SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    विशाखापट्टनम स्टेडियम में मिताली राज के नाम पर स्टैंड:गेट का नाम रवि कल्पना रखा जाएगा, 12 अक्टूबर को उद्घाटन

    2 weeks ago

    विशाखापट्नम स्टेडियम में पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज के नाम पर स्टैंड होगा। वहीं विकेटकीपर रवि कल्पना के नाम पर गेट का नाम रखा जाएगा। इनका उद्घाटन विमेंस वर्ल्ड कप में 12 अक्टूबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच से पहले किया जाएगा। आंध्रप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (ACA) ने एक बयान में कहा, महिलाओं के क्रिकेट में योगदान का सम्मान करने के तहत, ACA स्टैंड का नाम मिताली राज के नाम पर और एक गेट का नाम रवि कल्पना के नाम पर रखा जाएगा। मिताली और कल्पना ने कई प्लेयर्स को इंस्पायर किया ACA ने कहा, मिताली राज और रवि कल्पना ने भारत में महिला क्रिकेट को एक नई पहचान दी। दोनों ने अगली पीढ़ी को बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित किया है। मिताली भारतीय टीम की पूर्व कप्तान हैं और महिला क्रिकेट के इतिहास में सबसे महान बल्लेबाजों में से एक हैं। कल्पना, आंध्र प्रदेश में जन्मीं विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं, जिनका राज्य स्तर से भारतीय टीम तक का सफर रहा। मिताली के नाम सबसे ज्यादा वनडे रन मिताली राज के नाम महिला वनडे में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 232 वनडे में 50.68 की औसत से 7 शतकों के साथ 7805 रन बनाए। 89 टी-20 इंटरनेशनल में, उन्होंने 17 अर्धशतकों के साथ 37.52 की औसत से 2364 रन बनाए। वहीं, 12 टेस्ट मैचों में, उन्होंने 43.68 की औसत से 699 रन बनाए, जिसमें 214 का उनका बेस्ट स्कोर रहा। उन्होंने 23 साल के करियर के बाद 2022 में खेल के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। कल्पना ने भारत के 7 वनडे खेले रवि कल्पना ने 2015 से 2016 के बीच सात वनडे मैच खेले। उनका भारतीय टीम तक पहुंचना इस क्षेत्र के कई क्रिकेटरों, जैसे अरुंधति रेड्डी, एस मेघना और एन श्री चरानी के लिए प्रेरणा स्रोत रहा है। ------------------- क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें... संजू सैमसन का नंबर कब आएगा 2015 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने वाले संजू सैमसन 2023 तक महज 24 टी-20 मैच ही खेल सके थे। आखिरकार 2024 वर्ल्ड कप के बाद उनकी भारतीय टी-20 टीम में जगह पक्की हुई। उन्होंने फिर ओपनिंग करते हुए 5 महीनों में 3 शतक लगा दिए। लगा कि अब संजू भारत के लॉन्ग टर्म ओपनर होंगे, लेकिन एशिया कप में उन्हें अपनी जगह शुभमन गिल के लिए खाली करनी पड़ गई। पढ़ें पूरी खबर...
    Click here to Read more
    Prev Article
    रणजी सीजन से पहले पृथ्वी शॉ की सेंचुरी:मुंबई के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में 181 रन बनाए; अर्शिन ​​​​​​के साथ 305 रन जोड़े
    Next Article
    विमेंस वनडे बैटर्स रैंकिंग में स्मृति मंधाना टॉप पर कायम:कप्तान हरमनप्रीत को 2 स्थान का नुकसान; बॉलर्स में दीप्ति छठे नंबर पर खिसकीं

    Related खेलकूद Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment