SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    विवेक बिंद्रा ने 'आइडिया टू IPO प्रोग्राम' लॉन्च किया:इसका टारगेट SME-MSME को IPO लिस्टिंग तक पहुंचाना, एंटरप्रेन्योर्स के लिए भी मददगार

    2 weeks ago

    देश के जाने माने बिजनेस कोच और मोटिवेशनल स्पीकर, डॉ विवेक बिंद्रा ने अपनी कंपनी बड़ा बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड के जरिए एक पहल शुरू की है। यह पहल है आइडिया टू IPO प्रोग्राम, जो भारत का पहला ऐसा फ्लैगशिप प्रोग्राम है जिसका लक्ष्य SMEs और MSMEs को IPO लिस्टिंग तक ले जाने के लिए तैयार करना है। आइडिया टू IPO प्रोग्राम एंटरप्रेन्योर की IPO तक पहुंचने की जर्नी को आसान बनाएगा। जिसके लिए उन्हें हर कदम पर गाइड किया जाएगा। इसमें कॉर्पोरेट गवर्नेंस, कंप्लायंस, फंड रेजिंग, इन्वेस्टर्स को ढूंढने और ब्रांडिंग जैसे सभी जरूरी चीजों में आने वाली दिक्कतों को आसान बनाने के लिए तरीके बताए जाएंगे। डॉ विवेक बिंद्रा का मानना है कि आइडिया टू IPO प्रोग्राम देशभर के MSMEs के लिए खासकर टियर-2 और टियर-3 शहरों के एंटरप्रेन्योर्स को सक्षम बनाने के लिए मददगार साबित होगा। इसके जरिए एंटरप्रेन्योर्स सिर्फ अपने शहर तक सीमित नहीं रहेंगे बल्कि अपने बिजनेस को देश और दुनिया तक ले जाने के लिए सशक्त भी बनेंगे। MSMEs के लिए IPO क्यों है गेमचेंजर? जिस बिजनेस की रीजनल प्रेजेंस मजबूत है उनके लिए SME IPO ना सिर्फ ब्रांडिंग के नए मौके देता है। इसके अलावा उनकी लोन लेने की लिमिट और सरकारी योजनाओं तक पहुंचने की पॉसिबिलिटीज को भी बढ़ा देता है। यही कारण है कि आइडिया टू IPO प्रोग्राम को बिजनेस ट्रांसफॉर्मेशन के लिए एक मजबूत बिजनेस प्रोग्राम माना जा रहा है। डॉ बिंद्रा को सुप्रीम कोर्ट से क्लीन चिट डॉ विवेक बिंद्रा पिछले काफी समय से चर्चाओं में बने हुए थे, उनपर कई तरह के आरोप लगाए गए थे लेकिन हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने डॉ विवेक बिंद्रा को सभी आरोपों से बरी कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले ने उन एंटरप्रेन्योर्स में उनके प्रति भरोसे को और भी मजबूत किया है जो डॉ विवेक बिंद्रा के इस आइडिया टू IPO प्रोग्राम से जुड़ना चाहते हैं। इतना ही नहीं डॉ बिंद्रा की निजी जिंदगी को लेकर भी कुछ चर्चाएं चल रही थीं। सोशल मीडिया पर उनकी पत्नी यानिका क्वात्रा के साथ उनके रिश्ते खराब होने को लेकर अफवाहें उड़ी थीं। हालांकि, बाद में यानिका क्वात्रा ने खुद सबके सामने आकर इन अफवाहों को पूरी तरह गलत बताया। जिसके बाद डॉ बिंद्रा अपनी पत्नी यानिका के साथ कई धार्मिक स्थलों पर भी नजर आए। बड़ा बिजनेस: एक छत के नीचे सभी बिजनेस प्रॉब्लम का समाधान डॉ विवेक बिंद्रा की कंपनी बड़ा बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड पिछले काफी समय से एंटरप्रेन्योर्स को सशक्त बनाने का काम करता रहा है। बड़ा बिजनेस इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट, मैन्युफैक्चरिंग, रियल एस्टेट, इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, कॉर्पोरेट फाइनेंस, एडुटेक, मीडिया, फार्मास्यूटिकल, रिटेल, आईटी और नवीकरणीय ऊर्जा (रिन्यूएबल्स) जैसे बहुत से बिजनेसेज को आगे बढ़ने के लिए गाइड करता रहा है। बड़ा बिजनेस सालों से बिजनेस स्केल करने और उनके आगे बढ़ाने के लिए वन-स्टॉप प्लेटफॉर्म है। भारतीय SMEs को मिलेंगे नए मौके आइडिया टू IPO प्रोग्राम के लॉन्च पर डॉ विवेक बिंद्रा ने कहा, “भारत के SMEs हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। आइडिया टू IPO प्रोग्राम के जरिए हम उन्हें केवल फंड जुटाने का रास्ता नहीं दिखा रहे, बल्कि उन्हें बेहतर कॉर्पोरेट गवर्नेंस, बाजार में विश्वसनीयता और देश दुनिया में चल रहे कंपीटिशन से लड़ने की स्ट्रेटजी भी दे रहे हैं। हमारा सपना है कि IPO हर भारतीय एंटरप्रेन्योर के लिए सपने तक सीमित ना रहे, वो सपना सच में बदल सके। सुप्रीम कोर्ट से क्लीन चिट मिलने के बाद डॉ विवेक बिंद्रा पहले ही एक बड़ी जीत हासिल कर चुके हैं। इसके बाद अब अपने इस आइडिया टू IPO प्रोग्राम के जरिए वो भारतीय एंटरप्रेन्योरशिप का चेहरा बदलने के लिए तैयार हैं। उम्मीद की जा रही है डॉ बिंद्रा का ये प्रोग्राम SMEs के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा।
    Click here to Read more
    Prev Article
    एअर इंडिया के बोइंग-787 ग्राउंड करने की मांग:फेडरेशन ऑफ इंडियन पायलट्स ने DGCA से ऑडिट को कहा; अहमदाबाद हादसा बोइंग-787 ड्रीमलाइनर से ही हुआ
    Next Article
    सोना ₹1,104 सस्ता हुआ, ₹1.21 लाख/10 ग्राम पर आया:चांदी ₹1.64 लाख के ऑलटाइम हाई पर, इस साल ₹78,483 महंगी हुई

    Related Business Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment