकर को भी। गवर्नर प्रित्जकर, मेयर जॉनसन और अन्य डेमोक्रेटिक नेताओं ने शिकागो में नेशनल गार्ड्स की तैनाती पर आपत्ति जताई है। ट्रम्प ने रविवार को इलिनॉय राज्य के शिकागो में बढ़ते अपराध और प्रदर्शनों को देखते हुए 300 नेशनल गार्ड्स तैनात किए थे। इसके बाद इन गार्ड्स और प्रदर्शनकारियों में झड़प हो गई। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता अबिगेल जैक्सन ने कहा- ट्रम्प शहरों में गड़बड़ी को रोकना चाहते हैं। ये सैनिक हमारे अधिकारियों और सामान की रक्षा करेंगे। अब तक 1000 से ज्यादा प्रदर्शनकारी गिरफ्तार किए गए हैं। यह कार्रवाई होमलैंड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट (DHS) के ऑपरेशन मिडवे ब्लिट्ज के तहत की जा रही है। इसे सितंबर 2025 में शुरू किया गया था। इसके तहत अपराधियों और अवैध अप्रवासियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ीं ये खबरें भी पढ़ें... पाकिस्तान ने जाफर एक्सप्रेस पर हुए हमलों के लिए भारत को जिम्मेदार बताया पाकिस्तान के रेलवे मंत्री हनीफ अब्बासी ने मंगलवार को सिंध प्रांत में रेलवे ट्रैक पर हुए विस्फोट के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया। इस दौरान उन्होंने कहा कि चार दिनों के संघर्ष में भारत अपनी हार को पचा नहीं पाया और अब पाकिस्तान के इन्फ्रास्ट्रक्चर को निशाना बनाने के लिए हथियारों का इस्तेमाल कर रहा है। दरअसल पाकिस्तान के सिंध प्रांत में मंगलवार की सुबह एक धमाका हुआ था, जिससे रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया और इस वजह से जाफर एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी। यह ट्रेन पेशावर से क्वेटा की ओर जा रही थी। हालांकि हमले में कोई मौत नहीं हुई, लेकिन 7 यात्री घायल हो गए। डॉन अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, अब्बासी ने कहा जाफर एक्सप्रेस को बार-बार निशाना बनाने वाले आतंकवादी दरअसल भारत के छिपे हुए सैनिक हैं, जो भारत को मिली हार पचाने और सहने को तैयार नहीं है। इसके साथ ही कहा कि ऐसे हमलों से रेलवे सेवाएं बंद नहीं होंगी, ट्रेनें चलती रहेंगी। सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने घटना की निंदा की है और पुलिस प्रमुख से पूरी जांच रिपोर्ट की मांग की है। म्यांमार सेना ने पैराग्लाइडर से निहत्थे प्रदर्शनकारियों पर बम गिराए, 40 की मौत म्यांमार की सैन्य सरकार ने सोमवार को शांतिपूर्ण प्रदर्शन भी कर रहे 100-200 लोगों पर मोटर पैराग्लाइडर (पैरामोटर) से 2 बम गिराए गए। इस हमले में 40 लोग मारे गए, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं। जबकि 80 से ज्यादा लोग घायल हो गए। कई शव इतने खराब हो गए कि उनकी पहचान करना मुश्किल है। ये लोग दिसंबर में होने वाले चुनाव और जेल में बंद नेता आंग सान सू की की रिहाई की मांग कर रहे थे। आंग सान सू की निर्वासित लोकतांत्रिक सरकार (NUG) ने कहा कि ना ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन को रोकने के लिए यह हमला किया। वहीं, लोकल पीपुल्स डिफेंस फोर्स (PDF) ने बताया कि उन्हें हवाई हमले की आशंका थी, लेकिन पैरामोटर जल्दी आ गया, जिससे लोग भाग नहीं सके। एमनेस्टी इंटरनेशनल ने इस हमले को "बेहद डरावना" बताया और दुनिया के देशों से अपनी कहा कि वे म्यांमार के नागरिकों की सुरक्षा के लिए आगे आएं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, म्यांमार की सेना के पास विमान और हेलिकॉप्टर कम हैं, इसलिए वे अब पैरामोटर से बम गिरा रहे हैं। ट्रम्प से टकराने वाली जज के घर में आग, पति-बेटा झुलसा अमेरिका के साउथ कैरोलाइना की जज डायने गुडस्टीन के घर में लगी भीषण आग का रहस्य गहराता जा रहा है। इस आग में 69 वर्षीय जज गुडस्टीन के पति और पूर्व डेमोक्रेट सीनेटर आर्नोल्ड गुडस्टीन व बेटे को गंभीर चोटें आईं। उस खुद जज डायने वक्त घर के बाहर अपने कुत्तों को टहला रही थीं। यह वही जज हैं जिन्हें हाल ही में ट्रम्प प्रशासन के खिलाफ फैसले के बाद लगातार मौत की धमकियां मिल रही थीं। साउथ कैरोलाइना प्रांत के मुख्य न्यायाधीश जॉन किट्रेड्ज ने आग को ‘विस्फोट से शुरू हुई’ बताया। वहीं, राज्य की जांच एजेंसी एसएलईडी के प्रमुख मार्क कील ने कहा है कि ‘अभी कोई सबूत नहीं मिला कि आग जानबूझकर लगाई गई थी।’ जज गुडस्टीन ने 2 सितंबर 2025 को एक महत्वपूर्ण आदेश जारी कर साउथ कैरोलाइना इलेक्शन कमीशन को ट्रम्प प्रशासन के न्याय विभाग को वोटर डेटा सौंपने से रोक दिया था। ट्रम्प प्रशासन का दावा था कि यह कदम “गैर-नागरिक मतदाता पंजीकरण’ रोकने के लिए है। गुडस्टीन ने सुनवाई में कहा था कि “फेडरल सरकार राज्य की संप्रभुता में दखल नहीं दे सकती।’ कैलिफोर्निया ने दिवाली को स्टेट हॉलिडे घोषित किया, लोग बोले- काम की चिंता किए बिना दीये जला सकेंगे कैलिफोर्निया ने दिवाली को अपने आधिकारिक राज्य अवकाशों की सूची में शामिल कर लिया है। गवर्नर गैविन न्यूजम ने असेंबली बिल 268 पर हस्ताक्षर कर इसे कानून बना दिया। अब राज्य के सरकारी कर्मचारी, पब्लिक स्कूल और कम्युनिटी कॉलेज दिवाली के दिन छुट्टी मना सकेंगे। इस बिल को असेंबली मेंबर आशी कालरा ने पेश किया था, जो कैलिफोर्निया विधानसभा में चुने जाने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी हैं। इस कानून का समर्थन असेंबली मेंबर दर्शना पटेल ने भी किया। बिल को दोनों पार्टियों से व्यापक समर्थन मिला। अब राज्य के कर्मचारी दिवाली पर पेड हॉलिडे लेकर त्योहार मना सकेंगे। बिल पास होने और 6 अक्टूबर को गवर्नर के हस्ताक्षर के बाद पूरे कैलिफोर्निया में भारतीय-अमेरिकी समुदायों ने जश्न मनाया। ‘कोएलिशन ऑफ हिंदूज ऑफ नॉर्थ अमेरिका’ जैसी संस्थाओं ने इसे लंबे समय से प्रतीक्षित कदम बताया। सिलिकॉन वैली के उद्यमी और राष्ट्रपति बाइडन के पूर्व सलाहकार अजय भुटोरिया ने कहा- अब परिवार बिना काम या डेडलाइन की चिंता किए दीये जला सकेंगे, रंगोली बना सकेंगे और त्योहार मना सकेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यह फैसला केवल एक त्योहार की मान्यता नहीं है, बल्कि भारतीय समुदाय की उस सांस्कृतिक और सामाजिक विरासत का सम्मान है, जिसने कैलिफोर्निया की पहचान को और समृद्ध किया है। कैलिफोर्निया अब वेस्ट कोस्ट का पहला राज्य बन गया है जिसने दिवाली को आधिकारिक छुट्टी घोषित किया है। इससे पहले पेंसिल्वेनिया और कनेक्टिकट जैसे राज्यों ने भी ऐसा कदम उठाया था। ब्रिटिश PM 100 लोगों के डेलिगेशन के साथ भारत पहुंचे: मुंबई में मोदी से मिलेंगे स्टार्मर; दोनों ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में शामिल होंगे ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर 2 दिन के दौरे पर आज सुबह मुंबई पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद यह यह उनका पहला भारत दौरा है। उनके साथ व्यापार, संस्कृति और दूसरे क्षेत्रों के 100 से अधिक लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल भी आया है। इस यात्रा का मकसद भारत और ब्रिटेन के बीच रिश्तों को और मजबूत करना है। पीएम मोदी स्टार्मर से 9 अक्टूबर को मुंबई में मुलाकात करेंगे और 'विजन 2030' के तहत साझेदारी के डेवलपमेंट पर चर्चा करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी में इसी साल अगस्त में ब्रिटेन दौरे पर गए थे। वहां उन्होंने स्टार्मर के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर हस्ताक्षर किए। पूरी खबर पढ़ें... कनाडा PM बोले-ट्रम्प भारत-पाकिस्तान समेत कई देशों में शांति लाए: वे परिवर्तनकारी और खास राष्ट्रपति; दुनियाभर में जंग रुकवाने का क्रेडिट दिया कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की तारीफ करते हुए उन्हें भारत और पाकिस्तान समेत कई देशों के बीच शांति स्थापित करने का क्रेडिट दिया। व्हाइट हाउस में हुई बातचीत के दौरान कार्नी ने कहा, 'आप एक परिवर्तनकारी और खास राष्ट्रपति हैं। आपने अर्थव्यवस्था में बदलाव किया, नाटो देशों से रक्षा खर्च बढ़वाया और भारत-पाकिस्तान से लेकर अजरबैजान-आर्मेनिया तक शांति बहाल की।' कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी इस साल दूसरी बार अमेरिका दौरे पर पहुंचे हैं। पीएम कार्नी के साथ कनाडा के व्यापार मंत्री डोमिनिक ले ब्लैंक, विदेश मंत्री अनीता आनंद और उद्योग मंत्री मेलानी जोली भी अमेरिका पहुंची हैं। पूरी खबर पढ़ें... तालिबान के समर्थन में भारत-पाकिस्तान साथ आए:ट्रम्प के बगराम एयरबेस मांगने का विरोध किया, कहा- अफगानिस्तान में मिलिट्री बेस बनाना गलत भारत ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की उस योजना का विरोध किया है, जिसमें उन्होंने अफगानिस्तान से बगराम एयरबेस वापस लेने की बात कही थी। इस मुद्दे पर तालिबान, पाकिस्तान, चीन और रूस ने भारत का सपोर्ट किया है। यह बयान मंगलवार को मॉस्को में हुई 'मॉस्को फॉर्मेट कंसल्टेशंस' की बैठक के बाद आया, जिसमें भारत, अफगानिस्तान, ईरान, कजाकिस्तान, चीन, किर्गिस्तान, पाकिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान के प्रतिनिधि शामिल थे। मॉस्को फॉर्मेट के बयान में कहा गया- किसी भी देश को अफगानिस्तान या उसके पड़ोसी देशों में अपनी सैन्य सुविधाएं बनाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए, क्योंकि यह क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए ठीक नहीं है। हालांकि बयान में बगराम का नाम नहीं लिया गया, लेकिन यह ट्रम्प की योजना के खिलाफ साफ संदेश था। भारत की तरफ से विदेश मंत्रालय में अफगानिस्तान और पाकिस्तान मामलों के डिप्टी सेक्रेटरी जेपी सिंह इस बैठक शामिल हुए थे। पूरी खबर पढ़ें... PAK रक्षामंत्री बोले-हमारे मिलिट्री एक्शन से मोदी की लोकप्रियता घटी:बिहार में चुनाव के कारण भारत भड़काऊ कार्रवाई कर रहा पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि बिहार चुनाव की वजह से भारत भड़काऊ कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने यह बयान पाकिस्तानी न्यूज चैनल समा टीवी पर बुधवार को दिया। ख्वाजा आसिफ ने कहा कि मई में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की सैन्य कार्रवाई से मोदी की लोकप्रियता घटी है। मोदी के समर्थक भी अब उनकी आलोचना कर रहे हैं। आसिफ ने संघर्ष के दौरान 6 भारतीय फाइटर जेट मार गिराने का दावा किया। आसिफ ने दावा किया कि पहले जो देश भारत-पाकिस्तान संघर्ष के दौरान न्यूट्रल रहते थे, वे अब हमारे खेमे में शामिल हो गए हैं और जो भारत का समर्थन कर रहे थे, वे अब चुप हैं। यह बात भारत को सालों तक परेशान करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि भारत सिर्फ औरंगजेब के समय ही एकजुट था। इतिहास बताता है कि औरंगजेब की हुकूमत के अलावा भारत कभी पूरी तरह एकजुट नहीं रहा। पाकिस्तान अल्लाह के नाम पर बना है। हम घर में आपस में लड़ते हैं, लेकिन भारत से लड़ाई होने पर एक हो जाते हैं। पूरी खबर पढ़ें... केमिस्ट्री का नोबेल जापान, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों को:एटम के नए डिजाइन बनाए; प्रदूषण हटाने, रेगिस्तानी हवा से पानी निकालने में इस्तेमाल इस साल केमिस्ट्री का नोबेल पुरस्कार सुसुमु कितागावा (जापान), रिचर्ड रॉबसन (ऑस्ट्रेलिया) और उमर एम. याघी (अमेरिका) को मिला है। स्वीडन की रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज ने बुधवार को इसका ऐलान किया। इन्होंने ऐसे एटम बनाए हैं जिनमें बड़े-बड़े खाली हिस्से होते हैं, जिनसे गैस और अन्य रासायनिक पदार्थ आसानी से गुजर सकते हैं। इन संरचनाओं को मेटल ऑर्गेनिक फ्रेमवर्क्स (MOF) कहते हैं। इसमें ऐसे क्रिस्टल बनते हैं, जिनमें बड़े खाली हिस्से होते हैं। ये खास तरह से डिजाइन किए जा सकते हैं ताकि वे किसी खास चीज को कैप्चर कर सकें या स्टोर कर सकें। इनका इस्तेमाल रेगिस्तानी हवा से पानी इकट्ठा करने, प्रदूषण हटाने, कार्बन डाइऑक्साइड को साफ करने, जहरीली गैसों को स्टोर करने या रासायनिक क्रियाएं तेज करने में किया जा सकता है। पूरी खबर पढ़ें... पाकिस्तानी तालिबान के हमले में 11 PAK सैनिकों की मौत:मुठभेड़ में 19 लड़ाके भी मारे गए; भारत पर हमलावरों की मदद का आरोप तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ( TTP) के हमले में मंगलवार रात को 11 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई। इसमें 2 अधिकारी और 9 सैनिक शामिल हैं। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, अफगानिस्तान सीमा के पास पाकिस्तानी सेना TTP के खिलाफ ऑपरेशन चला रही थी। इस दौरान दोनों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें TTP के 19 लड़ाके भी मारे गए हैं। पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन (ISPR) ने आरोप लगाया कि हमलावरों को भारत का समर्थन मिल रहा है। सेना ने दावा किया कि वह इन्हें खत्म करने में जुटी है। पिछले कुछ महीनों से TTP ने पाकिस्तान में सुरक्षा बलों पर हमले तेज कर दिए हैं। पूरी खबर पढ़ें... ----------------------------------------- 7 अक्टूबर के वर्ल्ड अपडेट्स यहां पढ़ें...
    Click here to Read more
    Prev Article
    पाकिस्तानी तालिबान के हमले में 11 PAK सैनिकों की मौत:मुठभेड़ में 19 लड़ाके भी मारे गए; भारत पर हमलावरों की मदद का आरोप
    Next Article
    इक्वाडोर के राष्ट्रपति पर जानलेवा हमला:500 लोगों ने काफिले को घेरा, पत्थर फेंके, गोलियां चलाई; 5 गिरफ्तार

    Related International Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment